आपको ये आंकड़ा चौंका देगा की जब विश्व में Lockdown लगा था उसके बाद विश्व में Smartphone उपयोगकर्ताओ की संख्या लगभग 1.8 % बढ़ गयी उस समय विश्व की कुल जनसँख्या लगभग चार खरब तीन सौ इकसठ अरब पांच सौ नब्बे लाख छह सौ अस्सी हजार थी, अब आप अंदाजा लगा सकते हो की कितने लोगों ने उस समय मोबाइल इस्तेमाल करना शुरू किया होगा, उसमे से लगभग 30 करोड़ लोगों ने Zoom App को इस्तेमाल करना शुरू किया था, इसलिए अगर आप अभी तक ज़ूम App के बारे में नहीं जानते हैं, तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है क्योंकि आज आप इस पोस्ट में जानेंगे Zoom App क्या है और यह कैसे काम करत है साथ में जानेंगे की हम Zoom App को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, तो सबसे पहले हमलोग जानेंगे -
Table of Content
1. Zoom App क्या है ?
2. Zoom App को PlayStore से कैसे डाउनलोड करें ?
3. Zoom App में अकाउंट कैसे बनाये ?
4. Zoom App में मीटिंग कैसे ज्वाइन करें ?
5. Zoom App में मीटिंग कैसे होस्ट करें ?
6. Zoom App हमारे लिए कितना सुरक्षित है ?
7. Zoom App के क्या क्या फीचर है ?
8. Zoom App कैसे इस्तेमाल करें ?
9. Zoom App को अपने कंप्यूटर में कैसे Download करें ?
Zoom App क्या है ?
जैसा की मैंने आपको बताया की Zoom App एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन ग्रुप विडियो कालिंग कर सकते हैं, जिसमे आप एक साथ 100 लोगों के साथ विडियो कॉल और मीटिंग कर सकते हैं, इसे Zoom Cloud Meeting App के नाम से भी जाना जाता है अधिकतर लोग Zoom Cloud App को (Virtual Meeting) करने के लिए अधिकतर इस्तेमाल करते है, साथ में इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी इको फ्रेंडली होने के कारन लोगों को इसे इस्तेमाल करने में आसानी होती है और अधिकतर लोग इसे इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योंकि इन्हें Zoom Cloud App इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती है,
Zoom Cloud App HD विडियो कॉल सपोर्ट करता है और इसमें ऑडियो चैट और स्क्रीन शेयर जैसी सुविधा भी उपलब्ध है साथ ही Zoom Cloud App से आप बिना साईन इन किये भी मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं जिस वजह से इसे लोग जायदा पसंद करते है और साथ में इतना सुविधा होने के बावजूद भी तह app PlayStore पर बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है, और Zoom Cloud App का इस्तेमाल आजकल प्रसिक्षण कक्ष, कार्यकारी कार्यालयों और कक्षाओं में किया जाता है, और इसका उपयोग विभिन्न निजी कंपनियों के द्वारा भी किया जाता है,
Zoom App को PlayStore से कैसे डाउनलोड करें ?
हमें किसी भी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उसे अपने फ़ोन या कंप्यूटर में डाउनलोड करना पड़ता है तब जाकर हम उसका इस्तेमाल कर पाते हैं, ठीक उसी तरह आपको Zoom App को सबसे पहले आपको अपने playstore से डाउनलोड करना है, उसके लिए सबसे पहले आपको गूगल के प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर आपको लिखना है Zoom App फिर आपके सामने कुछ तरह दिखने वाला एप्लीकेशन आय्र्गा जिसमे से आपको इस app को डाउनलोड करना है जिसमे लगभग 50 करोड़ downloads होंगे, आजकल बहुत सारे फर्जी आप्लिकतिओन भी आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिल सकता है, प्ले स्टोर पर Zoom Cloud App का Rating 4.2 है playstore से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले उसका Rating जरूर चेक कर लेना है,
Zoom App में अकाउंट कैसे बनाये ?
प्ले स्टोर से Zoom Cloud App को डाउनलोड करने के बाद बारी आता है उसमे अपना अकाउंट बनाने का वैसे बिना अकाउंट बनाये आप Zoom Cloud App से मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन अगर आप Zoom Cloud App में अकाउंट बनाकर मीटिंग ज्वाइन करते हो तो वो ज्यादा Better होगा , तो चलिए अब जान लेते हैं Zoom Cloud App अपने फ़ोन से अकाउंट कैसे बनायें -
Step 1. सबसे पहले आपको Zoom Cloud App पर जाना है, वहां पर आपको तीन आप्शन दिखेगा कुछ इस तरह से -
Step 2. इसके बाद आपको Sign up पर क्लिक करना है
Step 3. फिर आपसे आपका जन्म का वर्ष डालने को कहा जायेगा, जिसे डालने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है ,
Step 4.अब आपसे अपना जीमेल डालने को कहा जायेगा आप चाहे तो यहाँ पर अपने फेसबुक से भी आगे बढ़ सकते हैं,
Step 5. ईसके बाद आपको Launch Zoom का आप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है और आपके सामने Zoom Cloud App खुल के आ जायेगा,
अब सफलतापूर्वक Zoom Cloud App पर आपका अकाउंट बन गया है,
Zoom App में मीटिंग कैसे ज्वाइन करें ?
Zoom Cloud App में मीटिंग ज्वाइन करने के लिए आपको पास ज़ूम का मीटिंग आईडी होना आवश्यक है जिसकी मदद से आप किसी भी मीटिंग को ज्वाइन कर सकते हो, Meeting ID उसके पास होगा जिसने भी Zoom Cloud App पर Meeting को रखा हिया मतलब जो Meeting को Host करने वाले हैं,
Zoom App में मीटिंग कैसे होस्ट करें ? [Step by Step]
Zoom Cloud App पर कोई भी मीटिंग Host करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Zoom Cloud App पर जाना है और वहां पर आपको इस तरह से चार आप्शन दिखाई देगा जिसमे से आपको तीसरे वाले आप्शन [Schedule] पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एक मेनू खुल के आएगा जिसे आपको फिल करना है,
Name of Meeting -Zoom App हमारे लिए कितना सुरक्षित है ?
जब भी बात आता है फ्री की तो हमारे मन में एक वहम बैठ जाता है की इतना features होने के बाद भी ये एप्लीकेशन हमें फ्री में मिल जा रहा है कहीं इससे हमें कोई नुक्स्सन तो नहीं है और ऐसा हर भारतियों को लगता है की ये फ्री तो हो सकता है उसके बदले हमसे ये हमारा डाटा चोरी करेगा या इससे हमें कोई नुकसान होगा, लेकिन इस App में ऐसा कुछ भी नहीं है, यह App हमारे लिए सुरक्षित है इसलिए यह हमें आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाता है और आपको पता होगा की ऐसा कुछ होता तो गूगल इसे कब का प्ले स्टोर से हटा चूका होता, इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है यह app सेफ है, आप इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपको इसके बारे में कोई ऐसा चीज बताता है तो आप उसे गूगल में सर्च कर के देख सकते हैं हा कभी कभी ये अफवाह फ़ैल जाता है की इससे हमारा डाटा सेफ नहीं रहता है लेकिन ये एक मिथ है ऐसा कुछ भी नहीं है,
Zoom App के क्या क्या फीचर है ?
Zoom Cloud App में बहुत सारे ऐसे features है जो की शायद ही आपको दुसरे किसी मीटिंग app में देखने मिल सकता है तो चलिए जानते है इसके कुछ ख़ास Features के बारे में -
1. Security
इसमें आपको सिक्यूरिटी का आप्शन मिलता है जिसमे आप एक passcode लगा सकते हैं जिससे हर कोई आपके मीटिंग में ज्वाइन नहीं हो सकता है जिसे आप चाहे सिर्फ वही ज्वाइन हो मसकता है, और यह हमारे लिए सुरक्षा के लिए बहुत अछि बात है,
2. ScreenRecording.
इस सेटिंग से आप जो भी मीटिंग में बोलते हैं और उस कॉल में जो भी बातें होती है उसे आप आसानी से विडियो सहित रिकॉर्ड कर सकते है इसके लिए नाप्को अलग से किसी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ती है,
3.Screen Share
Screen Share के मदद से आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर के स्क्रीन को लाइव कास्ट कर सकते हो इससे आप किसी PPT को आसानी से present पर सकते हैं जो सभी मेम्बेर्स एक साथ देख पाएंगे.
4. White Board
यह एक ऐसा Function है जो आपको हर एप्लीकेशन में देखने को नहीं मिलता है इसका इस्तेमाल आप अपने फोन के स्क्रीन में एक White Board की तरह कर सकते हैं जिसे इनेबल कर के आप अपने स्क्रीन पर कुछ भी लिखकर अपने मेम्बेर्स को दिखा सकते है सबसे साथ साझा कर सकते हैं यह आपके फ़ोन और कंप्यूटर दोनों में काम करत है,
Zoom App कैसे इस्तेमाल करें ?
Zoom App का यूजर इंटरफ़ेस (User Interface) काफी अच्छा है जिसकी मदद से हर कोई इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है, इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको New Meeting पर क्लिक कर के एक मीटिंग को स्टार्ट कर लेना है उसके बाद आप जिसके साथ मीटिंग करना चाहते है उसको invite करना है आप किसी भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन से invite कर सकते हैं जिसमें उसके पास एक मीटिंग ज्वाइन करने का लिंक और मीटिंग ID और उसके साथ साथ मीटिंग को ज्वाइन करने से पहले लगने वाला Passcode भी शेयर हो जाता है,
[ अब मैंने पहले आपको बताया था की कैसे आप एक मीटिंग Schedule कर सकते हैं जो प्रक्रिया अधिकतर लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और अभी मैंने आपको बताया की कैसे आप इंस्टेंट मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं ]
Zoom App को अपने कंप्यूटर में कैसे Download करें ?
अधिकतर लोग जो Zoom App का इस्तेमाल करते हैं और मीटिंग को host करते हैं उनमे से अधिकतर लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो अब मैं आपको बता देता हूँ की Zoom Cloud App को अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको इस LINK पर क्लिक कर के Zoom App For PC को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लेना है, डाउनलोड करने के बाद आपको उसे अपने कंप्यूटर मैं Install कर लेना है,
अगर आप जानना चाहते हैं की कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेयर को कैसे इनस्टॉल करते है तो यहाँ पर क्लिक कर के सिख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें -
👉 अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें ?
👉WhatsApp Two-Step Verification क्या है ⁓ 2 मिनट में Enable करें
👉हमें Redmi का Smartphone क्यों लेना चाहिए ?