Any Desk क्या है ?
Any Desk एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम।से आप किसी भी व्यक्ति के फोन के स्क्रीन को अपने फोन में देख सकते हो और इसी आप किसी कंप्यूटर के स्क्रीन को भी आसानी से देख सकते हो, उसके लिए आपके पास सिर्फ Any Desk सॉफ्टवेयर होना चाहिए और आपने फोन या कंप्यूटर में इंटरनेट होना चाहिए,
Any Desk से क्या होता है ?
Any Desk को कैसे डाउनलोड करें ?
Any Desk का इस्तेमाल कैसे करे ?
Any Desk का कंप्यूटर में इस्तेमाल कैसे करें ?
जब भी हम कहीं दूर में होते हैं और किसी को अपने फोन या कंप्यूटर में कोई दिक्कत होता है तो ऐसे में हम बिना उसके पास गए उसके कंप्यूटर के स्क्रीन को आसानी से अपने फोन या कंप्यूटर में देख सकते हैं और उसे गाइड कर के बता सकते हैं की उसको अपने कंप्यूटर में किस ऑप्शन में जाने से उसका प्रोब्लम सॉल्व हो जायेगा और उसे कहीं भी जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी, आपको अपने फ़ोन में Any Desk एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है, उसके बाद आपको वहां पर दो आप्शन देखने को मिलेगा
- Remote Address
- Your Address
- Remote Address- रिमोट एड्रेस वह एड्रेस होता है जिसमे हमें उस मोबाइल या कंप्यूटर का कोड डालते हैं जिसका स्क्रीन हमें अपने फ़ोन या कंप्यूटर में देखना होता है, और गाइड करना होता है,
Any Desk का मोबाइल में इस्तेमाल कैसे करें ?
अपने फोन में आप Any Desk का इस्तेमाल कर सकते हैं उसके लिए आपके फोन में यह एप्लीकेशन इंस्टॉल होनी चाहिए और साथ में एक्टिव इंटरनेट भी होना चाहिए, अब अगर किसी को उसके फोन में कोई सेटिंग करवाना है चाहे कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल करवाना हो या फिर किसी तरह का कोई सेटिंग करवाना हो जो उसे नही आता हो तो आप इस एप्लीकेशन के मध्यम से उसके स्क्रीन को अपने फोन में देख पाओगे, जिसके बाद आप उसके स्क्रीन को देखकर उसका सॉल्यूशन कर सकते हैं,
यह भी पढ़े :-AnyDesk क्या है ? AnyDesk का इस्तेमाल कैसे करें?
Any Desk से फाइल ट्रान्सफर कैसे करें ?
Any Desk में Remote कंट्रोल क्या होता है ?
Any Desk की विशेषतायें
- Anydesk की मदद से आप किसी दुसरे के फ़ोन में चल रहे सेशन को आसानी से अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर सकते हैं जिसके लिए आपको ये जानकारी होना चाहिए की किसी भी फ़ोन के स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करते हैं?
- इस सॉफ्टवेर में आपको 100 kbps की स्पीड मिलती जो की अच्छी विडियो क्वालिटी और अच्छे डाटा ट्रान्सफर के लिए प्रयाप्त है,
- कोई भी लाइव सेशन के दौरान any desk सॉफ्टवेर बहुत अच्छी कनेक्टिविटी प्रदान करता है, और अच्छी कनेक्टिविटी के लिए यह ट्रान्सफर रेट स्पीड तथा विडियो क्वालिटी, को व्यवस्थित कर लेता है,
- इस सॉफ्टवेर के प्रीमियम प्लान के यूजर को एक आईडी और कम्पनी का एक लोगो मिलता है, यह यूजर की पहचान बनाने के लिए आवश्यक होता है,
- Any Desk एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे Customization सेटिंग मिलते हैं, यहाँ पर आप sound, Video, Remote और cursor जैसी सेटिंग को आप आसानी से Customize कर सकते हैं,
Any Desk के लाभ-
- Any desk की मदद से हम किसी के फ़ोन या कंप्यूटर के स्क्रीन को कंही से भी देख सकते हैं और उसे कण्ट्रोल भी कर सकते हैं, आप उससे कितना भी दूर में रहो कोई फर्क नहीं पड़ता,
- Any desk की सहायता से आप आसानी से अपने कंप्यूटर के फाइल्स को भी आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं ,
- आप किसी भी सर्विस प्रोवाइडर को Any desk की मदद से अपना प्रोग्राम दिखा सकते हैं,
- Any desk का इस्तेमाल करने से सिस्टम की सिक्यूरिटी बनी रहती है,
- Any Desk के मदद से आप बहुत कम समय में किसी भी डाटा को जल्दी जल्दी ट्रान्सफर कर सकते हैं,
Any Desk के हानि
- Any Desk में आपको कोई भी इंटरनल सिक्यूरिटी देखने को नहीं मिलता हैं जिससे आपका डाटा चोरी होने का डर रहता है,
- Any Desk में आप इसके 9 अंकों के कोड के माध्यम से ही किसी के भी कंप्यूटर या लैपटॉप के स्क्रीन को कोई भी अपने फ़ोन में देख सकता हैं, ऐसे में अगर ये कोड किसी गलत हाथों में लग गया तो वो इसका दुरूपयोग भी कर सकता है,
- जापानी सिक्यूरिटी एजेंसी ने यह पता लगाया था की साइबर अपराधियों ने Any Desk के डाटा की चोरी के लिए एक वायरस बनाया है,
- यह एप्लीकेशन सिस्टम या मोबाइल के प्रोसेसर पर एक्स्ट्रा लोड डालता है, अगर आप इस सॉफ्टवेर का बार बार प्रयोग करते है तो आपके सिस्टम की विंडो क्रेश हो सकती है,
Any Desk के Alternative
यह भी पढ़े :-Block हुआ PayTm अकाउंट फिर से कैसे चालू करायें 2023 ?
Any Desk से होने वाले फ्रॉड से कैसे बचें ?
अब ये हमारे लिए किसी काम को जितना आसान करता है उतना ही हानिकारक भी हो सकता है, अगर आपको इस चीज के बारे में जानकारी नहीं होती तो आपसे कोई भी व्यक्ति फोन कर के ये एप्लीकेशन डाउनलोड करवाता और यह कोड आपके लेकर आपका स्क्रीन अपने फोन में देख लेता जिसके माध्यम दे वो आपके मैसेज और ईमेल सारा चीज देख पता जिससे आपके साथ कोई भी दुर्घटना हो सकता है और आज के डेट में ऐसा बहुत सारा केस सामने आया है जिसमें कई लोग इसका शिकार हुए है और उनके खाते को खाली कर दिया गया है, तो अगर आप इन सब चीजों के बारे में जान गए हैं तो कृपा कर के इन सब चीजों से बच के रहें और जितना हो सके इस सब से सावधान ही रहे तो आपके लिए बेहतर है, और जैसा मैंने आपको बताया की किसी के कहने पर तो इस app को कभी भी इनस्टॉल न करें, ताकि आप किसी भी प्रकार के फ्रॉड का शिकार न हों और आपको किसी तरह का कोई परेशानी न हो,
यह भी पढ़े :-
क्या Any Desk सुरक्षित है ?
अंतिम शब्द
आशा करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर हमसे इस पोस्ट में कोई गलती हुई हो तो कृपया माफ़ कर दीजियेगा और हमें निचे कमेंट कर जरूर बता दीजियेगा ताकि हम जल्दी से जल्दी उसे सुधार सकें,
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न -