अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आप Semrush टूल के बारे में नैन जानते हैं तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पढिए क्यूंकी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसे टूल के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाईट के कंटेन्ट का अनैलिसिस और SEO अच्छे तरीके कर पाएंगे और आपका हर कंटेन्ट गूगल में रैंक करेगा,
साथ ही हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस टूल को काम से काम दाम में Purchase कर के इस्तेमाल कर सकते हैं, तो सवागत है आपका हमारे इस वेबसाईट Smartpku.com के एक और अनोखे आर्टिकल में-
जब भी कोई आम इंसान Blogging स्टार्ट करता है वो चाहता है कि उसका हर आर्टिकल गूगल में रैंक करे, लेकिन फ्री मे Keyword रिसर्च ने से आपका एक भी आर्टिकल Google में नहीं करता है, क्यूंकी शुरुवाट में हमें ये मालूम ही नहीं होता है कि आखिर लोग गूगल मे क्या और कितना जायद सर्च कर रहे हैं, और हम अपने मन से कुछ भी पोस्ट करने लगते हैं क्यूंकी हमें स्टार्टिंग में इन सब चीजों के बारे में नहीं पता होता है, और इसी वजह से अधिकतर लोगों का साइट रैंक नहीं करता है और अधिकतर लोग बीच मे ही डेमोटीवाटे होकर पीछे हट जाते हैं, तो आपके साथ में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा क्यूंकी आप हमारे पास आए हो तो आपको कुछ न कुछ तो फायदा होगा ही बस आपको इस पोस्ट को ध्यान से लास्ट तक पढ़ना है।
Semrush Tool क्या है ?
Semrush एक ऐसा टूल वेबसाईट है जिसके मदद से हम अपने आर्टिकल का Keyword Research यानि SEO कर सकते हैं साथ ही अपने वेबसाईट का DA PA भी देख सकते हैं, साथ ही आप इसके मदद से अपने वेबसाईट का Authority, Audience, Backlink, Traffic, Keyword Difficulty, Content Ideas, Technical SEO आदि चीजों को आसानी से चेक कर सकते हैं, और अपने वेबसाईट के कंटेन्ट को बेहतर तरीके से SEO (Search Engine Optimization)कर सकते हैं,
और भी बहुत कुछ है जिसे आप नीचे दिए गए Semrush Tool के होमपेज के स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं -
Semrush Tool का इस्तेमाल कैसे करें
वैसे तो इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है लेकिन इसे पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका Pro Plan लेना होगा जो कि आपको $119.95 डॉलर यानि कि आपको लगभग 9905 रुपए प्रतिमाह भुगतान करना होगा लेकिन अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं और आपके पास इस्तन बजट नहीं है तो आप इसे कम से कम प्राइस मे हमसे ले सकते हैं,
Semrush Tool के फायदे
Semrush Tool के बहुत से फायदे हैं और ये आपके लिए एक वरदान कि तरह है अगर आप एक ब्लॉगर हैं या बनना चाहते हैं तो, ये Tool आपके बहुत काम का है अगर आपका कोई वेबसाईट है और आप कंटेन्ट लिखते है। और अगर आप अपने कंटेन्ट का SEO सही से नहीं कर पा रहे हैं या आपको ये समझ में नहीं या रहा है कि आपको किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है, तो ऐसी स्तिथि में आपका ये टूल बहुत काम आएगा, क्यूंकी इसकी मदद से आप यह जान पाएंगे कि कौन से Keyword का कितना सर्च वॉल्यूम है और कहाँ के लोग उसे कितना सर्च कर रहे ये सारी जानकारी आप इस टूल कि मदद से प्राप्त कर पाएंगे, साथ मे और भी कई जानकारियाँ निकाल सकते हियाँ जो आपको गूगल मे नैहन मिलेगा, और यह पर आप सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि किसी भी देख का Keyword Research कर पाएंगे और किसी भी देश के Audience को Target कर के वहाँ कि Traffic अपने साइट पर ला पाएंगे,
इन्हे भी पढें - Block हुआ PayTm अकाउंट फिर से कैसे चालू करायें 2023 ?
Semrush Tool के Pro Plan को कैसे Purchase करें
सबसे पहले आपको Semrush के अफिशल वेबसाईट पर जाना है -
वहाँ पर आपको sign in या Sign up करना है उसके बाद आपको Upgrade पर क्लिक करना है औसे अप प्लान चुन लेना है कुछ इस तरह से -
इसके बाद आपको Try it now पर क्लिक करना है,
Semrush को आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट ( https://www.semrush.com/ )पर जाकर आसानी से खरीद सकते हैं, लेकिन वहाँ पर आपको Price आपको कुछ जायदा ही लग सकता है, अगर आप इसे काम से काम दाम में खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वेबसाईट से जाकर खरीद सकते हैं, इस वेबसाईट में आपको हर एक Tool कम से कम Price मे मिल जाएगा,
SPECIAL OFFER
अगर आप Semrush का Pro Plan कम से कम Price में लेना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें
इस वेबसाईट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले आपको Login या Sign-up का लेना है कुछ इस तरह से -
इसके बाद आपको जिस भी टूल का प्लान लेना है उसको टिक करना है उसके बाद आपको नीचे दो ऑप्शन मिलेगा जिसमें से आपको पहले वाले ऑप्शन PayU Money को टिक करना है और अपना नाम और ईमेल डालना है,
STEP 2 -
उसके बाद आपको एक सुरक्षित पासवर्ड डालना है और आपको Next पर क्लिक करना है,
और ऑफर प्राइस को Pay कर देना है, ये बिल्कुल सुरक्षित वेबसाईट है आप इसका फायदा उठा सकते है।
दोस्तों अगर आप Semrush जैसे और भी कोई वेबसाईट का प्लान काम से काम दाम में लेना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक कर के देख सकते हैं -
Nice Post भाई बहोत अच्छी लगी
ReplyDelete