दोस्तों कई बार हमसे गलती से कोई फाइल या फोटो या विडिओ जाने अनजाने में हमारे फोन से डिलीट हो जाता हैं, और हम चाह कर भी उसे वापस नहीं ला पाते हैं अगर हमें इसकी जानकारी नहीं है तो, फिर हमारे पास पछतावा के अलावा और कुछ नहीं होता तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए इस आर्टिक्ल को।लेकर आए हैं ताकि आप कोई भी ऐसी जानकारी से वंचित न रहे तो स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग Smartpku.com में चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने फोन से डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते है अपने फोन से ही बिना किसी लैपटॉप या कंप्यूटर के
दोस्तों आजकल इंटरनेट की दुनिया है जहां हर काम ऑनलाइन होता है और यहां पर हम अधिकतर डाटा को (फोटो, वीडियो या कोई फाइल) हम ऑनलाइन ही अपलोड कर के रखते हैं जिससे की वो सुरक्षित रहता है और हम उसे कभी इंटरनेट के मध्यम से देख या संपादित कर सकते हैं, लेकिन कभी कभी हम इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि हम इस फाइल को अपलोड किए है या नहीं और उसे डिलीट कर देते हैं, फिर बाद में हमे इस बात का पता चलता है की हमने उसे अपलोड ही नही किया था तो हमारा होश उड़ जाता है और हम परेशान होने लगते हैं, इस बात को।लेकर कि मेरा जो डाटा डिलीट हो गया है हम उसे वापस कैसे लाएं तो ऐसे में कई तरीके हैं जिसके माध्यम से आ उसे फिर से वापस ला सकते हैं तो चलिए देखते है वो तरीके कौन कौन से हैं -
1. Recycle Bin
2. किसी एप्लीकेशन के मध्यम से
1. Recycle Bin - दोस्तों जान भी हम अपने फोन के गैलरी या फाइल मैनेजर से कोई डाटा (फोटो, वीडियो या कोई एप्लीकेशन) को डिलीट करते हैं तो वह हमारे फोन से पूरी तरह डिलीट होने से पहले वो जाकर हमारे फोन के Recycle Bin में रुक जाता है,जिसे हम आसानी से एक ही क्लिक में वापस ला सकते हैं
File Manage से Delete हुआ डाटा कैसे Restore करें ?
तो उसके लिए आपको अपने फिल मैनेजर में जाना है और वहां पर आपको सबसे नीचे एक ऑप्शन मिलेगा Recently Deleted का जिसमें आप आपने डिलीट हुए कुछ डाटा को देख पाएंगे कुछ इस तरह से -
Gallery से डिलीट हुए फोटो या विडिओ को कैसे वापस लाएं ?
👉 अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें ?
👉WhatsApp Two-Step Verification क्या है ⁓ 2 मिनट में Enable करें
👉हमें Redmi का Smartphone क्यों लेना चाहिए ?