तो दोस्तों भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल कुछ सालों से इतना बढ़ गया हैकि आज लगभग हर 100 मे से 90 लोगों के पास एक स्मार्टफोन होता है,और जैसा कि आप जानते होंगे कि हर स्मार्टफोन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही अहम होता है जिसके मदद से ही स्मार्टफोन ऑपरैट होता है यानि चलता है,
अभी भारत मे कई ऑपरेटिंग सिस्टम चल रहे हैं जैसे - Android, IOS, Symbian, Blackberry और Windows Mobile. आदि एक पोपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) है, अभी फिलहाल दो ऑपरेटिंग सिस्टम ( Operating System ) लोकप्रिय है जिसमे Android और iOS शामिल है, लेकिन ये दोनों ही विदेशी कॉम्पनियाँ है इसलिए इस बात को धयं मे रखते हुए भारत ने अपना एक स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को विकसित किया है जिसका नाम BharOS (भरोस) दिया गया है, जिसके बारे मे आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार मे जानकारी देंगे, तो Smartpku.com मे आपका सवागत है चलिए पोस्ट मे आगे बढ़ते हैं,
Smartpku.com |
क्या है BharOS ?
BharOS एक स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे IIT मद्रास कि इनक्यूबेटेड फर्म, JANDK ऑपरेशंस ने मोबाईल फोन के लिए इस BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम कि घोषणा 2023 में कर दी है। BharOS को प्राइवसी-फोकस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जा रहा है, जिसे भारत मे कॉमरसियल ऑफ द सेल्फ हेंडसेट्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
आपको ये जानकार खुशी होगी कि BharOS भारत का नया प्राइवसी-सेनट्रिक ऑपरेटिंग सिस्टम है । BharOS को कड़े प्राइवसी और सिक्युरिटी स्टेंडर्ड वाले संगठनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बात दें कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण के तहत ही तैयार किया गया है , जो पूर्ण रूप से स्वदेशी है। जो देखने में कुछ इस तरह का है -
BharOS Page Preview |
कौन कोन से स्मार्टफोन पर चलेगा BharOS?
हालांकि डेवलपर्स ने अभी तक पूर्ण रूप से यह जानकारी नहीं दिया है, कि अभी यह ऑपरेटिंग सिस्टम किसके साथ साझेदारी करने कि योजना बना रहे हैं। सुर्खियों से पता चल है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम को किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कंपनी के साथ साझा कर के ही इसे भारत मे लॉन्च किया जाएगा, और यह शुरुवात में सबके लिए नहीं होगा बल्कि BharOS को कड़ी सिक्युरिटी और प्राइवसी जरूरतों वाले ऑर्गनाइजेशन को दिया जाएगा, जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल कर के टेस्ट करेंगे ओर बाद मे इसे आम जनता के लिए पब्लिश कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े :- अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें ?
BharOS में क्या होगा खास ?
BharOS गोपनीयता-केंद्रित होगा, जिसका मतलब है कि यह किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने कि अनुमति नहीं देगा,यानि कि आप BharOS को Google के Play Store से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, इसके बजाय इसका अपना प्राइवेट ऐप स्टोर (PASS) कि सुविधा होगी जिसके मदद से आप BharOS को और इसके ऐप्स को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे,
साथ ही आपको बात दें कि PAAS क्यूरेटेड ऐप्स पेश करेगा, जो संगठन के सेक्युरिटी और प्राइवसी स्टंडर्ड को पूरा करते हैं। BharOS नो डिफ़ॉल्ट ऐप्स (NDA) के साथ आएगा जो यूजर को PASS से अपनी पसंद के ऐप्स डाउनलोड करने कि सुविधा देगा।
और जहां तक अपडेट कि बात है, BharOS वाले डिवाइस को नेटिव ओवर-द-एयर (NOTA) अपडेट मिलेगा। BharOS का अपडेट ऑटोमैटिक यूजर के फोन मे डाउनलोड हो जाएंगे, इसलिए उजर्स को अपडेट को मेनुअली इंस्टॉल और लागू करने कि जरूरत नहीं पड़ेगी,
Android and BharOS |
क्या Android की जगह लेगा BharOS ?
दोस्तों पहले आपको ये बात दें कि BharOS AOSP (Android Open Source Project) पर आधारित है ओर AOSP खुद कुछ एंड्रॉयड ऐप्स पर आधारित है इसलिए इसे गूगल द्वारा मैन्टेन किया जाता है ओर गूगल AOSP के लिए नियमित सिक्युरिटी बैकपोर्ट देता है, इसका मतलब है कि यह एंड्रॉयड कि जगह नहीं लेगा, लेकिन अगर OS इन्टरप्राइज के लिए है, तो इसे एंड्रॉयड सिस्टम के विकल्प के रूप मैं इस्तेमाल किया जा सकता है,
BharOS के डेवलपर्स ने ये खुलासा किया है कि BharOS चलने वाले फोन में डिफ़ॉल्ट ऐप्स नहीं होंगे, लेकिन जहां तक सुविधाओं कि बात है, तो अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है, ऐसे मे यह एंड्रॉयड जैसी प्राइवेसी डैश्बोर्ड, पर्सनलाइज्ड और बैटरी से जुड़ी सुविधाएं देगा या नहीं इसकी कोई सूचना नहीं है । यह iOS को प्रभावित करेगा या नहीं इसका अंदाजा इसके पूरी तरह से लॉन्च होने के बाद ही बताया जा सकता है।
यह भी पढ़े :- Block हुआ PayTm अकाउंट फिर से कैसे चालू करायें 2023 ?
अंतिम शब्द
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न -
Q. BharOS कि घोषणा किसने कि ?
Ans. IIT मद्रास ने
Q. BharOS को किसके दृष्टिकोण से बनाया गया है ?
Ans. आत्मनिर्भर भारत ( नरेंद्र मोदी )
Q. BharOS क्या है ?
Ans. एक ऑपरेटिंग सिस्टम
Q. BharOS कहाँ कि कंपनी है ?
Ans. भारत कि
Q. AOSP का पूर्ण रूप क्या है ?
Ans. Android Open Source Project
Q. NOTA का पूर्ण रूप क्या है ?
Ans. Native Over The Air
Q. BharOS किसके द्वारा डिजाइन किया गया है ?
Ans. BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) के द्वारा डिजाईन किया गया है।
इन्हे भी देखें -
👉 अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें ?
👉WhatsApp Two-Step Verification क्या है ⁓ 2 मिनट में Enable करें
👉हमें Redmi का Smartphone क्यों लेना चाहिए ?