आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएँगे कि अपने Gmail ID ke Purane Password ko Kaise Change kar sakte hain apne PC or Mobile me और साथ से हम आपको यह भी बताएँगे की यदि आप अपना पुराना Password भूल गये हैं तो उसे फिर से कैसे निकालें और उसे नए Password से कैसे Update करें, तो दोस्तों SmartPku में आपका स्वागत हैं,
अब जैसा की आप जानते हैं हमें अपने Gmail का पांच से छः महीने में एक बार जरूर बदलना चाहिए क्यूंकि हमारे Gmail में बहुत सारा डाटा होता है जिसको सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता है ,
क्यूंकि कभी कभी जाने अनजाने में हम कुछ ऐसे गलती कर देते हैं जिससे हमारा पासवर्ड दुसरो को पता चल जाता है और वो चाहे तो हमारे पर्सनल डाटा को देख सकता है और क्यूंकि हमारे Gmail से हमारा सबकुछ जुड़ा हुआ रहता है जिसे वो आसानी देख सकता है
तो ऐसे में अगर हम कुछ दिन के बाद अपने Password को बदल देते हैं तो वो फिर से वह हमारे लिए सुरक्षित हो जाता है और हमें किसी भी चीज की कोई चिंता नहीं होती, तो चलिए जानते हैं Password को Change कैसे कर सकते हैं.
★ अपने फ़ोन से एक नया Gmail ID कैसे बनायें ?
अब पहले हम आपको बताएँगे कि अपने PC से अपने Gmail ID का Password कैसे Change कर सकते हैं फिर हमलोगआयेंगे मोबाइल पर तो चलिए जानते हैं Apne Gmail Account Ka Password Kaise Reset Kare ?
अब अगर आप अपना पुराना Password भूल गए हैं तो भी हम आपको एक उपाय बताएँगे जिससे आप उस भूले हुए Old Password को Reset कर के नया Password बना पाएंगे तो सबसे पहले आपको अपने PC के web browser पर जाना है और वह पर Search करना है www.gmail.com इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Interface दिखाई देगा
यहाँ पर आने के बाद आपको अपना पुराना Gmail से Login कर लेना है फिर आपके सामने Gmail का Home पेज पर आ जाना है उसके बाद आपको सेटिंग पर क्लिक करना है जैसा की निचे आप देख पा रहे हैं
Settings पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल के आ जायेगा
इस पेज पर आने के बाद आपको Account and Import पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने तीन Option दिखेगा जिसमे से आपको Change Password पर क्लिक करना है जैसा की निचे आपको बताया गया है
Change Password पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का एक पेज ओपन होकर आ जायेगा जिसका interface लॉग इन पेज जैसा होगा इसमें आपको अपना Old Password डालना है और Next पर क्लिक करना है
फिर आपके सामने एक नया Password डालने का आप्शन आएगा जिसमे आपको एक नया Password डालकर उसे दोबारा सुनिश्चित करना है की आपने जो पासवर्ड डाला है वो एक अच्छा और मजबूत पासवर्ड है और इसके बाद आपको Change Password पर क्लिक कर देना है और आपका Password Change हो गया
और आपका Password Successfully Change हो चूका है
अब अगर आप अपना Old Password भूल गये हैं तो तो आपको Forget Password पर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है जिस तरह आप निचे देख सकते है
Forget Password पर क्लिक करने के बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल Number को दर्ज करना है और फिर उसमे एक OTP आएगा जो G- से शुरू होगा जिसे आपको वेरिफिकेशन कोड के रूप में डालना है और फिर आपके सामने नया पासवर्ड डालने का आप्शन आ जायेगा फिर से वही प्रकिर्या दोहराना है और आपका पासवर्ड Change हो जायेगा !
अब हम जान लेते हैं कि अपने Gmail का पासवर्ड अपने फ़ोन से कैसे Change कर सकते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Gmail App को Open कर लेना है और फिर आप जिस Gmail का पासवर्ड का बदलना चाहते हैं उसको Switch कर लेना है जैसा की निचे दिखाया गया है..
इसके बाद आपको अपने Gmail के निचे दिख रहे Manage your Google Account पर क्लिक करना है और फिर वह पर दुसरे नंबर के ऑप्आशन Personal info को क्लिक करने पर कुछ इस तरह का Interface आपको देखने को मिलेगा
फिर आपको थोड़ा सा Scroll करना है और निचे आपको एक आप्शन देखने को मिलेगा जहाँ पर लिखा होगा Password जिसपर आपको क्लिक करना है फिर आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा जिसमे आपको अपने पुराने पासवर्ड को डालकर आगे बढ़ जाना है मतलब Next पर क्लिक कर देना है
उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपसे ये पूछा जायेगा की आप अपनी पुष्टि किस माध्यम से करना चाहते हैं मतलब ये की गूगल को ये बताना है की ये जो पासवर्ड Change हो रहा है वो खुद इस Gmail के मालिक कर रहे हैं, तो आप इनमे से किसी एक ऑप्शन को चुनकर आगे बढ़ सकते हैं,
सबसे अच्छा होगा कि आप पहले वाले आप्शन को चुने और अपने Screen lock को डालकर आगे बढ़े उसके बाद आपको अपना एक नया और मजबूत Password चुन लेना है
और हो सके तो आप उसे कही पर लिखकर भी रख सकते हैं ताकि जब आपको दोबारा उस पासवर्ड का जरूरत पड़े तो आपको उसे फॉरगेट करने की जरूरत न पड़े, और यहाँ पर आपको अपने नए पासवर्ड को दो बार डालकर उसके सही होने की पुष्टि कर लेना है
एक सही पासवर्ड डालने के बाद आपको Change Password के उपर क्लिक कर के अपने पासवर्ड को Change कर लेना है
और इस प्रकार से आप अपने किसी भी Gmail ID के पासवर्ड को आसानी से Change कर के एक नया Password सेट कर सकते हैं .