आज हम आपको इस पोस्ट के मध्यम में बताएंगे की कैसे आप अपने Phonepe के वॉलेट में ऐड/ट्रांसफर हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो, तो स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग Smartpku.com में,
दोस्तों जैसा की आप जानते हैं Phonepe एक बहुत ही प्रसिद्ध डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली एक कंपनी है, आजकल आपको यह App लगभग हर एक व्यक्ति के फोन में मिल जायेगा और लगभग सभी लोग इसे जानते हैं, Phonepe का मुख्यालय बैंगलोर (भारत का एक राज्य ) में स्थित है, इसकी स्थापना समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने दिसंबर 2015 में की थी, यह एक UPI ट्रांजेक्शन ऐप है जो अगस्त 2016 से UPI का इस्तेमाल करके पैसे का आदान प्रदान की सुविधा हमे देता है और अभी यह ऐप कुल 15 भाषाओं में उपलब्ध है।
Table of Content
- Phonepe Wallet से अपने अकाउंट में पैसा कैसे ट्रान्सफर करें ?
- Phonepe में अकाउंट कैसे बनायें ?
- Phonepe में UPI पिन कैसे सेट करें ?
- Phonepe से अपने अकाउंट में पैसा कैसे भेजें/ट्रान्सफर करें ?
- Phonepe से किसी QR कोड में पैसा कैसे भेजे ?
- Phonepe से किसी को रेफेर कर के पैसे कैसे कमायें ?
- Phonepe से होने वाले फ्रॉड से कैसे बचें ?
Phonepe Wallet से अपने अकाउंट में पैसा कैसे ट्रान्सफर करें ?
अब हम जान लेते हैं कि Phonepe Wallet में हमारा जो बैलेंस होता है उसे हम अपने बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ? या हम उसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं ? जो हम किसी रिवॉर्ड या कैशबैक के द्वारा phonepe से प्राप्त करते हैं और वो हमारे phonepe वॉलेट में रहता है,
कभी कभी हम किसी ऑफर के वजह से या रेफेर करके जो कैशबैक आता है या और कोई काम के वजह से अपने बैंक खाते से थोड़ा बहुत रकम अपने Phonepe Wallet में ट्रांसफर कर के रखते हैं ताकि हम कहीं पर भी One Tap Payment कर सके जो UPI Transaction से काफी आसान होता है, और कभी कभी हम कुछ जायदा ही पैसा अपने Phonepe Wallet में एड कर लेते हैं और हमें कभी कभी जरूरत पड़ जाती है Phonepe wallet के बैलेंस को वापस अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की तो वैसे में Phonepe में आपको कोई सुविधा नहीं मिलता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप Phonepe Wallet के बैलेंस को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
अब अपने Phonepe Wallet के बैलेंस को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान आपको रखना है जो निम्नलिखित है -
1. आपके Phonepe Wallet में जो भी बैलेंस Add हुआ है वो किसी ऑफर या रिवार्ड नहीं होना चाहिए और न ही वो पैसा PhonePe के तरफ मिला हुआ होना चाहिए नहीं तो आप वो बैलेंस खो सकते हैं
2. जो भी बैलेंस आपने Phonepe Wallet में हैं वो सिर्फ आपके बैंक।खाते से Add किया हुआ होना चाहिए।
3.आप सिर्फ उसी बैलेंस को अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं जो कोई ऑफर या रिवार्ड का न होकर आपके बैंक खाते से ट्रांसफर हुआ होना चाहिए ।
अगर आप इन बातों का ध्यान रखे बिना इस प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो आप अपने वॉलेट का बैलेंस खो सकते हैं जो फिर कभी वापस नहीं आएगा।
STEP 1
सबसे पहले आपको अपने फोन में उस Phonepe Account को लॉगिन कर लेना है जिसमे आपका Phonepe Wallet में बैलेंस फंसा हुआ है
STEP 2
उसके बाद आपको अपने फोन के chrome ब्राउज़र में चले जाना है और वहां पर Google ओपन कर लेना है
STEP 3
और वहां पर आपको सर्च करना है "Close Phonepe Wallet" और सर्च के ऑप्शन पर Tap करना है
[ क्लिक करते ही आपका Browser आपको सीधे आपके Phonepe के एप्लीकेशन पर Redirect करेगा ]
STEP 4
Phonepe में आते ही आपको अपना बैंक सलेक्ट कर लेना है जिसमें आप अपने Wallet के Balance को ट्रान्सफर करना चाहते हैं
STEP 5
इसके बाद आपको "Transfer to Bank" पर क्लिक करना है और आपके Phonepe वॉलेट का पैसा कुछ ही सेकंड्स में आपके बैंक में आ जायेंगे,
[ध्यान रहे : Phonepe वॉलेट का पैसा कोई ऑफर या रिवॉर्ड का नहीं होना चाहिए नहीं तो आप उसे खो सकते हैं ]
ये तो हो गया अगर आप अपने Phonepe के वॉलेट में जो पैसे एड किए हैं उसे निकालने का तरीका लेकिन अगर आपके Phonepe वॉलेट के बैलेंस अगर आपको Phonepe की तरफ से रिवार्ड मिला है तो उसे कैसे निकाल सकते हैं तो उसके लिए में आपको 2 ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप Phonepe द्वारा मिला हुआ रिवार्ड बैलेंस को अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं तो सबसे पहला तरीका है अपने Phonepe बैलेंस को किसी को "Pay" कर के आप उससे UPI ट्रांसफर करवा सकते हो तो अब जान लेते हैं इसका क्या प्रोसेस है -
PhonePe वॉलेट के बैलेंस को किसी को Pay कैसे करें ?
आपका जो भी पैसा Phonepe वॉलेट में मौजूद हैं उसे आप कई तरीकों के इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे-
पहला तरीका : अपने Phonepe वॉलेट के बैलेंस को किसी QR कोड के मध्यम से किसी को भेज देना होता है जिसमे से 2% चार्ज कटेगा और बाकी के 98% उसके बैंक अकाउंट में अगले दिन (24 घंटे बाद) ऑटोमैटिक सेटलमेंट हो जायेगा, उसके लिए उसके फोनपे बिजनेस के QR कोड में वॉलेट बैलेंस एक्सेप्ट होना चाहिए तभी आप अपने Phonepe वॉलेट के बैलेंस को उसे भेज पाएंगे,
दूसरा तरीका : अपने Phonepe वॉलेट के बैलेंस से सोना खरीदना है इसमें आपका कुछ पैसा कटेगा क्योंकि सोना जब भी हम खरीदते हैं तो उस समय वह अलसी रेट होता है लेकिन उसे जब हम 24 घंटे बाद सेल करते हैं तो उसमे कुछ GST कटता है जिसके वजह से आपके कुछ पैसे कट जाते हैं।
तीसरा तरीका : आप अपने Phonepe वॉलेट के Balance का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज करने में इस्तेमाल कर सकते हैं,
PhonePe में अकाउंट कैसे बनायें ?
Phonepe में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन (Android Phone) और साथ में UPI Transaction करने के लिए आपके पास एक किसी भी बैंक का एटीएम होना अनिवार्य है, बिना एटीएम के भी आप Phonepe इस्तेमाल कर सकते हैं उसका अलग प्रोसेस है जो में आपको आगे बताऊंगा,
Phonepe में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के PlayStore से Phonepe एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, यदि आप एक iPhone यूजर हैं तो आपको अपने AppStore से जाकर Phonepe एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा,
Phonepe एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको उसे ओपन कर लेना है फिर वहां पर आपको अपना फ़ोन नंबर (जो आपके बैंक में रजिस्टर है) डालने को कहा जायेगा,
अपने फ़ोन नंबर डालने के बाद जैसे ही आप "PROCEED" पर क्लिक करेंगे आपके द्वारा डाले गये नंबर पर एक 6 अंक का OTP (One Time Passwords) जायेगा जिसे आपको वहां पर डाल देना है अगर आपके फ़ोन में ओटिपी आने में देरी लग रहा है तो आपको इंतजार करना है नहीं तो Resend पर क्लिक करना है जिससे आपके फ़ोन में दोबारा OTP आएगा जिसे आपको वहां पर 5 मिनट के अन्दर डालना है, ओटिपी डालने के बाद आपको "NEXT" पर क्लिक करना है और एक 4 अंक का पिन सेट कर लेना है जिसे आप जब भी कभी दुसरे फ़ोन में लॉग इन करेंगे तो जरूरत पड़ेगी, आप चाहें तो बाद में इसे बदल भी पाएंगे,
पिन सेट करने के बाद आप Phonepe के Homepage पर आ जायेंगे, अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन गया है, अब आपको अपने प्रोफाइल को अपने अनुसार सेट कर लेना है,
PhonePe Profile कैसे सेट करें ?
अपने Phonepe के प्रोफाइल को सेटअप करने के लिए आपको अपने Phonepe के एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको बाएं तरफ कोने में क्लिक कर के अपने प्रोफाइल सेटअप के पेज पर आ जाना है जहाँ पर आपको कुछ सेटिंग्स करना है,
सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल में जाकर के अपना बैंक अकाउंट ऐड करना है और उस एलिन करना है जिसके बाद आप आसानी से अपने Phonepe से पैसा भेज पाएंगे.
PhonePe में अपना बैंक अकाउंट कैसे जोडें ?
Phonepe को साधारणतः हम पैसे का लेनदेन के लिए इस्तेमाल करते हैं और उसके लिए हमें जरूरत होगा की आप अपने बैंक अकाउंट को अपने Phonepe अकाउंट से लिंक करना होगा तभी आप किसी से पैसे का लेन-देन कर पाएंगे, तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने Phonepe के प्रोफाइल पर क्लिक करना है उसके बाद आपको "ADD BANK ACCOUNT" पर क्लिक करना है, और फिर उसके बाद आपको अपना बैंक चुन लेना है, जैसे ही आप अपना बैंक का चुनाव करते हैं आपके स्समने एक पॉप up विंडो खुल जाता है जिसमे आपको दो सिम का आइकॉन दिखाई देगा, यहाँ पर आपको उस सिम को सलेक्ट करना है जिस नंबर से आपने Phonepe अकाउंट बनाया है, अब आपके सामने आपका बैंक खाते का विवरण दिखाई देगा जो खता उस number से लिंक है, अगर आपके मोबाइल नंबर से 1 बैंक के 1 से अधिक खाते जुड़े हुए हैं तो वो सभी खाते वहां पर आपको दिखाई देंगे जिसमें से आपको उसी बैंक का चुनाव करना है जिसको आप अपने Phonepe से जोड़ना चाहते हैं और आप उसी खाते से पैसे का लेन-देन करना होगा,
PhonePe में UPI पिन कैसे सेट करें ?
अपने Phonepe में बैंक अकाउंट जोड़ने के बाद आपको UPI पिन सेट करने को कहा जायेगा जिसके लिए आपको एक एटीएम कार्ड वेरिफिकेशन प्रोसेस को कम्पलीट करना होगा, उसके लिए आपको अपने एटीएम/डेबिट कार्ड को अपने पास रखना है और आपने आपको अपने एटीएम/डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक को दर्ज करना है और वहां पर आपको अपने एटीएम/डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट भी डालना है उसके बाद आपसे आपके एटीएम का CVV नंबर डालने को कहा जायेगा जिसे डालने के बाद आपको "PROCEED" पर क्लिक करना है, वहां से आगे बढ़ने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक का ओटिपी आएगा उस ओटिपी को डालने के बाद आपको अपने एटीएम के 4 अंकों का पिन भी डालना होगा, पिन डालने के बाद आपको अपना 6 अंकों का पिन (किसी किसी बैंक में 6 अंकों का होता है) सेट कर लेना है, उसके बाद आपको दोबारा UPI पिन डाल कर अपने नए पिन को कन्फर्म कर लेना है और इस तरह से आपका UPI पिन सफलतापूर्वक सेट हो गया है,
PhonePe के UPI से पैसा कैसे ट्रान्सफर करें ?
दोस्तों अगर आप भी अपने खाते से पैसे का लेन-देन करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको Phonepe में अपना अकाउंट बनाना है उसे बाद आपको अपना UPI पिन सेट कर लेनाहाई जैसा की मैंने आपको उपर बताया और उसके बाद आपको Phonepe के एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको "To Mobile Number" पर क्लिक करना है उसके बाद आपको उस आदमी का Phonepe में रजिस्टर मोबाइल नंबर को डालना है जिसे आप पैसे भेजना चाहते हो और उसके बाद रकम डालना है जितना आप भेजना चाहते हो,
उसके बाद आपको एक मेसेज का बॉक्स दिखेगा जिसमे आप कुछ नोट लिख सकते हो जिससे आपको यह याद रहेगा की आपने उसे किस वजह से पैसे भेजे थे, उसके बाद आपको वो अकाउंट चुन लेना है जिससे आप पैसे भेना चाहते हो ( यहाँ पर आप चाहो तो एक थीम चुन सकते हो ताकि आपके द्वारा भेजा गया पैसा किछ इस तरह से दिखे वैसे ये कोई जरूरी नहीं है) और फिर आपको "PAY" पर क्लिक करना है, अब आपको अपना UPI पिन डालना है और कुछ ही सेकंड्स में आपका पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा अब आप चाहे तो यहाँ से उसे एक Receipt भी सोशल मीडिया के जरिये शेयर कर सकते हैं, और इस तरह से आप अपने Phonepe से UPI द्वारा चुटकियों में किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं,
PhonePe से अपने अकाउंट में पैसा कैसे भेजें/ट्रान्सफर करें ?
तो अब जान लेते हैं कि Phonepe से आप किसी के अकाउंट में पैसे कैसे भेज सकते हैं, उसके लिए सबसे पहले आपको अपने Phonepe खोल लेना है उसके बाद आपके सामने Self Transfer का एक आप्शन दिखेगा जिसे आपको क्लिक करना है और उसके बाद आपको सबसे पहले उस अकाउंट को चुन लेने है जिसमे आप पैसे भेजना चाहते हो इसके बाद आपको रकम डालना है जितना आप अपने प्राइमरी खाते से दुसरे खाते में भेजना चाहते हो
उसके बाद आपको वह खता चुन लेना है जिससे आप पैसा भेजने वाले हो, उसके बाद आपको अपने UPI पिन डाल लेना है,
और इस तरह से आपका पैसा सफलतापूर्वक अपने एक खाते से दुसरे खाते में चला गया है.
PhonePe से किसी QR कोड में पैसा कैसे भेजे ?
जब भी कभी हम किसी दुकान से कुछ समान लेते हैं और हमारे पास कैश नहीं होता है तो उस स्तिथि में हम अपने फोन से उस दुकान में लगे QR कोड को स्कैन कर के आसानी से UPI पेमेंट कर देते हैं जिससे हमें उस दुकानदार को पेमेंट लेने में आसानी होती है और इसी हमे भी बहुत सुविधा होती है, अब बात आता है की आखिर हम Phonepe से उसका QR कोड स्कैन कर के पेमेंट करें कैसे ? तो आपको बता दें कि अगर आप Phonepe या कोई और भी UPI ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आसानी से किसी भी QR में आप चुटकियों पेमेंट कर सकते हैं, उसके लिए आपके पास Phonepe या दूसरा कोई UPI ऐप होना चाहिए अब बात करते हैं की अगर आप Phonepe का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कोने में कुछ इस तरह का आइकन बना हुआ दिखेगा जिसमे आपको क्लिक करना है और आपको वहां पर कुछ इस तरह से कैमरा का Permission दे देना है उसके बाद आपको उस दुकान में लगे QR को स्कैन करना है और उसके बाद आपके सामने उस दुकान का नाम आ जायेगा जिसको आप पेमेंट करना चाटे हैं उसके बाद आपको अमाउंट डाल देना है जितना आप उसे भेजना चाहते हैं उसके बाद "PAY NOW" पर क्लिक करना है और आपको अपना UPI पिन डाल लेना है और कुछ ही सेकंड में आपका payment सक्सेस जो जायेगा और उस QR कोड के मध्यम से पेमेंट सफलतापूर्वक हो जायेगा,
और इस तरह से आप आसानी से किसी भी QR कोड में पेमेंट कर सकते हैं चाहे वो किसी दुकान का हो या कोई भी व्यक्ति आप आसानी से उसे क्या के मध्यम से पैसा भेज सकते हैं,
PhonePe से किसी को रेफेर कर के पैसे कैसे कमायें ?
Phonepe अपने ग्राहकों को Refer and Earn का ऑप्शन भी मिलता है जिसकी मदद से आप दोस्तों को Phonepe के बारे में बताकर पैसे कमा सकते हो, उसके लिए आपको अपने दोस्तों को Phonepe के बारे में बताना है और एक Phonepe ऐप को डाउनलोड करवाना है और पहली बार UPI पेमेंट करवाना है, आपके दोस्त का पहला पेमेंट सफलतापूर्वक होते है आपके Phonepe वॉलेट में 100 रुपए Phonepe के तरफ से प्राप्त हो जायेगा, उसके लिए आपको एक प्रोसेस को फॉलो करना है जो कुछ इस प्रकार है -
STEP 1: सबसे पहले आपके PHONEPE में रेफर ए फ्रेंड ( Refer a friend) के ऑप्शन पर चले जाना है उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलता है,
STEP 2: आपको अपना Referral लिंक आपके दोस्त को मैसेज या WhatsApp के द्वारा भेज देना है, जिसमे एक लिंक जायेगा और आपके मित्र को उस लिंक पर क्लिक कर के Phonepe एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जिससे आपका रेफर कोड अप्लाई हो जायेगा और जैसे ही वो किसी को Phonepe पर पहली बार पेमेंट करता है आपको 100 रुपए रेफरल बोनस मिल जायेगा,
PhonePe से होने वाले फ्रॉड से कैसे बचें ?
हमारे लिए जो जितना फायदेमंद है वो उतना नुकसानदायक भी हो सकता है, अब अजिसे की आजकल हम Phonepe से आसानी से मीलों दूर पैसे भेज सकते हैं तो उसका नुकसान ये हो सकता है की अगर हम गलती से किसी गलत number पर पैसा भेज देते हैं तो वो हमारे लिए बहुत परेशानी हो सकता है, हालाँकि वो पैसा हम कोशिश करें तो वापस आ सकता है लेकिन बहुत मुश्किल से उसके लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, ठीक वैसे ही अगर अगर गलती से साइबर के शिकार हो गये तो हमारे लिए वो और भी बड़ी मुसीबत है जिसमे एक भी पैसा वापस नहीं ला सकते, तो ऐसे में हम in सब चीजों से कैसे बचे वो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बता
एँगे तो in सब झंझट से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और कुछ सावधानियां भी बरतनी होगी अगर आप जायदा ऑनलाइन लेन-देन करते हैं तो, सबसे पहला बात है जिसका आपको धयान रखना है वो है -
- आपको कभी भी अनजान लोगों को पैसे नहीं भेजने है चाहे वो बैंक का मेनेजर भी होने का दावा क्यों न करे,
- आपको कभी नही किसी लिंक पर क्लिक कर के एक रूपए भी पेमेंट नहीं करनी है, इससे आपका डाटा चोरी हो सकता है
- आपको कभी भी रिक्वेस्ट किया गया अमाउंट में पे (Pay) नहीं करना है, उससे आपका पैसा किसके पास जा रहा है ये जानकारी आपको नही होती जिससे बाद में आपको परेशानी हो सकती है,
- जब भी आप पहली बार किसी अकाउंट या UPI से पेमेंट करते हो तो पहली बार 1 या दो रूपए भेज के चेक कर लें की वो सही जगह गया हिया या नहीं, इससे आप जायदा सेफ रहोगे,
- कभी भी किसी के कहने से अपने फ़ोन में Any Desk जैसे स्क्रीन मिरर वाला app को इनस्टॉल न करें, अगर बहुत जरूरी है तो उन एप्लीकेशन का कोड किसी अंजन वयक्ति के साथ साझा न करें, इससे कोई भी वयक्ति आपका स्क्रीन आसानी से देख सकता है और आपको पता भी नहीं चलता तो ऐसे अप्प्स से बच के रहें…
इन्हें भी देखें :- टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) क्या है ?
- अगर आपके साथ पहले ऐसी कोई घटनाएँ हुई है तो आप कम से कम इस सब चीजों का इस्तेमाल करें, और जितना हो सके सावधानी से ही करें तो आपके लिए बेहतर है क्यूंकि आजकल नए नए तरीके के फ्रॉड आ रहे हैं और उसमे अच्छे - अच्छे लोग फंस जा रहे हैं,
तो जितना हो सके इन सब चीजों से सावधानं रहे सतर्क रहें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें,
एक बार जरूर देखें -