क्या आपको पता है की अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install किया जाता है, अगर नहीं तो आप बिलकुल सही जगह आयें है, क्यूंकि इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से किसी भी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते हैं, सिर्फ दो मिनट में, तो दोस्तों सवागत है आपका Smartpku.com में आज हम जानेंगे की कैसे हम एक सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते हैं अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में, तो चलिए जानते हैं,
दोस्तों आपको आता दें की ये सुनने में जितना आसान है इसे करने में उतना ही मुश्किल होगा, अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो, क्यूंकि दोस्तों आपको बता दें की एक कंप्यूटर में कई तरह के सॉफ्टवेयर होते हैं जिसको इनस्टॉल करने का प्रोसेस भी अलग अलग होता है, तो इसलिए आज हम सोचे की क्यों न आज आपलोगों को windows 10 के सभी तरह के सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के बारे में जानकारी दें , तो सबसे पहले आपको बता दें अगर आपने कभी भी कोई सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल नहीं किया है तो आपको शुरुवात में काफी दिक्कत होता होगा, बहुत सारे ऐसे यूजर्स भी होते हैं जो नया नया कंप्यूटर खरीद कर लाते हैं और वह उसमे अलग से सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं कर पाते हैं उसमे पहले से जो सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होता है उसी से काम चलाना पड़ता है, लेकिन इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से इनस्टॉल कर पाओगे, और अगर आपको कोई सॉफ्टवेयर को UnInstall करना है तो वो भी में आज आपको इस पोस्ट में आगे बताने वाला हूँ,
दोस्तों आपको बता दें की कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना आसान होता है, कंप्यूटर या लैपटॉप में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के प्रोसेस के बारे में सभी कंप्यूटर के यूजर्स को पता होता है, जिससे वह कभी भी अपने मन पसंद सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल कर के उसका इस्तेमाल कर सकते हैं,
लेकिन आपको बता दें की यह सुनने में जितना आसान लग रहा है इसके करने में उतना ही मुश्किल होने वाला है, अगर आपने पहले कभी कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं किया होगा तो, यह आपे लिए आसान नहीं होगा, पहली बार आपको इसे करने में काफी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है, और बहुत सारे ऐसे यूजर्स हैं जिसको अपने कंप्यूटर में बहुत सारे सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना होता है लेकिन उन्हें जानकारी न होने के कारन वे कोई भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं कर पाते हैं और ऐसे में वो किसी दुसरे व्यक्ति को पैसे देकर सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करवाते हैं,
तो दोस्तों अगर आपके साथ भी ऐसे प्रोब्लेम्स आई है, और आपको भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना नहीं आता तो हम आपको इस पोस्ट में अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सॉफ्टवेयर कैसे install किया जाता है इसकी जानकारी देने वाले हैं, आप इस ब्लॉग पोस्ट को लास्ट तक देखे आप अछे से सिख जायेंगे की एक कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर कैसे install किया जाता है, तो चलिए जान लेते हैं,
Software क्या होता है ?
कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने से पहले हम ये जान लेते हैं की एक सॉफ्टवेयर क्या होता है और यह कैसे हमारे लिए फायदेमंद है ,
तो दोस्तों आपको बता दें कीसॉफ्टवेयर बहुत सारे प्रोग्राम का एक कलेक्शन होता है जिसे हम किसी Specific Task को Perform करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,इसमें हम
साधारण शब्दों में कह सकते हैं की सॉफ्टवेयर बहुत सारे प्रोग्राम का कलेक्शन होता है, जो कंप्यूटर को ऑपरेट करने में मदद करता है सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर की कल्पना नहीं की जा सकती है , एक सॉफ्टवेयर के बगेर कंप्यूटर कुछ नहीं होता है, इसे हम उदहारण के तौर पर समझ सकतेहैं की अगर हम किसी भी कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाना चाहते हैं तो इसके लिए हमें हमारे कंप्यूटर में browser सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा, ऐसे ही और भी अलग अलग कामो के लिए हमें कंप्यूटर में अलग अलगसॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है, और इस तरह से अगर आपके कंप्यूटर में वो फोत्वारे इंटल नहीं है जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं तो आप वो काम नहीं कर पाएंगे,
सॉफ्टवेयर (Software) कितने प्रकार के होते हैं ?
तो दोस्तों आपको बता दें की सॉफ्टवेयर का भी अलग अलग प्रकार होता है जिसमे सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं-
System Software और Application Software
System Software - System Software कंप्यूटर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों संसाधनों (Resources) को नियंत्रण (Manage) करने का काम करता है,
Application Software - Application Softwareउसे कहा जाता है जो यूज़र के काम को करने के लिए डिजाईन (Design) किया जाता है, मतलब Application Software किसी भी specific task को perform करने के लिए बनाया जाता है, जैसे- क्रोम ब्राउज़र, फोटोशोप, पेंट इत्यादि...
अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें ?
कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना कोई जायदा मुश्किल काम नहीं है, हम आज आपको कुछ इअसे तरीके बताएँगे जिससे आपको अपने कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने में आसानी होगी और आप तुरंत किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल कर पाएंगे,
Method 1
Step 1 - किसी भी Software को इनस्टॉल करने के लिए आपके पास उस सॉफ्टवेयर का setup file होना चाहिए, बिना Setup file के आप किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल नहीं कर पाएंगे, उसके लिए आपके पास उस software का setup file होना बहुत जरूरी है , तो किसी भी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए आपको उसका Setup file डाउनलोड कर लेना होगा,
Step 2 - Setup file डाउनलोड होने के बाद आप इसपर राईट क्लिक करें और Run as Administrator पर क्लिक करें,
Step 3 - अब यहाँ पर आपको अपना Language चुन लेना है जिस भाषा में आप इस software को इनस्टॉल करना चाहते हैं उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है,
Step 4 - अब अब यहाँ पर आपके सामने एक नया window ओपन होगा जिसमे आपको उस सॉफ्टवेयर का Lisence Agreement स्वीकार करना होगा, उसके बाद आपको फिर से next पर क्लिक करना है,
Step 5 - अब आपको लोकेशन सलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा मतलब आप उस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर के कोण से ड्राइव में इनस्टॉल करना चाहते हैं ये आपको चुन लेना है, और फिर से Next पर क्लिक कर देना है,
Step 6 - Next पर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा सा इंतेजार करना होगा ताकि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में वो Software इनस्टॉल हो जाए,
Step 7 - सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो जाने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक फिनिश और लांच का दो बटन दिखाई देगा जिसमे आपको finish के बटन पर क्लिक करना है, Finish पर क्लिक करते ही आपका सॉफ्टवेयर पूरी तरह इनस्टॉल हो जायेगा, अगर आप उस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने बाद तुरंत इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Launch के बटन पर क्लिक करना होगा,
Step 8 - अब आपको सारे window को बंद कर देना है और बहार आ जाना है आपके डेस्कटॉप में उसका एक shortcut create हो गया होगा, अगर नहीं हुआ होगा तो आपको अपने स्टार्ट मेनू में वो सॉफ्टवेयर सबसे उपर देखने को मिल जायेगा जिसे आप ओपन कर के इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आपको उस सॉफ्टवेयर को डेस्कटॉप में लाना है तो आपको उसपर राईट क्लिक करना है और create shortcut पर क्लिक करना होगा,
CD / DVD से सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल (Install) करें ?
Step 1 - सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में उस CD को Insert करना होगा और थोड़ा देर Wait करना होगा ताकि आपका कंप्यूटर उसे अच्छे से Read कर पाए,
Step 2 - अब यहाँ पर आपको CD /DVD से सम्बंधित ऑप्शन खुलेंगे तो यहाँ पर आपको run पर क्लिक करना है, और अगर यह आप्शन शो नहीं हो रहा है तो आप My Computer में जाकर CD/DVD को ओपन करना होगा और यहाँ से Setup.exe या फिर install.exe नाम का File पर माउस की सहायता से डबल क्लिक करना है और फिर RunAutorun.exe पर क्लिक करें,
[अगर आपको इसमें परेशानी हो रहा है तो आप उपर के Step को देख सकते हैं]
Step 3 - Run पर क्लिक करते ही आपका Software इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा और यदि आपसे यहाँ पर Administration Password या फिर किसी प्रकार का कोई Confirmation मांगी जाएगी तो आपको इसे पूरा कर लेना है फिर आपका Software Install होना शुरू हो जायेगा,
Step 4 - Install होने के बाद आप Desktop पर इस सॉफ्टवेयर को देख सकते हैं और इस्तेमाल भी कर सकते हैं,
इन्टरनेट से Software Install कैसे करें ?
Step 1 - सबसे पहले आपको उस सॉफ्टवेयर के Setup File को डाउनलोड करना है जिसे आप अपने कंप्यूटर में Install करना चाहते हैं, उसके लिए आप उस सॉफ्टवेयर के Official वेबसाइट पर जा सकते हैं,
Step 2 - जब Software डाउनलोड हो जाये तो आपको अपने माउस की सहायता से डबल Click करना है या फिर एक बार राईट क्लिक कर के Run as Administrator पर क्लिक करना है,
Step 3 - ऐसा करते ही प्रोग्राम Install होना शुरू हो जायेगा, यदि ऐसा नहीं होता है oऔर यहाँ आपसे कोई Confirmation या Administrator password मांगे तो उसे डालकर आपको आगे बढ़ जाना है,
Step 4 - अब आप प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल होने दें, Install होने के बाद आप इसे चला कर चेक कर सकते हैं,
[अगर आपको इसमें परेशानी हो रहा है तो आप उपर के Step को देख सकते हैं]
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी Software को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से Install कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं,
u
Conclusion
दोस्तों हमने आपको आज अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें इसके बारे में जानकारी दिया है, और मुझे उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और आपको कुछ सिखने को भी मिला होगा, अगर आपको उपर दी गयी जानकारी में कोई Doubts हो या कोई Confusion लगे या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत हो तो आप हमें निचे कमेंट जरूर करें,
और आपको हमारी यह पोस्ट अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें कैसी लगी? इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook और Twitter पर शेयर करें और इस जानकारी को दुसरे लोगों तक भी पहुँचाने में हमारी मदद करें,
धन्यवाद , आपका दिन शुभ हो,
इन्हे भी देखें -