दोस्तों सवागत है आपका मेरे इस पेज Smartpku.com में और आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की Facebook Meta क्या है ? और इससे आने वाले दिनों में हमें क्या बदलाव देखने को मिल सकता है, और यह कैसे काम करता है और साथ में आपको हम देंगे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिससे अओके मन में फेसबुक META को लेकर कोई संदेह न रहे और आप हर वो जानकारी ले पायें जिसकी आपको असल में जरूरत है और आपको कोई फायदा हो, तो चलिए ब्लॉग में आगे बढ़ते हैं,
भारत के साथ साथ दुनियां भर के सबसे जायदा प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Facebook को अब Meta के नाम से जाना जाने लगा है, कारण यह है की फेसबुक के मालिक मार्क जुकेर्बर्ग ने Facebook का नाम बदलकर META रख दिया है, और साथ में उन्होंने ट्विटर में पोस्ट भी किया है कि "फेसबुक का नया नाम META होगा" इसके पीछे का कारण है कि मार्क जुकेर्बर्ग (Mark Zuckerberg) का कहना है की हम इसे सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म
तक ही सिमित नहीं रहना चाहते हैं और आगे जो हम करने वाले हैं उसके लिए फेसबुक का नाम अपडेट करना बहुत जरूरी था क्यूंकि इससे सभी ये जान पाएंगे की हम क्या कर रहे हैं और आगे क्या करने वाले हैं ,
क्या होता है Facebook Meta का मतलब ?
अब Facebook के नए सीईओ (Mark Zuckerberg) के अनुसार Meta का ग्रीक मतलब Beyond होता है यानी की हद्द पार इसको हम ऐसे समझ सकते हैं की कम्पनी नाम Facebook से बदलकर Meta इसलिए किया गया है ताकि इसे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म से कहीं जायदा आगे लेकर जाना है जिसका की कोई हद ना हो और इसे एक अलग वेर्चुअल दुनियां में परिवर्तित कर पायें, जिससे हम एक अलग दुनिया का अविष्कार कर पायें, और इस बदलते टेक्नोलॉजी के साथ-साथ आगे बढें
Metaverse क्या है ?
Metaverse भले ही आज चर्चा में आया है लेकिन यह बहुत ही पुराना शब्द है, 1992 में नील स्टीफेंसन ने अपने डायस्टोपियन उपन्यास "स्नो क्रेश" में Metaverse का जिक्र किया था, स्टीफेंसन के उपन्यास में मेटावर्स का मतलब एक ऐसी दुनिया से था जिसमें लोग गेम में डिजिटल दुनिया वाले गैजेट जैसे - हैडफ़ोन और वेर्चुअल रियलिटी की मदद से आपस में कनेक्ट होते थे, मेटावर्स का इस्तेमाल पहले से गेमिंग के लिए हो रहा है, साथ ही आपको ये भी बता दें कि Metaverse में क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का भी इस्तेमाल होता था, सीधे-सीधे शब्दों में कहें तो Metaverse इन्टरनेट की एक ऐसी दुनिया है जहाँ लोग उपस्थित न होते हुए भी मौजूद रहेंगे, हालाँकि Metaverse को पूरा होने में अभी लम्बा वक़्त लगेगा अभी सिर्फ यह कल्पना किया गया है आने दिनों में हमारा देश कितना डिजिटल होने वाला है और हम कितना आगे जायेंगे उस हिसाब से प्लान बनाया जा रहा है, ऐसा कुछ भी नहीं है की नाम चेंज हो गया तो सबकुछ वैसा ही हो जायेगा अभी सिफ एक उद्देश्य से नाम चेंज किया गया है ताकि लोग अभी से उसे जान सके और आने वाले दिनों के लिए तैयार रहे, बाकी Metaverse को हम इस तरह से समझ सकते हैं-
Metaverse एक ऐसी वेर्चुअल दुनिया होने वाला है जिसमें हमलोग अपने कमरे में बैठकर एक साथ कई जगहों पर अलग अलग अवतार के जरिये अलग अलग काम कर सकते हैं, इन्टरनेट की इस दुनिया को Metaverse का नाम दिया गया है, Metaverse तकनिक का इसा ब्रम्हांड (Galaxy) है जिसमें आभासी तौर पर इंसान उन जगहों पर मौजूद हो सकता है जिसे वर्चुअल एंड ऑगमेंटेड रियलिटी यानि संवर्धित वास्तविकता के जरिये हासिल किया जा सके वैसे देखा जाये तो विडियो गेम्स में इस तर्ज पर काफी काम हो चूका है लेकिन सोशल मीडिया के जरिये आम लोगों की दुनिया में इसके दाखिल होने की प्रक्रिया को लेकर दुनियाभर में काफी जोर शोर से चर्चा हो रही है, बहुत जल्दी ही हमें इसका परिणाम देखने को मिल सकता है,
Facebook पर उठने लगे सवाल
Facebook की और से यह नाम उस वक़्त बदला गया जब फेसबुक कम्पनी के उपर कई देशों में ऑनलाइन सुरक्षा, भड़काऊ कंटेंट को नहीं रोकने को लेकर सवाल उठ रहे थे, वैसे देखा जाय तो भारत सरकार की और से भी फेसबुक को नोटिस भेज कर सोशल मीडिया कम्पनी की और से इस्तेमाल किये जाने वाले अल्गोरिथ्म और प्रक्रियाओं की लिखित विवरण की मांग की गयी है जिसे वह जुटाने की पूरी कोशिश कर रही है जिससे फेसबुक खुद को सही साबित कर सके और अपने इस प्लेटफ़ॉर्म को जल्द से जल्द आगे बढाने की प्रक्रिया को जारी रख सके,
META का फुल फॉर्म क्या है ?
फेसबुक के सीईओ मार्क जकर्बर्ग के मुताबिक मेटा का ग्रीक मतलब Beyond होता है, यानि हद से पार, इंग्लिश में Meta का फुल फॉर्म है - Most Effective Tactics Available
जिसका हिंदी मतलब होता है वह रणनीति जो सबसे प्रभावी हो, और कुछ को मेटा कहने का अर्थ है की यह खेल के लक्ष्य को प्राप्त करने का एक प्रभावी तरीका है, चाहे वह अन्य खिलाडियों को हराना हो या पुरे खेल को ही हरा देना हो, दोनों का अर्थ Meta के पूर्ण रूप से ही सम्बंधित है,
Facebook की घोषणाएं -
Facebook ने साल 2021 के अंतिम महीने में अपने Metaverse तैयार करने को लेकर अपनी योजना के बारे में जानकारी दी थी, आपको बता दें की Metaverse शब्द का प्रयोग डिजिटल दुनियां में वेर्चुअल इंटरैक्टिव स्पेस को जानने और समझने के लिए किया जाता है, और साथ में आपको ये भी बता दें की Metaverse एक वेर्चुअल वर्ल्ड है जहाँ एक इंसान शारीरिक तौर पर मौजूद नहीं होते हुए भी डिजिटल तौर पर मौजूद रह सकता है,
इससे पहले Facebook की और से घोषणा की गयी थी की सोशल नेटवर्क को Metaverse बनाने के लिए हजारों करमचारियों की जरूरत होगी, इसके लिए फेसबुक की और से ऐलान किया गया था की 10,000 (दस हज़ार) लोगों को नौकरी पर रखा जायेगा, नए Metaverse में फेसबुक वेर्चुअल अनुभव (Experience) का नया अध्याय (Chapter) शुरू होने वाला है,
साथ ही मार्क ज़ुकेर्बेर्ग ने कम्पनी के नए नाम के ऐलान के दौरान कहा है की हमने सामाजिक मुद्दों से जूझने और काफी करीबी प्लेटफ़ॉर्म पर एक साथ रहते हुए बहुत कुछ सिखा है और अब समय आ गया है की हमने पिछले दिनों जो कुछ भी जानकारी हाशिल किया है, जो भी कुछ सिखा है उसके अनुभव से जल्दी से जल्दी एक नए अध्याय की शुरुवात किया जाये, ताकि हम जल्दी से लोगों को नए नए टेक्नोलॉजी से अवगत कराएँ और अपनी कम्पनी को आगे बढ़ाएं,
नाम के साथ साथ क्या बदला और क्या नहीं ?
आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है की Facebook के नए ऐलान के बाद हमें क्या क्या बदलाव देखने को मिल सकता है,तो अगर बात करे Facebook की तो फिलहाल सिर्फ कम्पनी की ब्रांडिंग बदली है यानी फेसबुक कम्पनी को अब META के नाम से जाना जायेगा, साथ ही कम्पनी के हेडक्वाटर (Headquarter) पर Meta लिखा जाएग ना की Facebook, Facebook ऐप का नाम नहीं बदल रहा है और ना हीं Instagram, WhatsApp और फेसबुक मैसेंजर का नाम बदल रहा है, कम्पनी के विभिन्न पदों में भी कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है, लेकिन 1 दिसम्बर 2021 से कम्पनी के स्टॉक का स्टीकर MVRS के नाम से हो गया है, कम्पनी के हेडक्वाटर में अंगूठा वाला (Like) लोगो अब हट गया है और उसके जगह नए लोगो ने जगह ले ली है जो की दिखने में हुबहू इनफिनिटी (Infinity) जैसा दिखाई देता है जो की Meta का लोगो है, और लोग उसे काफी पसंद भी कर रहे हैं,
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट में दी गयी जानकारी कि "फेसबुक का नाम Meta क्यों किया गया?" आपको पसंद आई होगी, और आपको अगर इस पोस्ट से कुछ भी सिखने को मिला तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ नही शेयर कर सकते हैं
-: F A Q :-
Q. मेटा और फेसबुक में क्या अंतर है ?
Ans... अक्टूबर 2021 में, फेसबुक की मूल कम्पनी ने मेटावर्स के निर्माण पर अपना ध्यान केन्द्रित करने के लिए अपना नाम फेसबुक,इंक. से बदलकर मेटा प्लेटफॉर्म्स,इंक. कर दिया, मेटा के अनुसार मेटावर्स " एकीकृत वातावरण को संदर्भित करत है जो कम्पनी के सभी उत्पादों और सेवाओं को एक साथ जोड़ के रखता है,
Q.फेसबुक मेटावर्स क्या है?
Ans.. Metaverse एक आभाशीय वास्तविकता (VR) है जो उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर जनित वातावरण के अन्दर एक दुसरे के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाता है, 2021 में फेसबुक की मूल कम्पनी ने मेटा को रि ब्रांड किया है, Metaverse के निर्माण को शामिल करने के लिए सोशल मीडिया से परे अपना धयान केन्द्रित किया है और टेक्नोलॉजी के साथ साथ आगे बढ़ने का सोचा है,
Q. क्या फेसबुक की रिब्रांडिंग हो रही है ?
Ans.. फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को रीब्रांड नहीं किया गया है, अभी सिर्फ नाम परिवर्तन ही मूल कम्पनी पर लागु हुआ है, जिसे अब फेसबुक के बजाय फेसबुक को मेटा (Meta) कहा जायेगा , ठीक वैसे ही जैसे कुछ साल पहले Google ने अल्फाबेट के रूप में पुनर्गठित किया गया था,
Q. क्या होता है META का फुल फॉर्म ?
Ans.. फेसबुक के सीईओ मार्क जकर्बर्ग के मुताबिक मेटा का ग्रीक मतलब Beyond होता है, यानि हद से पार, इंग्लिश में Meta का फुल फॉर्म है - Most Effective Tactics Available
जिसका हिंदी मतलब होता है वह रणनीति जो सबसे प्रभावी हो, और कुछ को मेटा कहने का अर्थ है की यह खेल के लक्ष्य को प्राप्त करने का एक प्रभावी तरीका है, चाहे वह अन्य खिलाडियों को हराना हो या पुरे खेल को ही हरा देना हो, दोनों का अर्थ Meta के पूर्ण रूप से ही सम्बंधित है,
इन्हें भी पढ़ें -