सैमसंग के स्मार्टफोन के पसंद करने वालों के लिए एक शानदार खबर है, दरअसल सैमसंग की गैलेक्सी सीरिज उनकी फ्लैगशिप केटेगरी के स्मार्टफोन होते हैं, अभी सैमसंग की तरफ से उनका लास्ट फ्लैगशिप फोन S22 है और Samsung हर साल अपने S सीरीज का एक नया सीरीज लांच करता है जो की हर साल वो काफी चर्चा में रहता है और वो फ़ोन हर ब्रांड को टक्कर देने की क्षमता रखता है,
लेकिन जल्द ही सैमसंग का गैलेक्सी S 23 फ़ोन लॉन्च होने वाला है, और इस पोस्ट में हम जानेंगे की सैमसंग 2023 में क्या नया लेकर आने वाला है और उसका प्राइस कितना होने वाला है उस प्राइस में हमें क्या क्या स्पेसिफिकेशन मिलने वाला है,तो Smartpku.com में आपका स्वागत है चलिए देखते हैं सैमसंग ने इस बार अपने नए S सीरीज में क्या नया लेकर आया है और साथ में बताएँगे की यह फ़ोन भारत में कब लांच होने वाला है, और कबतक आपको इसका फर्स्ट लुक देखने को मिलेगा,
Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, लिस्टिंग से पता चला है कि फोन 200MP +12+10+10 के Quad कैमरा के साथ आएगा। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए आगे के आर्टिकल में देख सकते हैं -
Samsung Galaxy S23 सीरिज के smartphone की कई स्पेसिफिकेशन और रेंदेर्स अभीतक ऑनलाइन लीक हो चुके है जिसमे कुछ मानने लायक है और कुछ अविस्वसनीय मतलब कुछ भी… अब एक नया लीक सामने आया है, जिससे पता चला है की आने वाले सीरीज के नए Variant यानि Samsung Galaxy S 23 Ultra को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, लिस्टिंग से फ़ोन के डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर और बैटरी के बारे में पता चला है,
S 23 में कुछ इस प्रकार से हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन
तो दोस्तों आपको बता दें की मशहूर टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने अधिकारिक Twitter अकाउंट पर Tweet कर बताया है की अपकमिंग Samsung Galaxy S23 Ultra फोन TENAA पर लिस्ट है, किसके मुताबिक इस नए Variant का मॉडल नंबर SM-S 9180 है,
अब स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 2 से लैस होगा यह स्मार्टफोन, इसमें आपको बेहतर व्यू एक्सपीरियंस के लिए 6.8 इंच का AMOLED Display दिया गया है, जिसका रेजलुशन 3088*1440 Pixels होगा,
कैमरा
अब बात करें कैमरा की तो इसमें आपको Quad Rear कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 200MP का प्राइमरी लेंस, 12MP का सेकेंडरी लेंस और 10MP के दो सेंसर मौजूद होंगे, वहीँ पर बात करें Selfie कैमरा (Front Camera) की तो वो आपको 12 MP का डिजिटल कैमरा मिल सकता है,
Storage और RAM
अब लिस्टिंग के अनुसार देखें तो Samsung Galaxy S23 Ultra में आपको 12 GB का RAM मिल सकता है और उसके साथ आपको 1TB का स्टोरेज भी देखने को मिल सकता है जो की एक हाई रेंज के फ़ोन के लिए सबसे बेस्ट मन जाता है आप यहाँ से इसके प्राइस की आंकलन कर सकते हैं की यह भारत में लगभग कितने का आ सकता है, प्राइस की बात तो हम आगे करेंगे ही अभी जान लेते हैं की इसमें आपको और क्या क्या मिलने वाला है,
बैटरी
Samsung Galaxy S23 Ultra में आपको 4855 mAh की बैटरी मिलने की संभावना है हालाँकि इस फोन के अनुसार यह बहुत कम है लेकिन देखते हैं कितना मिल सकता है और ये भी साफ़ नहीं है की यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करत है की नहीं,
कितनी हो सकती है Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत,
दरअसल सैमसंग गैलेक्सी सीरिज के स्मार्टफोन सबसे प्रीमियम फ़ोन माने जाते हैं, इनकी कीमत भी काफी जायदा होती है, अभी सैमसंग अपने गैलेक्सी सीरीज के जो फ्लैगशिप स्मार्टफोन S22 को बेच रहा है उसकी कीमत लगभग 1 लाख रूपए से अधिक है, जो की अलग अलग मॉडल और स्टोरेज Variant के हिसाब से 1.8 लाख रूपए तक जाते हैं, तो अब बात करें नए Variant की तो हाल ही में Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत की लीक हुई है जिसमे बताया जा रहा है की इसकी कीमत लगभग 80 हजार से 1 लाख तक हो सकती है, इसे कई Variant और Price आप्शन में उतारा जा सकता है, आपको क्या लगता है इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के हिसाब से इस फ़ोन का प्राइस कितना होना चाहिए, निचे कमेंट करें.
वैसे इस फ़ोन की असली कीमत के बारे में कोई ऑफिसियल अपडेट नहीं मिला है, जैसे ही कोई सुचना मिलती है हम आपको इस पोस्ट में जरूर उपलब्ध कराएँगे,
Samsung कम्पनी की राय
सैमसंग में कहा है की नयी गैलेक्सी s सीरीज इस बात का प्रतिक होगी की सम्सुंह प्रीमियम अनुभव को कैसे परिभाषित करता है, साथ ही सैमसंग ने कहा की "गैलेक्सी इनोवेशन का एक नया युग आ रहा है, हमारे नवाचार लोगों के लिए अविश्वसनीय संभावनाओं को सक्षम करने के लिए डिजाईन किये गये हैं,"
Samsung Galaxy S23 Ultra launch details
तो पिछले दिनों आई रिपोर्ट के अनुसार कहा गया था कि सैमसंग इस साल की शुरुवात में अनपैक्ड इवेंट आयोजित करेगा जिसमें Samsung Galaxy S23 Ultra सेरिज को पेश किया जायेगा, सैमसंग कुछ महीने पहले ही S 23 स्मार्टफोन को लांच करने वाला था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी इसकी प्रिसिंग नहीं तय कर पा रही थी की इसे किस कीमत में लांच किया जाये, कीमत निर्धारित करने में देरी हुई और अब यह फ़ोन 1 फ़रवरी 2023 को लांच होगी ,
Samsung S 23 सीरीज स्मार्टफोन को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को 5000 रूपए का बेनिफिट भी मिलेगा,
हालाँकि इसका फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 31 मार्च से पहले पहले डिवाइस को खरीद कर एक्टिवेट करना होगा,
गैलेक्सी अन्पैकड इवेंट को सैमसंग न्यूज़ रूम इंडिया पर 1 फ़रवरी को रात 11 :30 बजे लाइव स्ट्रीम किया जायेगा,
अंतिम शब्द -
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट में दी गयी जानकारी की कैसे आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं आपको पसंद आई होगी, और आपको अगर इस पोस्ट से कुछ भी सिखने को मिला तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं,
-: F.A.Q :-
Q. Samsung Galaxy S23 Ultra में रियर कैमरा कितना है ?
Ans- चार कैमरा (200MP + MP+10MP+10MP)
Q. Samsung Galaxy S23 Ultra में कौन सा प्रोसेसर मिलेगा ?
Ans- Snapdragon 8 Gen 2
Q. Samsung Galaxy S23 Ultra में बैटरी कितने mAh का मिलेगा ?
Ans-4855 mAh
Q. Samsung Galaxy S23 Ultra में सेल्फी (Selfie) कैमरा कितना MP का होगा ?
Ans- 12 MP
Q. Samsung Galaxy S23 Ultra में कितना GB स्टोरेज मिलेगा ?
Ans-1000 GB (1 TB)
Q. Samsung Galaxy S23 Ultra में RAM कितना है ?
Ans-12 GB
Q. Samsung Galaxy S23 Ultra का डिस्प्ले (Display) कितने इंच का है ?
Ans- 6.8 इंच, Resolution- 3088×1440 pixels AMOLED Display