वर्तमान समय में इस पर काम चल रहा है और जल्द से जल्द "चैट जीपीटी"( CHAT GPT ) को लोगों तक बड़े पैमाने पर पहुँचाया जायेगा, जिन लोगों ने सोशल मीडिया यूजर के तौर पर "चैट जीपीटी" (CHAT GPT) का टेस्ट किया है उन्होंने इसका पॉजिटिव रिस्पोंस दिया है,
आइये आखिर जान लेते हैं की "चैट जीपीटी" ( CHAT GPT ) क्या है और "चैट जीपीटी" ( CHAT GPT ) का इतिहास क्या है" तथा "चैट जीपीटी" ( CHAT GPT ) काम कैसे करता है"
Table of Content -
- चैट GPT (जीपीटी) क्या है (What is Chat GPT)
- चैट जीपीटी का फुल फॉर्म
- चैट जीपीटी का इतिहास
- चैट जीपीटी कैसे काम करता है
- चैट जीपीटी की विशेषताएं
- चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें
- चैट जीपीटी के फायदे
- चैट जीपीटी के नुकसान
- क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा
- क्या चैट जीपीटी से जॉब में कमी आएगी
- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमायें ?
Chat GPT Highlight 2023
NAME- Chat Generative Pre-Trained Transformer (CHAT GPT )
WEBSITE- chat.openai.com
RELEASE DATE- 30 Nov. 2022
TYPE- ARTIFICIAL INTELLIGENCE CHATBOT
LISENCE- PROPRIETY
ORIGINAL AUTHOR- OPEN AI
CEO OF CHAT GPT- SAM ALTMAN
चैट GPT (जीपीटी) क्या है (What is Chat GPT)
"चैट जीपीटी" ( CHAT GPT ) को लांच करने के पीछे का कारण है की इसे ओपन आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस (A.I) के द्वारा डिजाईन किया गया जो एक प्रकार का चैट-बोट है, आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस (A.I) की वजह से ही यह आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस (A.I) पर काम करेगा,प्राप्त जानकारी के अनुसार आप अभी तक चैट जीपीटी से सरलता से शब्दों के प्रारूप में बात कर सकते हैं और आप इससे किसी भी प्रकार के सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं, अब चैट जीपीटी को आप एक सर्च इंजन कह सकते हैं, क्यूंकि इसकी अभी अभी लौन्चिंग हुई है और अभी तक यह पूरी तरह से विकसित (Develop) नहीं हुई है इसलिए इसे अभी यह सिर्फ अंग्रेजी (English) भाषा में ही इस्तेमाल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद है, हालांकि आगे चलकर इसमें और भी कई भाषाए जैसे :- हिंदी बंगला मराठी पंजाबी जैसे कई भाषाओँ को जोड़ा को जोड़ने का प्रावधान रखा गया है, आप चैट जीपीटी में जो भी सवाल लिखकर पूछते हैं उस सवाल का जवाब आपको चैट जीपीटी के द्वारा आपको विस्तार पूर्वक बताया जायेगा, इसे 30 नवम्बर 2022 को लांच किया गया है और इसकी अधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है, अभी तक इसको इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या लगभग 20 लाख यानि की 2 करोड़ के आसपास पहुँच गयी है, और आप भी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं,
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म (Full Form of CHAT GPT)
चैट जीपीटी (Chat GPT ) का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है,
जब आप जब गूगल पर किसी चीज को सर्च करते हैं तो गूगल द्वारा आपको उस चीज से सम्बंधित Websites दिखाई जाती है लेकिन चैट जीपीटी इससे बिलकुल अलग है और यह बिलकुल अलग तरीके से काम करत है, यहाँ पर जब भी आप किसी चीज को लिखकर सर्च करते हैं तो चैट जीपीटी के द्वारा आपको निबंध, यौतुबे विडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी की लेटर इत्यादि शब्दों के फॉर्म मर आपके सामने लिखकर आ जाता है जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं ,
चैट जीपीटी का इतिहास
चैट जीपीटी की शुरुवात 2015 से ही हो गयी थी, इसकी शुरुवात सैम अल्ट्मन (Sam Altman ) और एलन मस्क (Elon Musk ) के साथ मिलकर जब एक रिसर्च कर रहे थे उस समय in दोनों के मन में एक सवाल आया की जैसे गूगल में कोई कुछ सर्च करत है तो उसे वेबसाइट के बदले पूरा जवाब ही टेक्स्ट में क्यों न दे दें ? और एलन मस्क को ये आईडिया पसंद आया और दोनों ने इसके बारे में सोचना शुरू किया और इसपर काम करना शुरू कर दिया लेकिन कुछ दिनों के बाद ही एलन मस्क (Elon Musk ) ने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया,
इसके बाद बिल गेट्स (Bill Gates) की कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा इसमें बेहतरीन अमाउंट का इन्वेस्टमेंट किया गया और आखिर में चैट जीपीटी (Chat GPT) को 30 नवम्बर 2022 को एक प्रोजेक्ट के तौर पर लांच कर दिया गया,
ओपन आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस (A.I) के चीफ ऑफिसर सेम अल्टमैंन (Sam Altman) के अनुसार चैट जीपीटी के द्वारा अभी तक लगभग 20 मिलियन यानि 2 करोड़ से भी अधिक यूजर तक अपनी पहुँच बना ली गयी है और अभी लगातार यूजर की संख्या में वृद्धि हो रही है, और इसके उपयोगकर्ताओं द्वारा इसका पॉजिटिव रिस्पोंस (Positive Response) देखने को मिल रहा है,आज के समय में हर कोई इसे अपने हिसाब से इस्तेमाल कर रहा है और चैट जीपीटी (Chat GPT) का भरपूर फायदा उठा रहा है,
चैट जीपीटी कैसे काम करता है ( How Chat GPT Works? )
चैट जीपीटी (Chat GPT) के ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके बारे में काफी विस्तार से बताया गया है और इस बात की जानकारी दी गयी है की आखिर असल में यह काम कैसे करता है? दरअसल इसे अभी यह ट्रेन करने के लिए बनाया गया है हिसे डेवलपर के द्वारा इसके लिए पब्लिक तौर पर गूगल पर उपलब्ध डाटा का इस्तेमाल किया गया है, इसमें जो डाटा का इस्तेमाल किया गया है उसी में से चैट जीपीटी (Chat GPT) के आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस (A.I) के चैटबोट आपके द्वारा जो सवाल सर्च किये जाते हैं उसका जवाब उसी में से निकलता है और उसे सही प्रकार से और सही भाषा में एक क्रम में सजाता है और उसके पश्चात रिजल्ट को आपके स्क्रीन पर दिखाता है, उस रिजल्ट में कुछ भी नया नहीं होता है, लेकिन हाँ एक तरह से हम कह सकते हैं की चैट जीपीटी (Chat GPT) हमारी बहुत मदद करता है हमारे सवालों के जवाब जानने में, और जैसे गूगल में हमें किसी सवाल को सर्च करने के बाद किसी वेबसाइट पर जाना पड़ता है और उस वेबसाइट पर हमें थोरा बहुत जवाब मिलता है, जो हमारे लिए प्रयाप्त नहीं होती लेकिन चैट जीपीटी (Chat GPT) से यह काम आसानी से हो जाता है,
अब क्यूंकि चैट जीपीटी (Chat GPT) को हाल ही में टेस्ट करने के लिए लांच किया है तो चैट जीपीटी (Chat GPT) जब भी कोई रिजल्ट देता है तो उसके निचे आपको फीडबैक देने का विकल्प भी देता है जिससे चैट जीपीटी (Chat GPT) को आपके फीडबैक के अनुसार अपग्रेड किया जा सके या उसमे जो खामियां हैं उसे हमारे फीडबैक के जरिये उसे ठीक किया जा सके और हमें चैट जीपीटी (Chat GPT) को इस्तेमाल करने में आसानी हो,
हालांकि आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की साल 20202 में ही चैट जीपीटी (Chat GPT) का ट्रेनिंग ख़तम हो चुकी है इसलिए आपको इसके बाद की जो घटना घटित हुई है उसकी जानकारी या फिर डाटा की जानकारी सही तौर पर प्राप्त नहीं हो सकेगी लेकिन फिर भी इसमें दिन ब दिन अपडेट किया जा रहा है और चैट जीपीटी (Chat GPT) में सुधार लाया जा रहा है,
चैट जीपीटी की विशेषताएं
इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि आपके द्वारा जो भी सवाल पूछे जाते हैं उनका जवाब आपको बिल्कुल विस्तार से आर्टिकल प्रारूप में मिलता है और इअसा लगता है की किसी ने अपने हाथों से लिखा है आपको ये अहसास नहीं होगा की ये एक चैट बोट द्वारा लिखा गया है,
अब आपको इस बात की भी जानकारी दे देते हैं की आखिर चैट जीपीटी (Chat GPT) की मुख्य विशेषताएं क्या क्या है , वैसे तो चैट जीपीटी (Chat GPT) लोगों के लिए नया है तो बहुत सारे लोगों को ये चीज पता नहीं है लेकिन आपको ये चीजें जानना बहुत जरूरी है तो चलिए देख लेते हैं -
- आप इसकी सहायता से बायोग्राफी, एप्लीकेशन, निबंध इत्यादि चीजों के बारे में जानकारी या आईडिया प्राप्त कर सकते हैं,
- यहाँ पर आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको साथ ही साथ मिल जाता है,
- कंटेंट तैयार करने के लिए चैट जीपीटी (Chat GPT) का इस्तेमाल किया जा सकता है,
- इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी यूजर से पैसे नहीं लिए जाते हैं क्यूंकि इस सुविधा को बिल्कुल मुफ्त में लोगों के लिए लांच किया गया है,
चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें (How to Login, Sign-up & Use Chat GPT? )
हम आपको इस बात से अवगत करा देना चाहते हैं कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा और अपना अकाउंट बनाना होगा कुछ इस तरह से -
जैसे ही आप चैट जीपीटी (Chat GPT) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते हैं आपको कुछ इस तरह का पेज आपके सामने खुल जायेगा-
यहाँ पर आपको TRY CHATGPT पर क्लिक करना है उसके बाद आपको लॉग इन और साईन अप का आप्शन आपके सामने दिखाई देगा जिसमे अगर आप पहली बार इस्तेमाल कर रहें हैं तो आपको SIGN-UP पर क्लिक करना है, और अगर आप पहले अकाउंट बनायें है तो LOG-IN पर क्लिक कर के आगे बढ़ जाना है-
अकाउंट बनाने के पश्चात आप चैट जीपीटी (Chat GPT) का पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे,
चैट जीपीटी के फायदे (Benefits of Chat GPT)
चैट जीपीटी (Chat GPT) का लांच हाल ही में हुआ है इसलिए हर किसी को इसके फायदे के बारे में पता नहीं है और log इसके बारे में जानने में रूचि रखते हैं तो आइये हम आपको चैट जीपीटी (Chat GPT) के फायदों के बारे में आपको बताते हैं और जानते हैं की आखिर चैट जीपीटी (Chat GPT) से हमें कितना लाभ हो सकता है और इसके क्या क्या फायदे हैं -
- इसका सबसे बड़ा फायदा यूजर को ये मिलता है की जब भी वह चैट जीपीटी (Chat GPT) पर कुछ सर्च करता है तो उसको सीधे उसके सवाल का जवाब मिलता है न की उसे किसी दुसरे वेबसाइट पर जाना पड़ता है और उसे अपने सवाल की पूरी जानकारी यहीं से हो जाती है,
- आप जब भी Google पर कुछ सर्च करते हैं तो रिजल्ट आपको अलग अलग वेबसाइट पर दिखाई देती है लेकिन चैट जीपीटी (Chat GPT) में ऐसा नहीं होता है, आपको यहाँ डायरेक्ट रिजल्ट मिलता है वो भी एक ही जैसे और आपको अभी भी ये एहसास नहीं होगा की यह कोई गूगल से सर्च किया गया है बल्कि ऐसा मह्सुश होगा जैसे किसी ने अपने हाथों से लिखा है,
- इसमें आपको एक ख़ास शानदार सुविधा यह मिलता है की जब भी आप कोई सवाल चैट जीपीटी (Chat GPT) में लिखकर पूछते हो तो वो उसे लिखित फॉर्म में जो जवाब देता है उससे अगर आप संतुस्ट नहीं होते हो तो आप यह जानकारी चैट जीपीटी (Chat GPT) को दे सकते हो जिससे वह आपको दोबारा अपने रिजल्ट को अपडेट कर सके और आपके सामने बेहतरीन तरीके से दोबारा रिजल्ट पेश कर सके और आप चैट जीपीटी (Chat GPT) का अच्छे सा फायदा उठा सको,
- और इसमें सबसे ख़ास बात जो है वो ये हैं की यह सुविधा अभी आपको बिलकुल मुफ्त मिल रहा है और इसके लिए आपको एक भी रूपए नहीं देने पड़ते हैं यानी कोई भी चैट जीपीटी (Chat GPT) को फ्री में इस्तेमाल कर सकता है, यह कब पेड हो जायेगा इसका कोइ भरोसा नहीं है लेकिन जबतक यह फ्री आप इसका भरपूर फायदा उठा सकते हो,
चैट जीपीटी के नुकसान (Loss of Chat GPT)
जैसे एक सिक्के के दो पहलु होते हैं वैसे ही चैट जीपीटी (Chat GPT) के कुछ फायदे और कुछ कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं, तो इसके बारे में भी जान लेते हैं, चैट जीपीटी (Chat GPT) के पास जो भी डाटा है वह सिमित हैं और वो डाटा चैट जीपीटी (Chat GPT) किसी के आर्टिकल से ही उठाकर लाता है ना की वो खुद से लिखता है,
- वर्तमान के समय में चैट जीपीटी (Chat GPT) सिर्फ अंग्रेजी (English) भाषा को ही सपोर्ट करता है और वो जो भी जानकारी हमें प्रदान करत है वो सिर्फ़ अंग्रेजी (English) भाषा में ही होता है, इसलिए जो लोग अंग्रेजी (English) भाषा को समझते हैं ये सिर्फ उनके लिए ही उपयोगी साबित हो रहा है, हालाँकि इसमें बताया गया है की भविष्य में इसमें और भी कई भाषाएँ जोड़ी जाएँगी तो उस समय हम सबसे लिए यह एक वरदान साबित हो सकता है,
- अब क्यूंकि यह एक चैट बोट है और यह कोई भी शब्द को खुद से नहीं लिखता तो ऐसे में कई सारे सवाल ऐसे भी हैं जिसका जवाब चैट जीपीटी (Chat GPT) के पास उपलब्ध नहीं है, हो सकता है भविष्य में हो लेकिन अभी यह हमारे लिए यह एक नुकसान ही है,
- अब चैट जीपीटी (Chat GPT) के पास अपना कोई स्किल नही है तो इसका जो ट्रेनिंग था वो २०२२ में ही समाप्त हो गयी है ऐसे में साल 2022 के मार्च महीने के पश्चात की जो घटनाएँ हैं उसके बारे में शायद ही जानकारी आपको यहाँ पर मिल पायेगा,
- आपको एक सबसे जरूरी बात बता दें की चैट जीपीटी (Chat GPT) जब तक रिसर्च पीरियड में है तभी तक आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर पाएंगे, इसका रिसर्च पूरा हो जाने के बाद इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पैसे देने पड़ेंगे, हालाँकि यह पैसे कितने होंगे इसकी कोई जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन पैसे देने पड़ेंगे ये बात पक्की है,
क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा (Will Chat GPT Kill Google?)
अलग अलग हिंदी और अंग्रेजी समाचार चैनलों को जब हमने देखा साथ ही अलग अलग हिंदी और अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट को भी जब हमने खंगाला तो इस बात की जानकारी हमें प्राप्त हुई की वर्तमान समय में चैट जीपीटी (Chat GPT) के द्वरा Google को पीछे नहीं छोड़ा जा सकेगा, क्यूंकि चैट जीपीटी (Chat GPT) के पास वर्तमान समय में लिमिटेड इनफार्मेशन ही मौजूद है और अभी इसपर जायदा आप्शन भी मौजूद नहीं है, तो ऐसा कोई चांस नहीं बनता है की चैट जीपीटी (Chat GPT) गूगल (Google) को टक्कर दी पयेगा या पीछे छोड़ पायेगा,
इसके द्वरा सिर्फ उतना ही जवाब दिया जा सकेगा जितना जवाब देने के लिए इसे ट्रेन किया गया है और अभी भी ट्रेन किया जा रहा है, और इसे हर दिन अपडेट भी किया जा रहा है, वहीँ इसके विपरीत गूगल के पास दुनिया भर के अलग अलग लोगों का डाटा मौजूद है, इसलिए गूगल पर आपको बिभिन्न प्रकार की जानकारी, ऑडियो , विडियो, फोटो तथा शब्द अलग अलग फॉर्मेट में उपलब्ध है जो हमें आसानी से प्राप्त हो जाती है,
इसके अलावा चैट जीपीटी (Chat GPT) में एक खामी यह भी है की यहाँ पर आपको जो भी सवालों के जवाब मिलते हैं वो सही हो ये कोई जरूरी नहीं है , लेकिन दूसरी तरफ गूगल के पास सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला अल्गोरिथ्म मौजूद है, जिसके द्वारा वह आसानी से इस बात को समझ लेता है की यूजर जो सर्च कर रहा है उसके बदले यूजर को क्या पाने की इक्षा है और वह किस तरह के जवाब से संतुष्ट होगा ,
इसी कारन से यह कहा जा सकता है की वर्तमान समय में गूगल को किसी भी प्रकार से चैट जीपीटी (Chat GPT) के द्वारा पछाड़ा नहीं जा सकता,
क्या चैट जीपीटी से जॉब में कमी आएगी (Will Chat GPT Kill Human Jobs?)
टेक्नोलॉजी की बात करें तो अभी ऐसे कई टेक्नोलॉजी आ चुकी है जिसकी वजह से समय समय पर इंसानों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है,
इसलिए कई लोग इस बात को लेकर भी चिंतित हैं की चैट जीपीटी (Chat GPT) की वजह से किसी को अपनी नौकरी से तो हाथ धोना नहीं पड़ेगा, हालाँकि अगर विस्तार पूर्वक देखा जाये तो इसकी वजह से किसी भी इंसान की नौकरी खतरे में नहीं आएगी क्योंकि इसके द्वारा जो जवाब उपलब्ध करवाए जाते हैं वह 100 प्रतिशत सही नहीं होती है, हालाँकि हो सकता है की आने वाले समय में चैट जीपीटी (Chat GPT) अपने आप को थोड़ा अपग्रेड करे और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस बनने का प्रयास करे जिससे चैट जीपीटी (Chat GPT) थोड़ा एडवांस हो जाये, और लोगों को जायदा बेनिफिट हो सके,
अब ऐसी अवस्था में यह किसी किसी वर्ग के लोगों की नौकरी ख़त्म हो सकती है क्यूंकि अगर इसे लगातार डेवेलोप किया जाय तो इसके वजह से ऐसी नौकरी ख़तम हो सकती है जिसमे सवाल जवाब से सम्बंधित काम काज होते हैं जैसे की कस्टमर केयर, कोचिंग पढ़ने वाले टिचर इत्यादि,
चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमायें ?
pkuu
चैट जीपीटी (Chat GPT) के द्वारा अधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी नहीं दी गयी है की आप इससे पैसे कमा सकते हैं लेकिन जब हमने इन्टरनेट पर इससे पैसे कमाने के तरीके सर्च किये तो हमें कई ऐसे तरीके मिले जिससे आप चैट जीपीटी (Chat GPT) के द्वारा आसानी से पैसे कम सकते है हालाँकि आप इससे डायरेक्टली पैसे तो नहीं कम सकते हैं लेकिन इसकी मदद लेके आप पैसे जरूर कम सकते हैं तो चलिए आगे हम आपको बताते हैं की कैसे आप चैट जीपीटी (Chat GPT) का इस्तेमाल कर के आसानी से पैसे कम सकते हैं
वैसे इन्टरनेट पर आपको काफी सारे वेबसाइट मिल जायेंगे जिसके मदद से आप पैसे कम सकते हो चैट जीपीटी (Chat GPT) के द्वारा तो मैं आपको कुछ वेबसाइट का नाम बता देता हूँ जिसमे जाकर आपको अपना अकाउंट बनाना है और वहां पर आपको कुछ सवालों के जवाब आपको देने होंगे जिसमे आप चैट जीपीटी (Chat GPT) का मदद लेकर आस्सनी से आप उन सवालों के जवाब देकर आसानी से पैसे कम सकते हो,
1.Namingforce.com
2.Listverse.com
3.Studypool.com
4.Quora.com
5.Freelancer.com
चैट जीपीटी (Chat GPT) से आप कितना पैसा कम सकते हैं ?
अभी हाल ही में चैट जीपीटी (Chat GPT) इन्टरनेट पर लांच हुआ है इसलिए इसके द्वारा कितना पैसा कमाया जा सकती है इसका अनुमान तो नहीं लगा सकते, लेकिन मैंने आपको जो वेबसीतेस का नाम उपर बाते है उसमे थोड़ा बहुत म्हणत करके आप आसानी से 200 से 300 रूपए कमा सकते है बाकी आप अगर जायदा मेहनत करते हो तो आप और भी जायदा कम सकते हो, और इसकी खास बात यह है की इसका कोई लिमिट नहीं है, क्यूंकि अगर आप Listverse.com जैसी वेबसाइट पर काम करते हो और चैट जीपीटी (Chat GPT) से आप वहां पर आर्टिकल तैयार करते हो और उसे पोस्ट करते हो और आपकी पोस्ट एक्सेप्ट हो जाती है तो आप सिर्फ एक पोस्ट के बदले लगभग 6000 से 8000 तक कम सकते हो, ऐसे ही आपको अलग अलग वेबसाइट पर अलग अलग पेमेंट मिलता है और आप इस तरह से चैट जीपीटी (Chat GPT) से आसानी से पैसे कम सकते हो,
FAQ:
Q:1. चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है ?
Ans.. Chat Generative Pre-Trained Transformer
Q:2. चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ था ?
Ans.. 30 Nov. 2022
👉 अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें ?
👉WhatsApp Two-Step Verification क्या है ⁓ 2 मिनट में Enable करें