आजकल हर कोइ इन्टरनेट से जुड़ा हुआ है दरअसल देखा जाये तो इन्टरनेट ने हमारे ज़िन्दगी को काफी आसान कर दिया है आजकल हम इन्टरनेट के माध्यम से जो काम चुटकियों में कर लेते हैं इन्टरनेट के पहले उसे करने में घंटों लग जाते थे जैसे किसी को चिटठी भेजना पहले एक छोटा सा सन्देश भेजने के लिए हमें कई दिन लग जाते थे लेकिन आज इन्टरनेट के माध्यम से चुटकियों में यह काम हो जाता है, ऐसे और भी कई उदहारण है,
साथ में आपको बता दें की इन्टरनेट एक प्रकार का ऐसा जाल है जहाँ पर कुछ भी सुरक्षित नहीं है यहाँ तक की आपका बैंक खता या कोई पासवर्ड या आपका इन्टरनेट पर रखा कोई दस्तावेज कुछ भी यहाँ पर सुरक्षित नहीं है, हर चीज जो इन्टरनेट से जुड़ा हुआ है, क्यूंकि इन्टरनेट की दुनिया में ऐसा कोई भी चीज नहीं है जो की हैक नही किया जा सकता है एक तरफ से देखें तो इसके जितने फायदे है उससे कहीं जायदा नुकसान भी है, तो आज इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की आपको इन्टरनेट का इस्तेमाल करते समय किन किन सावधानियों को बरतना है ताकि आप सुरक्षित रह सकें और आपके साथ ऐसी कोई भी घटना न घटे जिससे आपको कोई नुकसान या परेशानी हो,
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) के बारे मैं जो बहुत हद्द तक आपको इन्टरनेट में होने वाली हैक से आपको सुरक्षित रखने में मदद करता है, साथ में हम जानेंगे इसके कई फायदे और नुकसान क्या क्या है और कैसे इसको हम अपने अकाउंट में इनेबल कर सकते हैं,
तो दोस्तों आपको बता दें की आजकल हर कोई अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) को ओन कर के रखते हैं,जिससे उनके अकाउंट काफी सुरक्षित रहती है,
इस फीचर का इस्तेमाल आजकल हर चीजों में होने लगा है जैसे की ऑनलाइन लेनदेन (Online Transaction) मतलब की अगर आप कहीं पर अपने एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड से कुछ भी ऑनलाइन खरीदारी या कहीं पर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं उस समय भी टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) का इस्तेमाल होता है और हमारे ईमेल अकाउंट, WhatsApp, फेसबुक, Instagram और सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स को हैक होने से बचने के लिए भी हम उसमे टू स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करते हैं
Table of Content
टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) जिसे हम टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two Factor Authentication) के नाम से भी जानते हैं, यह एक सिक्यूरिटी लेयर है जो आपके सभी अकाउंट जैसे बैंक अकाउंट, ईमेल अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट (जैसे- WhatsApp फेसबुक और Instagram) इन सभी में इस्तेमाल होता है और इन्हें यह और भी जायदा सुरक्षित कर देता है एक तरह से यह आपके अकाउंट की सिक्यूरिटी को दोगुना कर देता हैं और क्यूंकि इसमें दो सिक्यूरिटी लेयर होती है इसलिए यह टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) के नाम से जाना जाता है,
अब क्या होता है की अधिकतरलोग अपने अलग अलग अकाउंट के पासवर्ड को एक जैसा ही रखते हैं जिससे की हच्केर्स को आसानी होती है उसे हैक करने में लेकिन अगर आपने अपने अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) को ओन (Enable) कर के रखा है तो यह जायदा सिक्योर हो जाता है क्यूंकि इसमें आपके मोबाइल number पर एक ओटिपी भेजना है जो की कुछ ही समय के लिए वैध होती है अब क्यूंकि हैकर को आपके अच्कोउन को एक्सेस करने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) से गुजरना पड़ता है तभी वो आपके अकाउंट को एक्सेस कर पायेगा जिसमे बिना ओटिपी के आपका अकाउंट कोई भी दूसरा व्यक्ति एक्सेस नहीं कर सकता है और आप सुरक्षित हो जाते हो !
टु स्टेप वेरिफिकेशन कैसे काम करता है ? ( How Two Step Verification is Work ? )
क्या आपको पता है कि टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) कैसे काम करत है और यह आपके अकाउंट को कैसे सिक्योर करता है और इसको इनेबल करने से कैसे आपके अकाउंट के हैक होने की संभावना बहुत कम हो जाती है ?
ये सब संभव हो पता है एक OTP के मदद से जिसे हम One Time Password कहते हैं, जी हाँ आपने OTP के बारे सुना ही होगा जिसे ये एक तरह का कोड होता है जो आपके मोबाइल नंबर जिसे आपने अपने अकाउंट में लिंक कर के रखा है उसमे वेरिफिकेशन के लिए एक कोड (OTP)आता है जो कुछ ही समय के लिए वैध होती है उसे आपको अपने अकाउंट में लॉग इन होने से पहले डालना पड़ता है और जब आप उसके expire होने से पहले उसे डालते हो तभी आप अपने अकाउंट को लॉग इन कर पाते हो, और इस तरह से यह हमारे अकाउंट को और भी जायदा सुरक्षित कर देता है
टु स्टेप वेरिफिकेशन के क्या फायदे और क्या नुकसान है ?
टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) के फ़ायदे -
※ आपके हर अकाउंट की सिक्यूरिटी को बढ़ा कर उसे और भी ज्यदा सुरक्षित कर देता है,
※ हर कोई आसानी से एक्सेस नहीं कर सकता है, किसी के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल number पर आया हुआ OTP के बिना एक्सेस करना नामुमकिन हो जाता है ,
※ आप जब भी किसी को पैसा भेजते हो (Online Transaction) या अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कुछ खरीदारी करते हो तो उसे भी यह सुरक्षित करता है ,
टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) के नुकसान -
जैसा की आप्अकोप पता है हर चीज का दो पहलु होते है जो हमारे लिए जितना लाभदायक होता है वो हमारे लिए उतना ही नुकसानदेह भी हो सकता है,
अब जैसा मैंने आपको बताया की बिना ओटिपी के आपका अकाउंट में लॉग इन होना नामुमकिन हो जाता है तो वैसे में अगर आपका फ़ोन कहीं गुम हो जाता है तो उस स्तिथि में आप खुद भी अपने अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पाओगे जो की आपके लिए एक प्रकार का नुकसान ही है लेकिन लेकिन अगर आपका अकाउंट है तो उसे आप लॉग इन कर ही लोगे हाँ आपको थोड़ा बहुत परेशानी हो सकती है लेकिन वो लॉग इन हो जायेगा !
WhatsApp Two-Step Verification क्या है ⁓ 2 मिनट में Enable करें
अपने Gmail की तरह WhatsApp में भी टू स्टेप वेरिफिकेशन का सिक्यूरिटी दिया हुआ रहता है जिसे Enable करना बहुत आसान है जिससे आपकी WhatsApp की गोपनीयता और भी जायदा सुरक्षित हो जाती है, WhatsApp में टू स्टेप वेरिफिकेशन Enable करने के बाद जब भी WhatsApp को लगता है की आपके WhatsApp अकाउंट को कोई खतरा है या उसे कोई छेड़ छाड़ कर रहा है तो WhatsApp तुरंत उसे सिक्योर कर देता है और फिर जब भी आप अपने WhatsApp को खोलते हैं तो आपसे वो पिन वेरिफिकेशन करने को कहता है जिसे आपने टू स्टेप वेरिफिकेशन को Enable करते समय सेट किया था, और इस तरह से टू स्टेप वेरिफिकेशन Enable करने से आप जायदा सिक्योर हो जाते हो, WhatsApp में टू स्टेप वेरिफिकेशन सेट करना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करना है और उपर में आपको मेनू में क्लिक करना है और सेटिंग में चले जाना है वहां पर आपको privacy के सेटिंग पर चले जाना है, वहां पर आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन का आप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है और अपना Recovery email को डालकर next के उपर क्लिक करना है इसके बाद जैसे ही ये वेरीफाई हो जाता है आपको अपना नया 6 अंक अ एक पिन डालने को कहा जायेगा जिसे आपको एक हाई सिक्योर पिन सेट कर लेना है, हाई सिक्योर पिन का मतलब होता है हर पिन अलग अलग होना चाहिए इसमें कभी भी आपको एक जैसा पिन नहीं डालना है जैसे - (112233, 123123, 111222, 121212, 000000,123456, ......) इसे आप जितना सिक्योर रखते हैं आपके लिए उतना ही अच्छा है,
WhatsApp Two-Step Verification पिन को Reset कैसे करें ?
अब अगर आप टू स्टेप वेरिफिकेशन पिन भूल जाते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है, आपने जो Recovery मेल डाला है उसके मदद से आसानी से आप अपने पासवर्ड को reset कर पाएंगे, उसके लिए आपको फिर से टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) के आप्शन पर जाना है और वहां पर आपको पिन चंगे आप्शन दिख जायेगा अब अगर आप भूल गये हैं तो जब WhatsApp आपसे वेरिफिकेशन के तौर पर टू स्टेप वेरिफिकेशन का कोड डालने को कहता है और भूल जाते हैं ऐसे में एक दो बार गलती से जब आप गलत कोड इंटर कर देते हैं तो आपके सामने एक Forget Password का आप्शन दिखाई देने लगता हिया जिसपर आपको क्लिक करना है फिर आपको अपना email (जिसे आपने पहले डाला था ) डालकर वेरीफाई कर लेना है इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से नया कोड डालने का आप्शन आ जाता है जहा पर आप अपना नई वेरिफिकेशन पिन डालना है और इस तरह से अपने टू स्टेप वेरिफिकेशन पिन को आसानी से Reset कर सकते हैं,
टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) कैसे Enable करें ?
अब हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने जीमेल अकाउंट का टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) Enable कर सकते है तो अगर आप एक Smartphone का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले आपको अपना Gmail के मोबाइल App पर जाना है उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपको देखने को मिलेगा
इस तरह से अपने फ़ोन के जीमेल एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको निचे दिखाए गये स्क्रीन्शोट्स के अनुसार हर स्टेप्स को फॉलो करते जाना है ,
Manage your Google Account पर क्लिक करना है जीमेल के सेटिंग पर पहुँच जाना है
Security में जाना है और थोरा सा स्क्रॉल करने के बाद आपको Two Step Verification का टैब दिखेगा जिसमे आपको क्लिक करना है और आपके सामने कुछ इस तरह का एक न्यू तब ओपन हो जायेगा
अब यहाँ पर आपको अपना पासवर्ड डाल के आगे बढ़ जाना है
यहाँ पर आपको CONTINUE के उपर क्लिक करना है फिर आपसे आपका मोबाइल number डालने को कहा जायेगा आपको यहाँ पर अपना मोबाइल Number को इंटर करना है जिसे आप अपने Gmail के साथ रजिस्टर करना चाहते हैं.
अपना मोबाइल Number डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक इस तरह का ओटिपी आएगा जिसे आपको इस बॉक्स में इंटर करना है, एक बात का ध्यान रखें आपको सिर्फ 6 अंकों का कोड डालना है यहाँ पर G का मतलब होता है की यह कोड गूगल द्वारा भेजा गया है यहाँ पर आपको G को नहीं डालना है
कोड डालने के बाद आपको TURN ON के बटन पर क्लिक करना है और आपका Two Step Verification का प्रोसेस कम्पलीट हो चूका है
फिर आपके सामने कुछ इस तरह का Notification गूगल की और से आएगा जिससे आपको इस बात की पुष्टि हो जाएगी की आपके अकाउंट की टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) इनेबल कर दी गयी है,
और इस तरह से आपका टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) इनेबल हो जाता है
Most Asked Questions :-
क्या हमें Two Step Verification को Enable करना चाहिए ?
अगर आप भी अपने अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते हैं तो Two Step Verification को जरूर ओन कर लें इससे कोई भी आपके अकाउंट को जल्दी से हैक नहीं सकेगा, Two Step Verification को Enable करने के बाद किसी भी हैकर के लिए यह बहुत ही मुश्किल हो जाता है आपके अकाउंट को एक्सेस कर पाना , इसलिए आपको हर अकाउंट का Two Step Verification ओन कर के रखना है चाहे वो फेसबुक हो या Instagram या फिर WhatsApp आपको हर जगह Two Step Verification इनेबल कर के रखना है. जिससे आपका अकाउंट अधिक सुरक्षित रहे और आपको किसी तरह का कोई दिक्कत न हो,
धन्यवाद,
एक बार जरूर देखें -
दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको ये छोटी सी जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको इस विषय में कोई भी क्वेरी है तो आप निचे Comment कर सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे,
आपने इस पोस्ट में बहुत अच्छी जानकारी दी है. आपकी पोस्ट पढ़कर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. सर, मैं भी एक ब्लॉगर हूं, मेरा ब्लॉग टेक्नोलॉजी पर बना है, मैं भी बहुत मेहनत कर रहा हूं। आप मेरे ब्लॉग पर आ सकते हैं तो कृपया अवश्य आयें। मुझे एक बैकलिंक दीजिए जिससे मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा और मेरा ब्लॉग रैंक होने लगेगा। आप मुझे हमेशा याद रहेंगे।
ReplyDeletetechibar.com