दोस्तों हम जब भी कोई स्मार्टफोन खरीदने का सोचते हैं तो अधिकतर लोग उसमें दो चीज ही देखते हैं पहला RAM ओर दूसरा ROM (Storage), जो कि एक स्मार्टफोन के लिए बहुत जरूरी भी है, लेकिन उसके अलावा भी एक स्मार्टफोन के लिए बहुत से जरूरी चीजें हैं जैसे प्रोसेसर, डिस्प्ले, बैटरी, रिफ्रेश रेट, कैमरा क्वालिटी ओर भी कई चीजें जो एक स्मार्टफोन खरीदने से पहले आपको देखना चाहिए, वो सब तो बाद कि बात है, पहले हम बात करते हैं कि हम चाहे कितना भी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन क्यूँ न ले लें वो धीरे धीरे फूल हो ही जाता है, जबकि हम उसका पूरा इस्तेमाल भी नहीं करते हैं तो ऐसे मैं हमें क्या करना चाहिए, तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इसी के बारे मैं जानकारी देने वाले हैं कि आपके फोन के फूल हुए स्टोरेज को कैसे ओर कितने तरीकों से खाली कर सकते हैं, इसी के बारे मे आज हम जानने वाले हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक देखिएगा बहुत ही कमाल कि जानकारी देने वालें हैं, सबसे आपको Smartpku.com मे स्वागत करता हूँ,
अगर आपका फोन ज़्यादा Storage वाला है तब तो बहुत देरी से फूल होता होगा लेकिन अगर आपका फोन 32 GB
या 64 GB का है तो शायद अबतक आपका फोन कई बार फूल हो गया होगा, और कई बार आप उसमें से कई बार अपने जरूरी डाटा को डिलीट कर के आप उसे खाली किये भी होंगे, क्यूंकी क्या होता है न कि जब आपका फोन का storage फूल होता है तब आपका फोन बहुत स्लो चलने लगता है, क्यूंकी हमारा फोन मे जो प्रोसेसर होता है उसको प्रोसेस करने के लिए कुछ storage का भी जरूरत लगता है ये उसपे निर्भर करता है कि आप जिस ऐप को चलना चाहते हैं उसका साइज़ क्या है, वैसे आपको पहले से पता होगा कि हमारा फोन हमारा कुछ storage को पहले से ही ले लेता है ताकि वह इससे इनबिलट ऐप्स को इंस्टॉल और रन कर सके ओर वो धीरे धीरे बढ़ने लगता है, जिसे हम चाह कर भी खाली नहीं कर पाते हैं लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यही बताएंगे कि कैसे आप अपने स्टॉरिज को पूरी तरह से खाली कर सकते है और अपने Cache Memory को पूरा खाली कर सकते हैं।
हमारा Storage जल्दी Full क्यों होता है ?
जब हमारे फोन का Storage फूल हो जाता है तो ऐसे में हमारा फोन का स्पीड बहुत स्लो हो जाता है ओर हैंग करने लगता है इसके बाद हम जल्दी से कोशिश करते हैं उसे खाली करने का लेकिन हम उस चीज को तो डिलीट कर देते हैं जिसे हम देख पते हैं, जैसे- फोटो, विडिओ, पीडीएफ़ फाइल,और कई डॉक्यूमेंटस। और उसे हम नहीं डिलीट कर पाते हैं जिसे हमें डिलीट करना चाहिए, जैसे किसी ऐप में बने cache Memory को हम आसानी से डिलीट नहीं कर पाते हैं, जिससे हमारे फोन का Storage जल्दी ही Full हो जाती है, और हमारा फोन स्लो चलने लगता है, ऐसे मे हमें जरूरत होती है हमारे storage को खाली करने कि, लेकिन उसमे हमारा जो फोटो और विडिओ होता है उसे हम खोना भी नहीं चाहते हैं, और जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि बिना कुछ डिलीट किये हम अपने storage को खाली नहीं कर सकते हैं, तो अअपने मन से यही भ्रम को दूर करने के लिए आज में आपलोगों के बीच यह आर्टिकल लेकर आयें हैं ताकि आप बिना कोई डाटा डिलीट किये बिना ही अपने फोन के Storage को खाली कैसे कर सकते हैं,
बिना कुछ डिलीट किये STORAGE कैसे खाली करें ?
जब भी हम अपने फोन का Storage को खाली करना चाहते हैं तो हमें अपने जरूरी फोटो या विडिओ को डिलीट करना पड़ता है जो कि हम नहीं चाहते हैं, तो अगर आप चाहते हैं कि अपने फोन के storage को खाली करना वो भी बिना एक भी फोटो या विडिओ डिलीट किये तो उसके लिए लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करना है-
For Bellow ANDROID 10,
STEP 1:
सबसे पहले आपको अपने फोन के Settings मे जाना है,
STEP 2 :
अब आपको Storage के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
STEP 3 :
वहाँ पर आपको Cache का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है,
STEP 4 :
अब आपको उसे Delete कर के Clear All कर देना है,
👉 और एक तरीका है जिसे आप यहाँ क्लिक कर के जान सकते हो !
For ANDROID 10 & Above,
STEP 1:
इसमें भी आपको सबसे पहले Setting में जाकर About Device के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
STEP 2 :
अब यहाँ पर आपको अपने डिवाइस के इनफार्मेशन के साथ साथ Storage का भी ऑप्शन आपके सामने दिखाई दे रहा होगा तो आपको उसपर क्लिक करना है,
STEP 3 :
अब यहाँ पर आपको दिखाई दे रहा होगा कि आपका Storage कहाँ कहाँ पर खपत हुई है, जैसे कितना स्टॉरिज किस चीज ने घेर रखा है, यहाँ पर आपको Audio, Video, Photos और Files के साथ साथ Others का भी ऑप्शन दिख रहा होगा, जहां पर Others में आपका बहुत सारा स्टॉरिज घेर के रखा हुआ होगा,
अब आप अपने फोन के स्टॉरिज को खाली करने के लिए Audio, Video, Photos और Files को तो डिलीट करने जानते ही होंगे लेकिन अब जान लो कि इस Others को कैसे खाली करें?
इससे पहले मे आपको ये बात देता हूँ कि आखिर इसमें इतना GB Storage का राहत क्या है ? और इसे डिलीट करने से हमारा कोई जरूरी डाटा या files तो डिलीट नहीं होगा?
तो आपको बात दूँ ये जब भी आप अपने फोन मे कोई नया App इंस्टॉल करते हैं तो उसमें जो स्टॉरिज का इस्तेमाल होता है, उसका कुछ भाग Others फाइल में भी बनता है, और जब आप उस ऐप को Uninstall कर देते हो उसके बाद यह डाटा डेलीट होने के बजाय यहाँ पर जमा होकर रह जाता है और उसे साथ साथ उसका कुछ डाटा भी वहाँ पर छोड़ देता है जिसे हम अपने आसानी से डिलीट नहीं कर पाते हैं, जिससे धीरे धीरे हमारा फोन का स्टॉरिज फूल होने लगता है,
Others Storage को कैसे खाली कर सकते हैं ?
Others को खाली करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन हैं-
पहला - आपना फोन को Factory Reset करके
दूसरा - एक Application कि सहायता से
अगर आप जानना चाहते हैं कि अपने फोन को Factory Reset कैसे करें तो यहाँ क्लिक करें
दूसरा तरीका है -
- सबसे पहले आपको अपने फोन के प्लेसटोरे मे जाना है वहाँ पर आपको सर्च करना है drives,
- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एक APP दिखाई देगा जिसे आपको अपने फोन में Install कर लेना है,
- APP इंस्टॉल होने के बाद आपको इसे Open करना है,
- Open करते ही ये आपसे कुछ Permission मांगेगा जिसे आपको Allow करना है कुछ इस तरह से-
- इन Permissions को Allow करते ही आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा जिसमें से आपको अपने बाईं ओर एक ऑप्शन दिखाई देगा File Categories , जिसपर आपको जाना है, वहाँ पर files शो होने मे थोड़ा स टाइम लग सकता है, तो वहाँ पर आपको थोड़ा सा इंतजार करना है, (फाइल को सर्च करने में थोड़ा टाइम लगता है, ये depend करता है आपके फोन के ऊपर कि आपका फोन कितना जल्दी डाटा को प्रोसेस कर पाता है,)
और फिर उसे डिलीट पर क्लिक कर देना है, और उसके बाद फिर से OK,
अब आपका फालतू का Others फाइल का डाटा पूरी तरह से डिलीट हो चुका है,
तो ये आर्टिकल आपको कैसा लगा, मोबाइल में स्टोरेज फुल हो जाए तो क्या करें? बिना कुछ डिलीट किए अपने फोन का स्टोरेज कैसे खाली करें ? NEW TRICK 2023, अगर आपको इससे कुछ भी अनोखा जानकारी मिला हो तो हमें नीचे कमेन्ट कर के जरूर बताएं ताकि हमको मोटवैशन मिले और हम रोज आपके लिए ऐसे ही काम कि जानकारी वाला आर्टिकल आपके लिए लिखें ,
धन्यवाद,