तो दोस्तों जब भी हम अपने फोन से किसी फोटो को खींचते हैं तो वो हमारे लिए एक याद होती है जिसे जब आप 5 - 10 साल बाद उसे देखोगे तो वो आपके लिए एक याद होगी, तो अब बात आता है की आखिर हमारे पास उतना दिन तक फोटो रहेगा केसे? तो उसी का सॉल्यूशन में आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं, तो चलिए सिख लेते हैं की गूगल गैलरी में फोटो कैसे डालें मलतब अपने फोन से खींचे फोटो को गूगल में अपलोड कर सकते हो ?
इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने फोन से खींचे हुए फोटो को गूगल में अपलोड कर सकते हो यानि गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करें ताकि आपके द्वारा खींचा गया फोटो हमेशा के लिए आपके पास सुरक्षित रहे और उसे खोने या डिलीट होने का आपको कोई डर न रहे, तो स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉग Smartpku.com में,
जब भी आप अपने फोन से कोई फोटो खींचते हैं तो वह फोटो सीधे हमारे फोन से स्टोरेज में Save हो जाता है और अगर वह हमसे गलती से डिलीट हो जाता है तो उसे हम खो देते हैं, ऐसे में अगर आपके पास एक Gmail आईडी है तो आप आसानी से अपने फोन से खींचे फोटो को गूगल में अपलोड कर के रख सकते हैं जिससे आप अपने जीवन उस फोटो तो कभी भी कहीं भी आसानी से देख पाएंगे और साथ में उसे आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर पाएंगे और वो सारे फोटो आपके पास हमेशा रहेंगे,
Table of Content :-
- अपने फ़ोन से खींचे फोटो को गूगल में कैसे अपलोड करें ?
- गूगल में अपलोड हुए फोटो का केटेगरी कैसे सेट करें ?
- अपने अलग अलग फ़ोल्डर्स को गूगल में कैसे अपलोड करें ?
- गूगल फोटो से एनीमेशन (Animation) कैसे बनायें ?
- गूगल फोटो से कॉलेज (College) कैसे बनायें ?
- गूगल फोटो से मूवी (Movie) कैसे बनायें ?
- गूगल फोटो से अपने फ़ोन का स्टोरेज (Storage) कैसे खाली करें ?
अपने फ़ोन से खींचे फोटो को गूगल में कैसे अपलोड करें
तो दोस्तों सबसे पहले हम ये जान लेते हैं की आपको अपने किसी भी फोटो को गूगल में अपलोड करने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी एक Gmail अकाउंट का अब अगर आपके पास पहले से ही एक Gmail अकाउंट है तो बहुत अच्छी बात है और नहीं है तो आप यहां पर क्लिक कर के जीमेल अकाउंट बनाने सिख सकते हैं।
अब आपको अपने फोन में Google Photos मोबाइल ऐप को अपने PlayStore से डाउनलोड कर लेना है, और उसके बाद उसमे अपने Gmail अकाउंट से साईन इन या साईन अप कर लेना है, जैसा की आप देख सकते हैं,
अब आपको अपने दाहिने तरफ के उपर कोने में आपके Gmail अकाउंट के उपर क्लिक करना है और वहां पर आपको "Automatic Backup" के आप्शन को ओन (Enable) कर लेना है इसके बाद आपको वहां पर आप रोजाना कितना डाटा खर्च कर के अपने फ़ोन से फोटो को अपलोड करना चाहते हैं उसे सेट कर लें है जिससे आपके फतु फोटो अपलोड न हो और आपका फालतू में डाटा भी खर्च न हो, उसके बाद आपको अपने फोटो की अपलोड होने की Quality को सेट कर लेना है जिसके अनुसार आपका फोटो गूगल में अपलोड होकर हमेशा उस Quality में आपको मिले और आप हमेशा उसे उसी Quality में अपने फ़ोन से डाउनलोड कर पाएंगे, तो उसके लिए आपके सामने कुछ इस तरह का आप्शन मिलेगा जिसमे आपको ओरुगिनल Quality को सलेक्ट करना है जिससे की आपका फोटो अपने Original Quality में अपलोड होगा और हमेशा वह उसी Quality में आपको देखने को मिलेगा,
Note आप जिस Gmail से गूगल फोटो में लॉग इन करोगे उस जीमेल का पासवर्ड आपको हमेशा याद रखना है नहीं तो आप जब भी गूगल फोटो से लॉग आउट करोगे या फिर अपना फोन चेंज करोगे तो वो सारे फोटो उसी जीमेल अकाउंट (Gmail Account) में रह जाएगा जिसे आपने लॉग आउट किया होगा और अगर आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भू गये हैं या अपना पुराना पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक कर के सिख सकते हैं,
गूगल में अपलोड हुए फोटो का केटेगरी (Category) कैसे सेट करें ?
अब आप यहाँ पर आप चाहे तो अपने अलग - अलग फोटो के लिए अलग -अलग केटेगरी बना कर उसमे अलग - अलग प्रकार के फोटो को अपलोड कर सकते हैं,और उस केटेगरी के फोटो को आप अपने परिवार के सदस्यों तथा अपने दूर में मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा भी कर पाएंगे उसके लिए आपको Sharing के आप्शन पर चले जाना है और वहां पर आपको "Create Shared Album" पर क्लिक कर के एक Album बना लेना है, साथ ही आप चाहे तो और भी किसी चीज का एल्बम बनाकर के उसमे फोटो ऐड कर सकते हैं, उसके बाद उस एल्बम में उसी वक्त कुछ फोटो जोड़ने के लिए कहा जायेगा जिसे आप सलेक्ट कर के ऐड कर सकते हैं जो उस एल्बम से जुड़ कर साझा हो जायेगा,
अब यहाँ पर आप चाहे तो अपने फ़ोन के अलग अलग फोल्डर को भी मैन्युअली Backup कर सकते हैं जैसे WhatsApp, Picsart, Pixellab, Pictures, Lightroom, Remini जैसी फ़ोल्डर्स के फोटोज को अलग - अलग कर के गूगलर में अपलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आपको Library पर क्लिक करना है और Utilities के आप्शन पर चले जाना है, उसके बाद आपको Device And Folders पर क्लिक करना है, जहाँ पर आप मेनुअली किसी भी फोल्डर को ऐड कर के मैन्युअली अपलोड कर पाएंगे,जो की आपके लिए जायदा सुरक्षित होता है और आपको बाद में उसे ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं होगी और आसानी से आप उसके कभी भी निकाल पाएंगे,
गूगल फोटो से एनीमेशन (Animation) कैसे बनायें ?
अपने गूगल में अपलोड हुए फोटो का आप चाहे तो एक एनीमेशन बना सकते हैं जो की देखने में काफी अच्छा लगता है, उसके लिए आपको Library में क्लिक करना है और Create New के सेक्शन पर चले जाना है उसके बाद वहां से Utilities में चले जाना है उसके बाद आपको वहां पर तीन आप्शन इस प्रकार दिखाई देगा -
- Animation
- College
- Movie
आपको सबसे पहले वाले (Animation) में क्लिक करना है और आप जितने भी फोटोज का एनीमेशन बनाना चाहते हैं उसे एक साथ सलेक्ट कर लेना है और उसके बाद उपर कोने में Create पर क्लिक करना है, इसके बाद अप चाहे तो उसमे अलग अलग एनीमेशन भी ऐड कर सकते हैं उसके लिए आपको कोने में Animation के आप्शन पर क्लिक करना है, अब आपको कुछ देर इंतेजार करना है और फिर कुछ ही सेकंड्स में आपके फोटो का एनीमेशन बन कर तैयार हो जाएगा, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर पाएंगे और आप चाहे तो उसे गूगल में अपलोड भी कर पाएंगे,
गूगल फोटो से कॉलेज (College) कैसे बनायें ?
जिस तरह से मैंने आपको बताया की आप कैसे Animation बना सकते हैं ठीक वैसे ही आप कॉलेज के आप्शन पर क्लिक कर के कॉलेज बना सकते है, उसके लिए आपको "College" पर क्लिक करने के बाद कुछ फोटो को सलेक्ट कर लेना है और "Create" पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको वहां पर अलग अलग फ्रेम दिखाई देगा जिसे आपने मन पसंद अनुसार चुन सकते हैं जो आपको अच्छा लगे, जिस तरह आपको निचे कुछ Examples दिखाए गये हैं -
गूगल फोटो से मूवी (Movie) कैसे बनायें ?
अपने गूगल में अपलोड हुए फोटो का आप चाहे तो एक मूवी भी बना सकते हैं जो की देखने में काफी अच्छा लगता है, उसके लिए आपको "Library" में क्लिक करना है और "Create New" के सेक्शन पर चले जाना है उसके बाद वहां से "Utilities" में चले जाना है उसके बाद आपको वहां पर तीन आप्शन इस प्रकार दिखाई देगा जिसमे से आपको मूवी पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने "Create Movie" का आप्शन खुल कर आ जायेगा जहाँ पर आपके सामने कई टेम्पलेट दिखाई देंगे जिसमे से आपको किसी एक को चुन लेना है और आगे बढ़ जाना है और वहां पर कुछ फोटो को चुन लेना है जिसका आप मूवी बनाना चाहते हैं, फिर आपको वहां से आगे बढ़ जाना है और "Get Started" पर क्लिक करना है और आपको एक ग्रुप को सलेक्ट कर लेना है जिसका आप मूवी बनाना चाहते हैं और आपके सामने आपके गूगल पर उलोअद हुए फोटो का मूवी बनकर तैयार हो जायेगा, आप इसे भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे और आप चाहे तो उसे गूगल में भी अपलोड कर के रख सकते हैं,
गूगल फोटो से अपने फ़ोन का स्टोरेज (Storage Space) कैसे खाली करें ?
अगर आपका फोटो एक बार गूगल में अपलोड हो गया तो आप अपने गूगल में अपलोड हुए फोटो को कभी भी देख सकते हो चाहे वो आपके फ़ोन के स्टोरेज में हो या न हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, और इसलिए गूगल आपको खुद बोलता है की आपका जो भी फोटो हमारे पास अपलोड हो गया है और आपके गल्लारी में भी उपलब्ध है उसे आप डिलीट कर सकते हैं जिससे आपके फ़ोन का स्टोरेज खली रहे.. और अगर आपका फ़ोन का Storage Space खाली नहीं होता है तो बहुत जायदा चांस होता है की आपका फ़ोन स्लो चलेगा इसलिए आपके फ़ोन के Storage Space खाली होना बहुत जरूरी है चाहे वो कितना भी जायदा स्टोरेज वाला फ़ोन ही क्यों न हो, तो अगर आपको ये जानना है की आप अपने फोने के स्टोरेज को कैसे खाली कर सकते हो तो यहाँ पर क्लिक कर के सिख सकते हैं, और इसलिए में आपको बताउंग की कैसे आप गूगल में अपलोड हुए फोटो को डिलीट कर के अपने फ़ोन के स्टोरेज को कैसे खाली कर सकते हैं, उसके लिए आपको निचे दिए कुछ STEP को फॉलो करना है -
STEP 1 :
सबसे पहले आपको गूगल फोटो (Google Photos) ऐप को ओपन कर लेना है,
STEP 2 :
उसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट पर क्लिक करना है-
STEP 3 :
आपको निचे "Free up Space" का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है और फिर आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की क्या आप अपने स्टोरेज को खाली करने के लिए तैयार है ? तो वहां पर आपको "Free up 1.2 GB" पर क्लिक करना है और आपका उतना स्टोरेज खाली हो जायेगा, इसमें से सिर्फ वही फोटो डिलीट होंगे जो गूगल फोटो में अपलोड हो गये होंगे और आप उसे डिलीट करने के बाद भी देख पाएंगे,
तो दोस्तों ये आर्टिकल से आप क्या सीखें निचे कमेंट कर के बताएं और अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें,
Q. Google फोटो में एक बार में कितना फोटो अपलोड कर सकते हैं ?
Ans- सबको अपलोड कर सकते हो एक एक कर के अपलोड होगा
Q. Google फोटो में एक दिन में कितना डाटा खर्च होता है ?
Ans- आप डाटा लिमिट सेट कर सकते हो
Q. Google फोटो में अपलोड हुआ फोटो कब डिलीट होता है ?
Ans- कभी नहीं
Q. क्या Google फोटो में विडियो अपलोड कर सकते हैं ?
Ans-हाँ,
Q. क्या Google फोटो हमारे लिए सुरक्षित है ?
Ans-हाँ,
Q. क्या Google फोटो में पासवर्ड सेट कर सकते हैं ?
Ans-हाँ, (AppLocker का इस्तेमाल करना होगा )
इन्हें भी पढ़ें -