Digital Rupee को फिलहाल दो तरह से लॉन्च किया जाएगा, जिसमे से पहला है हॉलसले ट्रांजेक्शन और दूसरा रिटेल के द्वारा आम जनता के इस्तेमाल करने के लिए, Central Bank इसे सबसे पहले पाइलॉट के तौर पर पेश करने जा रही है, जिसके आने बाद आपके पास भुगतान के ओर एक साधन मिलने वाला है जिसे हम Digital Rupee के नाम से जानेंगे, ये जानकारी बहुत ही जरूरी है हर भारतीयों के लिए तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर देखें ताकि आपको Digital Rupee क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ? के बारे मे पूरी जानकारी मिले ।
दोस्तों शायद आपको याद होगा जब हम अपने जेब मे कैश लेकर चलते थे लेकिन अब वो जमाना नहीं रहा आजकल कैशलेस का ज़माना हो गया जहां हम डिजिटल करन्सी का इस्तेमाल करते हैं जिससे हमें कोई कैश केरी नहीं करनी पड़ती ओर हम पूरी तरह सुरक्षित हो जाते हैं कैश कि चोरी और डकैती को लेकर, और आजकल लगभग हर कोई कैश लेस हो रहा है और पिछले कुछ सालों मैं हमारे देश में इसका काफी प्रभाव पड़ा है।
वो जमाना गया जब हमलोग साथ मे कैश लेकर चलते थे, अब लगभग सभी लोग डिजिटल करन्सी का इस्तेमाल करते हैं, और इसी को ध्यान मे रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के खास उपयोग के लिए 1 नवंबर 2022 से Digital Rupee का पाइलट लॉन्च कर दिया है, यानि अब आरबीआई की अपनी डिजिटल करेंसी (RBI Digital Currency) हकीकत बन गई है, तो अब ये जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी हो गया है कि आखिर ये Digital Currency है क्या ओर आखिर में ये काम कैसे करती है, ओर हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं कि ये हमारे लिए फायदेमंद साबित हो ? तो चलिए देखते हैं-
भारत मे Digital Rupee दो प्रकार के होंगे -
1. रिटेल CBDC (CBDC-R)
2. होलसेल CBDC ( CBDC-W)
यह भी पढ़े :- गूगल गैलरी में अपना फोटो कैसे डालें 2023 ?
आरबीआई कि घोषणा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने October महीने कि शुरुवात मे ही ये घोषणा करते हुए कहा था कि वह बहुत ही जल्दी इस डिजिटल रुपया (E-Rupee) का पाइलट लॉन्च करने वाला है ओर इसके लिए केन्द्रीय बैंक ने 1 नवंबर 2022 का डेट फिक्स किया था, इसको फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तौर पर शुरू किया गया है, RBI होलसेल ट्रांजेक्शन और क्रॉस बॉर्डर पेमेंट के लिए अपने Digital Rupee कि शुरुवात कर रहा है, ओर आरबीआई का कहना है कि CBDC केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी एक वैध मुद्रा है।
Digital Rupee का मकसद क्या है ?
CBDC केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी किया गया मुद्रा नोटों का एक डिजिटल रूप है Digital Rupee, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने आम बजट में वित्त वर्ष 2022-23 से ही ब्लॉक चैन से आधारित Digital Rupee पेश करने कि घोषणा कि थी, बीते दिनों केन्द्रीय बैंक कि ओर से कहा गया था कि आरबीआई डिजिटल रुपया का उद्देश्य मुद्रा के मौजूदा रूपों को बदलने के बजाय डिजिटल करेंसी को उनका पूरक बनाना और आम जनता के लिए भुगतान करने का और एक विकल्प तैयार करना है, "यह कागजी मुद्रा के समान है और कागजी मुद्रा के साथ इसका आसानी से विनिमय किया जा सकेगा"
Digital Rupee का इस्तेमाल कैसे करें ?
आरबीआई कि और से पूर्व मे शेयर कि गई जानकारी के मुताबिक, CBDC (Digital Rupee) एक पेमेंट का माध्यम होगा जो सभी नागरिक, बिजनस, सरकार और अन्य के लिए एक लीगल टेन्डर के तौर पर जारी किया जाएगा, इसकी वैल्यू सैफ स्टोर वाले लीगल टेन्डर नोट (मौजूदा करेंसी) के बराबर ही होने वाली है, देश मे आरबीआई कि डिजिटल करेंसी (E-Rupee) आने के बाद आपके पास कैश कि जरूरत न ही काम होगी बल्कि आपको कैश रखने कि जरूरत ही नहीं होगी।
यह भी पढ़े :- Block हुआ PayTm अकाउंट फिर से कैसे चालू करायें 2023 ?
Digital Rupee को कहाँ रखें ?
तो दोस्तों आपको बात दें कि आप Digital Rupee को आसानी से अपने फोन के वॉलेट मे आसानी से रख सकेंगे, साथ ही उपयोगकर्ता इसे आसानी से बैंक मनी ओर कैश मे आसानी से कन्वर्ट भी करा सकेंगे, ओर सबसे अछि बात ये है कि इस Digital Rupee का सर्कुलेसन पूरी तरह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कंट्रोल मे रहेगा, ओर इसे सिर्फ आरबीआई द्वारा ही कंट्रोल किया जाएगा,साथ ही Digital Rupee के आने से सरकार के साथ आम लोगों ओर बिजनस के लिए लेनदेन कि लागत मे भी कमी आएगी जिससे किसी को भी आसानी से लोन लेकर अपने बिजनस को आगे बढ़ाने मे सहायता मिलेगी, हालांकि इस Digital Rupee के आने से देश कि मौजूदा प्रणालीयों मे कोई बदलाओ देखने को नहीं मिलेगा।
Digital Rupee कैसे भेजें ?
आप Digital Rupee को भी पेमेंट करने के लिए इस डिजिटल करेंसी (Digital Currency) का भी इस्तेमाल आप आसानी से कर पाएंगे, CBDC इलेक्ट्रॉनिक रूप में आपके अकाउंट मे दिखेगा और करेंसी नोट से इसे बदल भी जा सकेगा, ये प्रक्रिया ठीक उसी तरह है जैसे हम ऑनलाइन अपना बैंक अकाउंट बैलन्स चेक करते हैं, या मोबाईल वॉलेट चेक करते हैं, उसी तरह E-Rupee का इस्तेमाल हम कर सकेंगे, ये शुरुवात मे हमारे लिए समस्या बन सकती है लेकिन जब हम इसको सही से इस्तेमाल करना सुख जाएंगे तो फिर यह हमारे लिए उतना ही आसान और फायदेमंद भी हो जाएगा, जिस तरह से अभी हम UPI का इस्तेमाल आसानी से कर पाते हैं, साथ ही आपको बात दें कि डिजिटल रूपी को UPI से भी जोड़ने कि बात चल रही है।
यह भी पढ़े :- हमें Redmi का Smartphone क्यों लेना चाहिए ?
Digital Rupee के फायदे -
Digital Rupee के लेनदेन कि निगरानी
ट्रांजेक्शन कॉस्ट घटने के अलावा इस डिजिटल करेंसी से सरकार कि सभी अधिकृत नेटवर्क के भीतर होने वाले लेनदेन तक पहुँच हो जाएगी जिससे सरकार को देश मे आने को देश के बाहर जाने वाले पैसों पर जायद कंट्रोल होगा इसके अलावा इससे देश मे बढ़ रहे नकली करेंसी कि समस्या भी खतम हो जाएगी, साथ मे सरकार का नोट कि प्रिंटिंग का खर्च भी बचेगा, डिजिटल करन्सी कि खास बात यह है कि यह एक बार जारी होने के बाद हमेशा बनी रहेगी और यह काभी खराब नहीं होगी।
क्रीपटोंकरेंसी और डिजिटल रूपी मे क्या अंतर है ?
क्रिप्टो करेंसी ओर सेंट्रल बैंक करेंसी मे मुख्य अंतर यह है कि क्रिप्टो पूरी तरह से निजी करेंसी है, यह कोई लीगर टेंडर ( वैध मुद्रा ) नहीं है , और इसे कोई सरकार मॉनीटर नहीं करती, न ही कोई सरकार या सेंट्रल बैंक का इसपर कोई कंट्रोल होता है, डिजिटल करेंकी पूरी तरह से रेगुलेटेड है, साथ ही इसे सरकार कि मंजूरी प्राप्त है, और यह पूरी तरह से सरकार समर्थित वैध मुद्रा है, जहां क्रिप्टो करेंकी के रेट मे उतार चढ़ाओ आते रजत है वहीं डिजिटल रूपी (Digital Rupee) मैं ऐसा कुछ नहीं है, इसका वही प्रभाव होगा जो नगद मुद्रा का होता है बस डिजिटल तौर पर, साथ ही आप डिजिटल रूपी को नगदी मे आसानी से बदल पाएंगे।
आशा करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर हमसे इस पोस्ट में कोई गलती हुई हो तो कृप्या माफ़ कर दीजियेगा और हमें निचे कमेंट कर जरूर बता दीजियेगा ताकि हम जल्दी से जल्दी उसे सुधार सकें, आपको Smartpku.com कि तरफ से तहे दिल से धन्यवाद,
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न -
Q. CBDC का पूर्ण रूप क्या है ?
Ans. Central Bank Digital Currency
Q. Digital Rupee कितने प्रकार के होते हैं ?
Ans. 2 प्रकार के - रिटेल ओर होलसेल,
Q. Digital Rupee कब लॉन्च होगा ?
Ans. 1 November 2022 को
👉 अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें ?
👉WhatsApp Two-Step Verification क्या है ⁓ 2 मिनट में Enable करें
👉हमें Redmi का Smartphone क्यों लेना चाहिए ?