Amazon आज दुनिया कि सबसे बड़ी E-Commerce कंपनी बन चुकी है, जिसका इस्तेमाल लगभग दुनियाँ के हर देशों में होता है, Amazon 1994 में जेफ़ बेजोज द्वारा लॉन्च किया गया था, जब Amazon लॉन्च हुआ था तब जेफ बेजोज सिर्फ संगीत और विडिओ बेचा करते थे, फिर इन्होंने किताबों को शामिल किया और 2002 के बाद से विश्व स्तर मे अपना काम शुरू किया, लेकिन आज इसके माध्यम से आप शॉपिंग के साथ साथ मूवी देख सकते हो, पैसे भेज सकते हो, गाने सुन सकते हो, साथ ही इससे आप पैसे भी कमा सकते हो, और अगर आप Amazon का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Amazon Pay बैलन्स क्या होता है इसकी जानकारी होगी, तो वही हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप अपने Amazon Pay Balance को अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं ?
Amazon Pay Balance क्या होता है
जब भी हम Amazon कि कोई service लेते हैं जैसे शॉपिंग Recharge Bill Payment, या और भी कर सर्विस जिसमें हमें Cashback के तौर पर Amazon Pay Balance मिलता है जिसका इस्तेमाल हम केवल ऐमज़ान के Products को खरीदने के लिए ही कर पाते हैं, तो दोस्तों काभी काभी जब हमारा जायद रकम हो जाता है तो हम चाहते हैं कि इसे बाहर निकाले और इसका इस्तेमाल करें लेकिन ये संभव नहीं हो पता है, यह पैसे ऑफर मे cashback या रिवार्ड के माध्यम से या फिर ऐमज़ान से शॉपिंग किया गया प्रोडक्ट को रिटर्न करने पर जो हमें Amazon Pay Balance मिलता है वो हमारे Amazon ऐप मे ही रहता है, यह एक तरह का Balance ही होता है,
इन्हे भी पढें - Block हुआ PayTm अकाउंट फिर से कैसे चालू करायें 2023 ?
Amazon Pay Balance का इस्तेमाल कैसे करें ?
जब भी आप Amazon से कोई सर्विस लेते हो तो उस समय आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन आप इसे किसी को भेज नहीं सकते हैं, और इसे आप सिर्फ ऐमज़ान में खर्च कर सकते हैं,
Amazon Pay Balance इस्तेमाल करने के कई तरीके है जैसे -
- Mobile Recharge
- Shopping
- Bill Payment
- Gift Card
Amazon Pay Balance को अकाउंट में कैसे ट्रैन्स्फर करें ?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Amazon pay में जाकर KYC (Know Your Customer) के प्रक्रिया को पूरा कर लेना है, तभी आप अपने Amazon Pay Balance को अपने अकाउंट में ट्रैन्स्फर कर पाएंगे।
चलिए आपको बताते हैं इसका प्रोसेस Step by Step -
सबसे पहले आपको Amazon App मे चले जाना है
इसके बाद आपको यहाँ पर Amazon Pay मे जाना है
फिर आपको Send Money पर क्लिक करना है और To Bank के ऑप्शन को सलेक्ट करना है,
अब यहाँ पर आपको उस नामक खाते का विवरण ( खाता नंबर, IFSC Code, खताधारी का नाम ) डालना है जिसमें आप अपने Amazon Pay Balance को भेजना चाहते हैं
इसके बाद आपको "Pay Now" पर क्लिक करना है -
जितना रकम आप अपने Amazon Pay Balance से अपने खाते में भेजना चाहते हैं उसको डालना है, (जैसे आप 100 ट्रांसफ़र करना चाहते हैं तो 100 डाल देना है ) और "Continue" पर क्लिक कर के आगे बढ़ जाना है,
अब आपके सामने कुछ Payment के Method दिखेंगे, जहां पर नीचे आपको "Show more ways" का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है और Amazon Pay Balance सिलेक्ट कर लेना है और उसके बाद आपको "Continue" पर क्लिक करना है,
अब आपका Amazon Pay Balance सफलतापूर्वक आपके खाते में Transfer हो गया है !
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट में दी गयी जानकारी की "Amazon Pay का बैलेंस कैसे इस्तेमाल करें in 2023" आपको पसंद आई होगी, और आपको अगर इस पोस्ट से कुछ भी सिखने को मिला तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हैं ,