अपने फ़ोन से Gmail Account कैसे बनाते हैं ये आज हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे तो दोस्तों सवागत है आपका मेरे इस पोस्ट में तो दोस्तों जब भी आप एक नया फ़ोन खरीदते हैं तो उसे चालू करने के लिए सबसे पहले उसमे एक Gmail डालना पड़ता है तभी जाकर आपका Android Smartphone चालू हो पता है,
अब अगर आपके पास पहले से कोई Gmail नहीं है तो आपको ये जरूर सीखना चाहिए की एक नया Gmail कैसे बनाते हैं, तो यह ब्लॉग उसी के बारे में है की आप अपने कोई भी Android Smartphone से फ्री में Gmail कैसे बना सकते हैं और उसे अपने पर्सनल Gmail के रूप में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं
अब अगर आपने नया फ़ोन ख़रीदा है और वह एंड्राइड प्लेटफ़ॉर्म पर चलता है तो आप उसमे आसानी से अपना नया जीमेल बना सकते हैं उसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के जीमेल को ओपन कर लेना है और उसके बाद वहां पर आपको गूगल को सलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपकोअपने फ़ोन का Screenlock डालने को कहा जायेगा जिसे डालने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा
अब अगर आपके पास पुराना जीमेल या पहले से कोई जीमेल है आप उसे आपको यहाँ पर डालना है और नया Gmail बनाने के लिए आपको Create Account पर क्लिक करना होगा, उसके बाद वहां पर आपको दो आप्शन देखने को मिलेगा For Myself और दुसर To manage my business
अब अगर आप अपने पर्सनल यूज़ के लिए नया जीमेल बनाना चाहते हैं तो For Myself पर क्लिक करना है और अगर आप अपने Business के लिए कोई नया जीमेल बनाना चाहते हैं तो To manage my business पर क्लिक करना है, वैसे दोनों को बनाने का प्रक्रिया एक जैसा ही है
सिर्फ बिसिनेस के लिए आपको कुछ जायदा जानकारी आपसे मनही जाएगी जैसे PAN number और GST number और अतिरिक्त कई जानकारियां अपने business से सम्बंधित देनी पड़ सकती है, तो हम आज आपको पर्सनल जीमेल बनाना सिखायेंगे तो आपको उपर वाले आप्शन पर क्लिक कर के आगे बढ़ जाना है
इसके बाद आपको अपना पूरा नाम के तौर पर अपना फर्स्ट नाम और Surname डाल लेना है उसके बाद Next के उपर क्लिक कर देना है , उसके बाद आपसे आपका Date of birth (जन्म तारीख ) और Gender पूछा जायेगा जिसे आपको कुछ इस तरह से डालने के बाद अपना जेंडर सलेक्ट कर लेना है (अगर आप पुरुष है तो Male और महिला हैं तो Female को चुन लेना है ) इसके बाद फिर से Next के उपर क्लिक करदेना है जिसे बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा
जिसमे आपको आपका नया Gmail आईडी को चुनने को कहा जायेगा जो आपका यूनिक रहेगा यहाँ पर आप अपने मनपसंद का Gmail आईडी नहीं चुन सकते हैं यहाँ पर आपको ध्यान देना है कि कहीं आपके नाम से पहले से कोई Gmail आईडी बना हुआ तो नहीं है अगर आपके नाम से पहले से कोई Gmail आईडी बना हुआ होगा तो आपको गूगल आपने तरफ से आपको कुछ Gmail आईडी आपके दर्शायेगा जिस नाम से कोई भी Gmail आईडी नहीं बनी होगी, तो आप चाहे तो उसमे से किसी एक को चुन सकते है या खुद से कोई एक यूनिक नाम दे सकते हैं, अपने नाम के साथ कुछ अंकों को जोड़ कर कोई यूनिक आईडी बना सकते हैं, या फिर अपने मोबाइल number का इस्तेमाल कर सकते हैं !
उसके बाद आपको Next के उपर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जहाँ पर आपको अपने जीमेल की सुरक्षा के लिए एक अच्छा सा नया पासवर्ड बना लेना है, ध्यान रहे उसमे आपको एक मजबूत पासवर्ड को चुनना है ताकि आप जायदा सेफ रह सके और आपका डाटा कोई चोरी न कर पाए उसके लिए आप चाहे तो कोई करैक्टर और number से साथ साथ अंग्रेजी बड़े और छोटे अक्षरों का एक साथ प्रयोग कर सकते हैं, अब यहाँ पर गूगल का एक लम्बा चौड़ा Terms और Conditions का पेज ओपन हो जायेगा जिसको आप चाहे तो पढ़ सकते हैं जिससे आपको अपने नए Gmail आईडी को इस्तेमाल करने में आसानी होगी
अब एक अच्छा सा पासवर्ड बनाने के बाद फिर से Next के उपर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको अपना फ़ोन number जोड़ने को कहा जायेगा जिसे आप चाहे तो बिना जोड़े भी फिलहाल आगे बढ़ सकते हैं लेकिन जोड़ लेने से बेहतर होगा तो यहाँ पर आपको अपना फ़ोन number डाल लेना है और फिर Next पर क्लिक कर लेना है
अब आपका Gmail आईडी तैयार है बस अब एक आखरी आपका Gmail आईडी गूगल Review करेगा फिर आप अपने जीमेल आईडी का इस्तेमाल हर जगह कर सकते हैं तो चलिए Next पर क्लिक कर के आगे बढ़ते हैं
अब यहाँ पर आपको गूगल का एक लम्बा चौड़ा Terms और Conditions का पेज खुल जायेगा जिसको आप चाहे तो पढ़ सकते हैं जिससे आपको अपने नए Gmail आईडी को इस्तेमाल करने में आसानी होगी
इसके बाद आपको सबसे निचे आना है और next पर क्लिक करना है और आपका Gmail आईडी बनकर तैयार हो चूका है अब कुछ ही देर में आपका जीमेल आईडी आपके फ़ोन में दिखाई देने लगेगी।
तो हमने इस Article के मध्यम से सीखा एक नया Gmail बनाना, अब अगर आपको इसका पासवर्ड को बदलने सीखना है तो इस पोस्ट पर जाकर देख सकते हैं।
★ Gmail का Password कैसे Reset करें ?
अब अगर आपको जानना है की आप अपने Gmail आईडी का इस्तेमाल कैसे और कहाँ कहाँ कर सकते हैं तो यहाँ पर क्लिक कर के सिख सकते हैं।
★ Gmail ID का इस्तेमाल कैसे करें ?
तो दोस्तों आशा करता हूँ आपलोगों को मेरा यह आर्टिकल पसंद आई होगी और आपलोगों के काम आई होगी। अब अगर आपको कोई परेशानी है तो आप निचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवालों के जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे ,