तो दोस्तों आप सभी का Smartpku.com में स्वागत है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की कैसे आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं जिसमे हम आपको बताएँगे की कैसे आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और कैसे आपको टेस्ट देना है और कैसे आपका ड्राइविंग लाइसेंस 15 दिनों में आपके घर तक आएगा,
ऑनलाइन वाहन Driving Lisence Online Apply 2023: तो दोस्तों आपलोगों के लिए एक खुशखबरी है तो आपलोग तैयार हो जाइये क्यूंकि आज में आपलोगों को इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे Driving Lisence अप्लाई कर सकते हो, और आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा Driving Lisence Apply Online 2023 के बारे में जिससे आपलोग आसानी से खुद से ही Driving Lisence अप्लाई कर उसे बना सकते हैं और आपको कहीं जाने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी , जिससे आपलोगों की बहुत बड़ी समस्या दूर हो जाएगी और आपलोग आसानी से घर बैठे Driving Lisence Apply कर पाएंगे,
तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़िए, तो दोस्तों smartpku.com में आपका सवागत है, तो दोस्तों आपको इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढना है ताकि आपको Driving Lisence Apply Online 2023 को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल न रहे और आप आसानी से Driving Lisence Apply Online 2023 से जुडी हर डाउट को अछे से क्लियर कर सकें, आपको इस पोस्ट को आखिर तक पढना है तभी आप इसका लाभ ले पाएंगे,
तो दोस्तों जैसा आपको पता है आज के ज़माने में हर किसी के पास वाहन है और उस वाहन को सड़क पर चलाने के लिए Driving Lisence का होना बहुत जरूरी है, भारत में Driving Lisence बनवाने के लिए लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई दलालों के चक्कर लगाने पड़ते है तभी आप एक ड्राइविंग लाइसेंस बना पाते हैं उसमे भी आपको लगभग 10 से 15 हज़ार रूपए तक खर्च हो जाते हैं, कई कई बार लोगों के पैसे तो खर्च तो होते हैं लेकिन उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस बन कर नहीं आता है जिससे उन्हें बहुत परेशानी होतिओ है और वो दूसरों के भरोसे रह जाते हैं और उनका सारा पैसा बर्बाद हो जाता है, तो आपके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हो इसलिए हम आज आपको बताएँगे की आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर के Driving Lisence कैसे बना सकते हैं साथ ही आपको कही भी जाने का और किसी के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़े तो चलिए जान लेते हैं की हमारे भारत में Driving Lisence बनवाने का क्या प्रोसेस है और कैसे आप इसको खुद से अप्लाई कर सकते हो, इससे आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी और आप फालतू पैसे देने से भी बच जायेंगे,
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
आजकल ऐसा दौर आ गया है की लोग काफी व्यस्त हो गये हैं, उनके पास बिलकुल भी समय नहीं होता है की वे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO ऑफिस के चक्कर काटे और ऐसे में हर कोई चाहता है उन्हें कही भी जाये बिना ही उसका काम हो जाये और इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने Driving Lisence Apply Online की सुविधा को शुरू की है जिससे आप घर बैठे ही Driving Lisence Apply Online का सारा काम कर सकते हैं
अब अगर कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहता है और अगर वो चाहता ही उसे घर बहार ना जाना पड़े तो ऐसे में आप घर बैठे ही Driving Lisence को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, अब उसे ड्राइविंग लिसेंस बनवाने के लिए बार बार ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वो चाहे तो घर बैठे ही सारा काम कर सकता है, अब अगर आपको भी एक ड्राइविंग लिसेंस की जरूरत है और आपके पास वो सब दस्तावेज मौजूद है जो आपको एक ड्राइविंग लिसेंस बनवाने के लिए जरूरत पड़ती है तो आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ,
Eligibility For Driving Lisence Online Apply
एक व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है और वह मानसिक रूप से स्वस्थ है तो वह Driving Lisence Online Apply घर बैठे कर सकता है,
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आप भारत के सडकों पर कोई भी वहाकं नहीं चला सकते हैं अगर आप ऐसा करते हुए पकडे जाते हैं तो आप पर 5000 रूपए तक का जुरमाना लग सकता है,
Types of Permanent Driving Lisence And Eligibility Criteria
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार और इसके लिए मापदंड
Types Of Permanent Driving Lisences | Eligibility Criteria |
---|---|
Motorcycle Without Gear (With Capacity Of Upto 50cc) | आवेदन की आयु कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए माता पिता की रजामंदी से भी आवेदन कर सकते हैं , |
Motorcycle With Gear | आवेदन की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, |
Commercial Heavy Vehicles And Transport Vehicles | ऐसी स्तिथि में आवेदक कम से कम आठवीं पास होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष और किसी किसी राज्य में 20 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए, |
General Requirements | आवेदक को ट्राफिक के नियम और कानून के बारे में पता होना चाहिए, और कुछ की मान्य ऐज प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए, |
How to Apply Driving Lisence Online ?
अगर आप अछे से गाडी चलाना जानते हैं और यदि आप सड़क पर किसी भी प्रकार के वहां को चलाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है, और अगर आप अभी ड्राइविंग करना सिख रहे हैं तो ऐसे में आपके पस लर्निंग लिसेंस होना अनिवार्य है,
अब अगर आप Driving Lisence Online Apply करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा और लर्निंग लाइसेंस बनवाने के एक महिना बाद आप ड्राइविंग लिसेंस के लिए अप्लाई कर सकेंगे, ड्राइविंग लिसेंस के लिए आवेदन करने के बाद आपको RTO ऑफिस में जाकर अपना ड्राइविंग टेस्ट देना होगा अगर आप सही तरीके से गाडी चला पाते हैं तो आपका लिसेंस मान्य हो जायेगा और आप आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिल जायेगा और अगर आप और अगर आप ड्राइविंग टेस्ट में फ़ैल हो जाते हैं तो या एप्लीकेशन RTO ऑफिस द्वारा रद्द कर दिया जायेगा जिसके बाद आपको फिर से ड्राइविंग लिसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ेगा और आपको दोबारा से ड्राइविंग टेस्ट देना पड़ेगा,
Driving Lisence Online Apply करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं -
- अगर आप Driving Lisence Online Apply करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको परिवहन सेवा का अधिकारिक वेबसाइट (https://parivahan.gov.in/parivahan/) पर जाना होगा,
- यहाँ पर आपको "Drivers/Learners Lisence" में "More" के उपर क्लिक करना है,
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना राज्य चुनना होगा ,
- राज्य का चयन करने और Submit करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे कई विकल्प दिए होंगे अगर आप लर्निंग लिसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको Apply for Learner Lisence पर क्लिक करना होगा ,
- अगर आपने लर्निंग लाइसेंस बनवा रखा है तो आपको दुसरे विकल्प यानी Apply for Driving Lisence पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने उन डाक्यूमेंट्स का लिस्ट दिखेगा जिसे आपको देना है तो आपको Continue पर क्लिक करना है इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ड्राइविंग लाइसेंस के फॉर्म को पूरा भर लेना है,
- उसके बाद आपको जारी रखें पर क्लिक करें इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आवेदक की जन्म तिथि मांगी जाएगी उसे आपको सही से भरकर सबमिट करना है,
- उसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी उसे सही से भरकर अपना पूरा फोरन सबमिट करना है और पेमेंट के पेज पर चले जाना है जहाँ पर आपको अपना पेमेंट का प्रकार चुन लेना है और अपने पेमेंट कर के अपने पेमेंट की प्रकिर्या को पूरा कर लेना है
- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने नजदीकी RTO कार्यालय में अपना ड्राइविंग टेस्ट देने का स्लॉट बुक कर लेना है और वहां पर उसके अनुसार तारीख और समय चुन लेना है
- अब आपको अपने चुने हुए कार्यालय में आपके द्वारा चुनी गयी डेट और time पर पहुँच जाना है पहुँच जाना है, इसके आपको अपने साथ अपने वहां को भी लार जाना है आप जिस भी वाहन का ड्राइविंग लिसेंस बनवाना चाहतेहैं और उसका टेस्ट देना चाहते हैं आपको उसी के अनुसार टेस्ट देना होगा
ड्राइविंग टेस्ट कैसे होता है ?
- ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करके ड्राइविंग टेस्ट पास करने के लिए अपने ड्राइविंग में कभी भी अति आत्मविश्वाश न दिखाएँ ,
- और इस टेस्ट को पास करने के लिए सामने खड़े अधिकारी के सभी निर्देशों का पालन करें और सभी यातायात नियमों के अनुसार ही वाहन चलायें,
- जब आप आर टी ओ ऑफिस टेस्ट देने के लिए जाएँ तो आप थोरा बहुत रोड में गाड़ी चलने के नियम के बारे में पढ़ लें , ताकि आपको टेस्ट पास करने में आसानी हो,
Required Document For Driving Lisence Online Apply
Driving Lisence Online Apply करने के लिए आपके पास निचे दिए गये दस्तावेज का होना जरूरी है -
1. Residence Proof :- वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड ,बिजली बिल ,टेलीफोन बिल राशन कार्ड, राशन कार्ड , सरकारी कर्मचारी द्वारा जारी पता प्रमाण, तहसील या डीएम कार्यालय द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र आदि का आप Residence Proof के तौर पर इस्तेमल कर सकते हैं,
2. Age Proof:- आयु प्रमाण पत्र के रूप में आप जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल या 10 वीं की मार्कशीट या उसका प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मजीस्ट्रेट के सामने जन्मतिथि का शपथ पत्र या CGS कार्ड का उपयोग कर सकते हैं,
3.ID Proof :- आप आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं,
4. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको पासपोर्ट साइज़ के चार रंगीन फोटो भी देने होते हैं,
5. शारीरिक स्वास्थ्य की स्व घोषणा, अगर आपके पास नहीं है तो जल्दी से बनवा लें ,
6.रक्त समूह (Blood Group) की जानकारी भी आपको देना होता है, जिसे आप चाहे तो किसी चिकित्सक से चेक करा सकते हैं,
अगर ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो जाये तो क्या करें ? (If Driving Lisence will Lost then what we do ?)
अगर आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो दिया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसे में आप अपने डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए कुछ दिशानिर्देश निम्नलिखित हैं -
गुमशुदा ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने हेतु दिशा निर्देश -
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर ड्राइविंग लाइसेंस खोने की शिकायत दर्ज करानी होगी
- आपको धयान रखना है की FIR लॉज के मामले में आपको FIR की एक प्रति अपने पास भी रखनी होगी ताकि आप भविष्य में भी इसका उपयोग कर सके,
- अब आप अपने नोटरी ऑफिस में जाकर एक हलफनामा स्टाम्प पेपर बनवा लें जिस पर लिखा हो की वाकई आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो दिया है, इस हलफनामे को तैयार करने के लिए आप एक शुल्क अदा कर सकते हैं,
- अब अपने आर टी ओ कार्यालय में हलफनामा और FIR की प्रति जमा करें,
- आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आपको पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज दिया जायेगा
इस तरह से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं -
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको पहले लर्निंग लिसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता है,
- ड्राइविंग लाइसेंस को आप लर्निंग लाइसेंस जारी होने के 1 महिना बाद आप अप्लाई कर सकते है,
- अपना ड्राइविंग लिसेंस आवेदन करते समय जिस वहां के लिए आपने आवेदन किया था दोपहिया या चारपहिया वाहन को अच्छी तरह से चलाकर सम्बंधित अधिकारी के सामने दिखाना होगा
- आपको फिजिकल के लिए आवेदन देना होता है और उस तारीख को आपको अपना वाहन को RTO ऑफिस ले जाना होगा,
अब आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सारी प्रक्रिया को जान और समझ गये है, उम्मीद करते है अब आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दलालों और एजेंटों को जायदा पैसे नहीं देंगे और ना ही आपको कभी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दलालों और एजेंटों की जरूरत पड़ेगी, और आपको किसी के चक्कर लगाने हैं,
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट में दी गयी जानकारी की कैसे आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं आपको पसंद आई होगी, और आपको अगर इस पोस्ट से कुछ भी सिखने को मिला तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं
Quick Links :-
FAQ Related To Driving Lisence Apply Online
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कहाँ करें ?
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप pariwahan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं,
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लर्निंग एप्लीकेशन अप्लाई फीस कितनी है ?
- दो पहिया वाहन की लर्निंग एप्लीकेशन अप्लाई फीस 200 रूपए होती है,
ड्राइविंग लिसेंस की परीक्षा (Test) कब होती है ?
- ड्राइविंग लिसेंस ऑनलाइन फॉर्म जमा देने के बाद, आप अपना स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और ड्राइविंग टेस्ट में भाग ले सकते हैं,
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?
- आर टी ओ के कार्यालय से आपको ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा इसके एक महीने के भीतर आपको डाक द्वारा आपके पते पर ड्राइविंग लिसेंस मिल जाता है,
Conclusion
दोस्तों मैंने आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है कि कैसे आप घरबैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं और अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कोई भी दलाल का चक्कर लगाने कि कोई जरूरत नहीं है, तो आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको जरूर इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला होगा। आप ऐसे और भी कई जानकारी वाले पोस्ट हमारे इस वेबसाईट www.smartpku.com पर जाकर पढ़ सकते हैं, धन्यवाद ।