PayTm एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके मदद से आप पैसे भेज सकते हैं, रिचार्ज कर सकते हैं, बिजली बिल जमा कर सकते है,टिकेट कटा सकते हैं, शौपिंग कर सकते है और भी कई सुविधाएँ हमें इस एप्लीकेशन से मिलती है, इसका जो मुख्य काम है जिससे PayTm इतना मशहूर हुआ है, वो है इसका पेमेंट सिस्टम और इसका रिवॉर्ड और ऑफर्स जिससे लोग इसकी तरफ आकर्षित होते हैं और इस एप्लीकेशन के माध्यम से इसके सेवाओं का लाभ उठाते हैं और साथ में पैसे भी बचाते/कमाते हैं,
जहाँ इसके इतने गुण हैं वहीँ इसके कुछ अवगुण भी है जिसके कारण PayTm बहुत सारे यूजर्स का अकाउंट ब्लॉक कर दे रहा है, जिसके विभिन्न कारण है जिसके बारे में आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे तो हेल्लो दोस्तों मेरे इस ब्लॉग Smartpku.com में आपका सवागत है, चलिए आपको बताते हैं Block हुआ PayTm अकाउंट फिर से कैसे चालू कराये 2023 ? और वापस उस अकाउंट से पैसे का लेनदेन कर पाएंगे,
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि हमारा PayTm अकाउंट किन कारणों से ब्लॉक हो सकता है?
एक फ़ोन में Multiple अकाउंट लॉग इन करना
आपको कभी भी एक फ़ोन में 2 या 3 PayTm अकाउंट नहीं बनाना है, अगर आप ऐसा करते हिं तो जैसे ही PayTm को ये बात पता चलता है आपका अकाउंट तुरंत ब्लाक और Freeze कर देता है, हम सोशल मीडिया के एक से अधिक अकाउंट अपने फ़ोन में इस्तेमाल या लॉग इन करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन PayTm जो आपको पैसे भेजने, रिचार्ज करने, और शौपिंग करने जैसी सुविधाएँ अआप्को देती है तो इस एप्लीकेशन का आपको Multiple अकाउंट नहीं इस्तेमाल करना है,
दुसरे एप्लीकेशन का आप क्लोन भी बना सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आप PayTm का इस्तेमाल इस तरीके से नहीं कर सकते हैं नहीं तो आपका अकाउंट PayTm द्वारा ब्लाक कर दिया जायेगा।
अपने PayTm अकाउंट को जल्दी जल्दी लॉग इन और लॉगआउट करना-
जब भी कभी आप अपने PayTm अकाउंट को किसी फ़ोन में जल्दी जल्दी लॉग इन और लॉगआउट करते हैं तो आपका अकाउंट ब्लाक हो सकता है क्यूंकि ऐसे में PayTm को लगता है की आप एक फेक यूजर हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं और जिसके वजह से PayTm आपका अकाउंट ब्लाक कर देता है, तो जितना हो सकते अपने अकाउंट को स्थिर एक फ़ोन में एक ही जगह लॉग इन रहने दें।
लम्बे समय तक PayTm अकाउंट का इस्तेमाल न करना
यदि आप किस वजह से लम्बे समय तक PayTm एप्लीकेशन में कोई भी एक्टिविटी नहीं करते हैं तो ऐसे में PayTm आपका अकाउंट को ब्लाक कर देता है क्यूंकि ऐसे में PayTm को लगता है की कहीं आप PayTm एप्लीकेशन को इस्तेमाल नहीं कर रहे हो और ऐसे में आपका PayTm अकाउंट ब्लाक हो सकता है, इससे बचने के लिए आपको अपने PayTm अकाउंट का इस्तेमाल करना है और अगर किसी कारणवश इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको उसे लॉगआउट कर देना है।
अपने अकाउंट को अलग अलग जगह इस्तेमाल या ऑपरेट करना
अब अगर आप अपने PayTm अकाउंट को अपने फ़ोन में ही अलग अलग जगह log in कर के रखें हैं तो इस वजह से भी आपका PayTm अकाउंट ब्लाक हो सकता है इसके लिए आपको एनी दुसरे जगहों से अपने अकाउंट के लॉग इन सेशन को लॉगआउट कर के ख़त्म करना होगा जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहे और आपका अकाउंट ब्लाक न हो।
PayTm के कोई नियमों का उलंघन करना
अगर आप PayTm का इस्तेमाल करते हैं तो जब आपने PayTm अकाउंट को बनाया होगा उस समय आपसे कुछ Privacy Policy को आपसे स्वीकार करवाता है तभी आपका खता PayTm Bank में खुलता है, जिसे शायद आप धयान से नहीं पढ़ते हैं,और गलती से ऐसे कुछ नियमों का पालन नही करते हैं और आपका PayTm अकाउंट ब्लाक हो जाता है।
वैसे पैसे अपने अकाउंट में लेना जिसमे कंप्लेंट हुई हो
कई बार क्या होता हिया की हम किसी गलत नम्बर में पैसे भेज देते हैं और वह पैसे हमारे अकाउंट से कट जाताहै तो हम अपने बैंक में उस पैसे के उपर कंप्लेंट कर देते हैं जिससे वो पैसा जिस भी अकाउंट में जाता है वह ब्लोक हो जाता है और किसी किसी केस में वह पैसा हमारे पास आ जाता है लेकिन अधिकतर केस में वह पैसा ब्लोक ही रह जाता है जिसको कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता, तो अगर ऐसे में वो पैसा अगर कोई आपके PayTm में भेजता है तो आपका PayTm अकाउंट तुरंत ब्लाक हो जायेगा, तो थोड़ा सा सावधानी बरतें और वैसे पैसे अपने अकाउंट में लेने से बचें।
ब्लॉक हुए PayTm को अनब्लॉक कैसे करें ?
अब आपको बताते हैं कि अगर इन सभी नियमों में से आपने किसी का पालन नहीं किया है और आपका अकाउंट ब्लॉक हो गया है तो आप उसे अनब्लॉक कैसे कर सकते हैं, ये तो इसपर निर्भर करता है की आपका अकाउंट केसे ब्लॉक हुआ है उसके अनुसार आपको उसका सलूशन निकलना होगा, PayTm को अनब्लॉक करने के बहुत से तरीके है कुछ को आप खुद से अनब्लॉक कर सकते हैं और कुछ तरह के अकाउंट को अनब्लॉक करने के लिए आपको कस्टमर का सपोर्ट लेना होगा।
PayTm अकाउंट को अनब्लॉक करने के 5 तरीके -
पहला तरीका- PayTm का कस्टमर केयर नम्बर - दोस्तों अगर आपका Paytm अकाउंट पहले सेब्लॉक हो चूका है और आप उसी खाते हो अनब्लॉक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इस तरीके को अजमा कर देख सकते हैं इसके लिए आपको PayTm के कस्टमर केयर को 0120-4456-456 इस नम्बर पर कॉल करके अपने Paytm के सेविंग अकाउंट को अनब्लॉक करा सकते हैं, यह Paytm कस्टमर हेल्पलाइन नम्बर है, इसमें आप 24×7 कभी भी कॉल कर सकते हैं, यह हमेशा
दूसरा तरीका -PayTm ऑफिसियल वेबसाइट- यह तरीका उनलोगों के लिए है जो थोड़ा पढ़े लिखे और जानकार log है, जिसे पहले से ही इस बारे में जानकारी है वो सिधे PayTm के ऑफिसियल अकाउंट पर जाता है और वहां पर अपना समस्या बताता है और उसे वहां से आसानी से समाधान मिल जाता है, आप चाहे तो ये तरीका अपना सकते हैं,
तीसरा तरीका-PayTm का ट्विटर अकाउंट- यह तरीका भी एक Quick Response तरीका है जिससे आपको तुरंत जवाब मिलता है और आसानी से आपका काम हो जाता है, इसके लिए आपको अपने ट्विटर से PayTm के ट्विटर हैंडल में Tweet करना है और वहां पर अपना समस्या बताना है, और वहां से तुरंत आपके समस्या का समाधान मिल जाता है,
अपने फ़ोन से Paytm के Blocked अकाउंट को अनब्लॉक कैसे करें ?
हमने इसके पहले जो दो तरीका बताया है वो बहुत ही आसन है लेकिन अगर किसी कारणवश वो तरीके आपके Paytm Account में काम नहीं करत है तो आप ये तरीका का उपयोग कर सकते हैं -
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Paytm अकाउंट के अन्दर एक "Support Ticket" का आप्शन दिखाई देगा जिसके उपर क्लिक करना है,
- इसके बाद आपको बहुत सारे आप्शन दिखेंगे लेकिन आपको "My Account" पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरना है,
- इसके बाद आपको "Please Tell us About Your Problem" पर क्लिक करें, उसके बाद आपको कुछ आप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको "Blocked Account/Recover Balance" को सलेक्ट करना है
- "Your issue is regarding" में आपको "Recover Paytm balance of an old Paytm account to new Paytm account" सलेक्ट करना है,
- Tell us more में आपको अपने PayTm अकाउंट की डिटेल बतानी है इसमें आप अपना Username और नम्बर दे सकते हैं,
- Email Address में आपको अपना Gmail ID लिखना है,
- Attach image में आपको आपका जो PayTm Account Blocked है उसको ओपन करने पर जो "Notice" आ रहा है उसका स्क्रीनशॉट लेकर अपलोड करना है,
- सारे आप्शन सही से भरने के बाद आपको "Submit Your Query" पर क्लिक कर के एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है,
PayTm Payment Bank Account को Unblock कैसे करें ?
अब अगर आपके PayTm के Saving Account को किसी वजह से ब्लॉक कर दिया गया है तो आप उसे भी आसानी से Unblock करवा सकते हैं, उसे आप खुद से अनब्लॉक नहीं कर सकते हैं उसके लिए आपको PayTm के कस्टमर केयर को 0120-4456-456 इस नम्बर पर कॉल करके अपने Paytm के सेविंग अकाउंट के बारे जानकारी देकर अपने अकाउंट को अनब्लॉक करा सकते हैं, यह Paytm कस्टमर हेल्पलाइन नम्बर है, इसमें आप 24×7 कभी भी कॉल कर सकते हैं, यह हमेशा उपलब्ध होता है,
क्या अब सभी Paytm अकाउंट ब्लाक हो जायेगा ?
अभी Paytm लगभग सभी के अकाउंट को ब्लाक कर दे रहा है खास कर के Jamtara एरिया में तो Paytm बन भी हो गया है वहां पर कोई भी आदमी Paytm का इस्तेमाल नहीं कर सकता है क्यूंकि वहां पर बहुत ही जायदा मात्र में फ्रॉड होता है और अभी Paytm बहुत सख्त हो गया है इसलिए अगर कोई भी व्यक्ति अपने Paytm अकाउंट में थोरा सा भी गलत एक्टिविटी करत है तो वह अकाउंट को Paytm तुरंत ब्लाक कर देता है, ऐसे में बहुत सारे लोग्फों का अकाउंट ब्लाक हो चूका है और अभी भी हो ही रहा है, जिसे अनब्लॉक करना नहुत मुश्किल हो रहा है, कोई भी अकाउंट को मेल के द्वारा अनब्लॉक नहीं कर रहा है उसके लिए आपको डायरेक्ट कस्टमर केयर को कॉल करना पड़ रहा है और अपना डाकुमेंट वेरिफिकेशन करने बोल रहा है, अपने लीगल डॉक्यूमेंट को सबमिट करने के बाद 15 दिनों का time लग रहा है तब PayTm उसे अप्प्रोवे कर रहा है, और फिर log उसे इस्तेमाल कर पा रहे है, ऐसे में बहुत सारे लोगों को अपने PayTm अकाउंट को अनब्लॉक कराने में परेशानी हो रही है,
आखरी शब्द -
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में आपको बताया कि Block हुआ PayTm अकाउंट फिर से कैसे चालू करायें, How to unblock PayTm account के बारे में बात किये और क्यों आपका PayTm अकाउंट ब्लाक हो रहा था, कैसे आप अपने PayTm अकाउंट को अनब्लॉक करा सकते हैं उसके बारे में भी चर्चा किये, जो हर PayTm यूजर्स के लिए काफी जरूरी है, अगर आपका PayTm अकाउंट ब्लाक हो गया है तो जिस तरह आपको उपर बताया गया है उसे फॉलो कर के आप आसानी से अपने ब्लाक हुए अकाउंट को अनब्लॉक करा सकते हैं, और उससे आपको जो भी परिणाम मिलता है वह हमें निचे कमेंट में बताएं, मुझे यकीन है इस प्रोसेस से आपका ब्लाक हुआ PayTm अकाउंट जरूर अनब्लॉक होगा
आशा करते ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आपको कुछ मदद मिली होगी, आपको ऐसे ही और जानकारी चाहिए तो भी निचे कमेंट करें और ये ब्लॉग आपको थोड़ा सा भी अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें,
F.A.Q
Q. PayTm का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans- Pay Through Mobile
Ans- 0120-4456-456
Q. Paytm में एक साथ कितने अकाउंट को एक्सेस करना सही है ?
Ans- सिर्फ 1 अकाउंट
इन्हे भी देखें -
👉 अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें ?
👉WhatsApp Two-Step Verification क्या है ⁓ 2 मिनट में Enable करें
👉हमें Redmi का Smartphone क्यों लेना चाहिए ?