तो जैसा की आपको पता होगा आज के Date में हर चीज़ जो आप ऑनलाइन देखते हैं वो कहीं न कहीं गूगल से जुड़ी हुई है,अभी आप ये जो पोस्ट पढ़ रहे हैं तो कहीं न कहीं इसमें भी गूगल का एक अहम भूमिका है तभी आज इस पोस्ट को आप अपने फोन या कंप्यूटर में इंटरनेट के मध्यम से पढ़ पा रहे हैं और इसे लिखने में भी मुझे Gmail Account का जरूरत पड़ा हैं जिससे की हमने इस वेबसाइट को blogger द्वारा बना पाया है, जिसे मैंने अपने Google अकाउंट से लिंक किया है।
तो अब बात आता हैं की क्या हर जगह अपने गूगल अकाउंट को लिंक कर सकते हैं ? तो इसका जवाब है जी नहीं क्योंकि बहुत से ऐसे वेबसाइट भी होते है जो Fake होते हैं जिसमे अगर आपने जाने अंजाने से भी अपना गूगल अकाउंट को लॉगिन किया तो वो आपका सारा डाटा चुरा सकते हैं।
अब इसमें होता क्या है की जब भी किसी वेबसाइट पर गूगल अकाउंट से Sign up करते हैं तो वो हमसे हमारा गूगल Account का आईडी और पासवर्ड मांगता है और हम बिना कुछ सोचे समझे अपना ID दे देते हैं फिर हमसे वो सारा जानकारी जो हमारे गूगल अकाउंट से जुड़ी हुई है उसे चुरा लेते हैं।
तो आखिर हम पता कैसे करें कि हम जिस जगह पर अपना Gmail और Password डाल रहे हैं वो सेफ है या नहीं ? तो उसके लिए आपको एक चीज अपने ध्यान में रखना है कि आप जब भी कोई Website में Visit करते हैं तो वो 100 % Secure होना चाहिए ये आपको अपने ब्राउज़र में एक इस तरह का सिंबल से पता चलेगा,
जिसमे अगर ऐसा सिंबल दिखेगा और यह Green होगा तो समझ जाना है की यह एक सिक्योर साइट है लेकिन ऐसे में हम पूरी तरह से किसी वेबसाइट का आंकड़ा नही लगा सकते है की यह वेबसाइट पूरी तरह सिक्योर है या नहीं और जब भी आप कोई वेबसाइट पर जाते हैं तो वहां पर http लिखा होने का मतलब वह साइट Secure नहीं है, आपको जहां पर https लिखा हुआ रहेगा तो समझ लीजिएगा की वो एक secure साइट है।
लेकिन इन सबके बावाबजूद भी आपको कहीं भी अपना पासवर्ड नहीं डालना है चाहे वो कितना भी सिक्योर हो क्योंकि जो रियल वेबसाइट होता है उसमे आपको पासवर्ड की कोई जरूरत नहीं होती वो ऑटोमैटिक सिर्फ एक क्लिक में आपके Gmail के साथ लिंक होकर कनेक्ट जो जाता है उसके लिए हमें अलग से कोई पासवर्ड नहीं डालना पड़ता है, अगर कहीं आपको पासवर्ड डालना पड़ रहा है तो इसका मतलब है की वो वेबसाइट सही नहीं है।
Gmail ID से हम बहुत से काम कर सकते हैं और बहुत से ऐसे काम भी हैं जो बिना Gmail के संभव ही नहीं है, जैसे अगर आप एक YouTube चैनल बनाना चाहते हैं तो ये बिना Gmail के संभव ही नहीं है और बिना Gmail के ना ही आप Google के किन्ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो इसलिए आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की Gmail ka istemal kahan or Kaise kar sakte hain, तो स्वागत है आपका मेरे इस पेज Smartpku.com में जहां हम ऐसी ही नई नई जानकारी हर रोज लाते हैं आपके लिए..
अब कई जगह हम login करते है चाहे वो कोई app हो या फिर कोई वेबसाइट वहां पर आपको अपना जीमेल के अलावा और कई ऑप्शन दिखाई देता होगा तो आप उससे लोग इन कर सकते हैं। जहां पर आपको लगे कि यह एक सिक्योर साइट है तभी उसमे आपको अपना Gmail से लोग इन करना है, और एक बात याद रखना है की जब भी कोई साइट रीयल रहेगा तो वो आपसे कभी भी Password नही मांगेगा वो ऑटोमैटिक आपके जीमेल के साथ आसानी से लिंक हो जायेगा और आपका ब्राउज़र जिस जीमेल से लोग इन है वही जीमेल डालने पर आपको कोई भी पासवर्ड डालने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है ,
अब यह कैसे पता करें आपने कितने websites में अपना gmail को डाल के login कर के रखा है ? उसके लिए आपको सबसे पहले अपने उस ब्राउज़र में चले जहा है इसमें आपने कोई भी लोग इन किया था उसके बाद आपको थ्री डॉट पर क्लिक कर के Settings के ऑप्शन पर चले जाना है
उसके बाद password Manager में क्लिक करना है और आपके सामने कुछ इस तरह से आपके सामने वो सारी वेबसाइट आ जायेगी जिसमे आपने अपने Gmail से login कर के रखा है।]
Gmail ID से हम बहुत से काम कर सकते हैं और बहुत से ऐसे काम भी हैं जो बिना Gmail के संभव ही नहीं है, जैसे अगर आप एक YouTube चैनल बनाना चाहते हैं तो ये बिना Gmail के संभव ही नहीं है और बिना Gmail के ना ही आप Google के किन्ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो इसलिए आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की Gmail ka istemal kahan or Kaise kar sakte hain, तो स्वागत है आपका मेरे इस पेज Smartpku.com में जहां हम ऐसी ही नई नई जानकारी हर रोज लाते हैं आपके लिए..
अब आप चाहे तो इसे हटा भी सकते हैं, उसके लिए आपको जिस भी वेबसाइट से अपना पासवर्ड हटाना है उसे आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने फोन के स्क्रीन लॉक का पासवर्ड डालने को बोला जाएगा उसे डालने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से वो पासवर्ड दिखाई देगा जिसे आपने Save किया है उसे आप चाहे हो यह से Delete उस edit कर सकते हैं। अब जैसा की मैने आपको पहले बताया कि आपको जो वेबसाइट सिक्योर नही लगेगा उसे यहां से हटा सकते हैं।
अब जैसा की मैने आपको पहले बताया कि आपको कहां कहां अपना password नहीं डालना है अब बात कर लेते है की जहां हम उसे डालने की जरूरत है वहां कैसे डालें, अब आपको सबसे पहले ये ध्यान में रखना है कि आपको सिर्फ उसी वेबसाइट या App में अपना पासवर्ड को डालना है जो एक google का प्रॉडक्ट है जैसे Gmail, YouTube, Adsence, Blogger, Chrome Browser, Drive, Analytics आदि.. इन सब में आप चाहे तो अपना पासवर्ड डाल सकते हैं।
Gmail ID से हम बहुत से काम कर सकते हैं और बहुत से ऐसे काम भी हैं जो बिना Gmail के संभव ही नहीं है, जैसे अगर आप एक YouTube चैनल बनाना चाहते हैं तो ये बिना Gmail के संभव ही नहीं है और बिना Gmail के ना ही आप Google के किन्ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो इसलिए आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की Gmail ka istemal kahan or Kaise kar sakte hain, तो स्वागत है आपका मेरे इस पेज Smartpku.com में जहां हम ऐसी ही नई नई जानकारी हर रोज लाते हैं आपके लिए..
और आपको उसके अलावा किसी भी Unsecure वेबसाइट पर अपना कोई भी चीज शेयर नहीं करना है अन्यथा आपका gmail सिक्योर नहीं रहेगा।
अब अगर आपने गलती से किसी भी ऐसे वेबसाइट पर अपना पासवर्ड डाल दिया है और आपको लग रहा है कि आपका gmail का पासवर्ड किसी को पता चल गया है तो ऐसे में आप अपने Gmail का पासवर्ड बदल दें । अगर आपको जानना है की gmail का पासवर्ड कैसे बदले तो यहां पर क्लिक के सिख सकते हैं।
Gmail ID से हम बहुत से काम कर सकते हैं और बहुत से ऐसे काम भी हैं जो बिना Gmail के संभव ही नहीं है, जैसे अगर आप एक YouTube चैनल बनाना चाहते हैं तो ये बिना Gmail के संभव ही नहीं है और बिना Gmail के ना ही आप Google के किन्ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो इसलिए आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की Gmail ka istemal kahan or Kaise kar sakte hain, तो स्वागत है आपका मेरे इस पेज Smartpku.com में जहां हम ऐसी ही नई नई जानकारी हर रोज लाते हैं आपके लिए..
5 जरूरी बात जिसका आपको ख़ास ध्यान रखना है -
1. आपको हमेशा अपने Gmail में Two Step Verification को ऑन कर के रखना है
2. अनावश्यक वेबसाइट पर Gmail Login करना बंद करना है ।
3. कम से कम 3 महीने के एक बार अपने Gmail के पासवर्ड को अपडेट करना है ।
4. जो वेबसाइट सिक्योर लगे सिर्फ उसी में अपना पासवर्ड डालना है
5. Gmail से लॉग इन करना कम कर दें
👉 अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें ?
👉WhatsApp Two-Step Verification क्या है ⁓ 2 मिनट में Enable करें
👉
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको ये छोटी सी जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको इस विषय में कोई भी क्वेरी है तो आप निचे Comment कर सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे,