दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल बहुत सारे लोग ChatGPT के माध्यम से लाखों काम रहे हैं बस थोड़ा सा मेहनत कर के और सिर्फ अपना दिमाग लगा के, आखिर कैसे ? तो वही आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप थोड़ा सा मेहनत कर के ChatGPT के मदद से पैसे कमा सकते हैं, तो smartpku.com में आपका स्वागत है, और अगर आप नहीं जाते हैं कि ChatGPT क्या है तो यहाँ पर Click कर के देख सकते हैं
How to Earn Money With Chat GPT : तो जैसे कि आप जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से ChatGPT को लेकर कई तरह कि चर्चाएं हो रही है साथ ही लोग ये भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर ये ChatGPT है क्या और यह कैसे हमें पैसे काम के दे सकता है? आपको इसके बारे मे इंटरनेट पर कई आर्टिकल मिल जाएगी जिसमे आपको इसके बारे मे बताया गया होगा, ऐसे मे बात आता है कि क्या सच मे हम ChatGPT के माध्यम से पैसे काम सकते हैं तो इसके लिए आपको कुछ चीजों को समझनी होगी तो आइए अंते हैं ChatGPT और इससे पैसे कमाने के खास बातों के बारे में ओर देते हैं आपको कुछ रोचक जानकारी
ChatGPT कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है, लोगों ने इसकी क्षमताओं को ट्राइ किया और कई लोगों ने इससे पैसे भी छापे ओर कई ऐसे केस सामने आए जिससे कि लोगों को ये पता चला कि हाँ सच मे हम इससे अच्छा खासा पैसा काम सकते हैं और इन सब कि वजह से इसके प्रति लोगों का पागलपन बढ़ते ही जा रहा है। इसके मदद से कोडर्स कोड लिख रहे हैं, तो कहीं बच्चे इसके मदद से अपना स्कूल का होमवर्क पूरा कर रहे हैं, और साथ मे सुनने मे आया है कि इसका इस्तेमाल लोग पैसे कमाने में भी कर रहे हैं,
तो अब बात ये है कि क्या ये सच है ? क्या ऐसा कुछ संभव हो सकता है ? तो सबसे पहले आपको ये समझना है कि ChatGPT आपको पैसे कमाने मे मदद जरूर कर सकता है लेकिन ये आपको पैसे काम के नहीं दे सकता है, और अभी ये ट्रायल है तो आप इसका इस्तेमाल फ्री मे भी कर सकते हैं इसमे कुछ सीमित फीचर्स हैं , और अगर आप कुछ advance फीचर चाहते हैं तो आप इसका membership भी ले सकते हैं, ये आपके लिए फ्री और पैड दोनों तरह से उपलब्ध है। इसको अभी अधिकतर लोग फ्री मे इस्तेमाल कर रहे हैं,
लेकिन सबसे पहले आपको इसे इस्तेमाल करना सीखना होगा, तो वही हम आज के इस पोस्ट के माध्यम से सीखने वाले हैं कि -
ChatGPT का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं ?
ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Open AI के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है, वहाँ पर आपको ChatGPT का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर के आपको लॉग इन या साइन अप करना होगा उसके बाद ही आप ChatGPT के चैट बोट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
ChatGPT का इस्तेमाल कर के पैसे कमाने के कुछ तरीके-
Codes लिखकर
चैट बोट का इस्तेमाल कर के आप इसके मदद से codes लिखवा सकते हैं, अब मान लेते हैं कि आपको कोई ऐप बनाना है, तो उसके लिए आपको सिर्फ chatGPT को आपको उसके बारे मे समझाना होगा और उसके बाद कुछ ही पल में ChatGPT आपके सामने उसका कोडिंग लिख देगा
इस तरह से आप एक ऐप को तैयार कर के आप उसे Admob और Google Ad Sense पर आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। हाँ इसके लिए आपके पास कोडिंग यानि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए जिससे आप चैट बोट के लिखे कोड को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
कॉपी राइटिंग
अगर आप एक वेबसाईट तैयार करना चाहते हैं और अगर आप किसी से इसे तैयार करवाएंगे तो भी आपको उसके लिए अच्छी खासी कंटेन्ट लिखना होगा, सभी लोग इस तरह के कंटेन्ट नहीं लिख पाते हैं, और इसके लिए कॉपी राइटर्स अलग से चार्ज भी लेते हैं
आप अपने लिए पर्सनलाइज्ड कंटेन्ट ChatGPT के द्वारा लिखवा सकते हैं, या फिर आप किसी और के लिए ये काम पैसे लेकर कर सकते हैं, इससे आप केवल वेबसाईट ही नहीं सोशल मीडिया के लिए भी आप कंटेन्ट लिखवा सकते हैं, साथ ही आप इससे इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए कोई डिस्क्रिप्शन लिखना हो या कोई कहानी कि भूमिका हर चीज मे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह चैट बोट हर चीज मे आपके काम आएगा।
लोगों के सवालों के जवाब देकर
तो शायद आपको पता होगा कि इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाईट हैं जो लोगों के सवालों के जवाब देने के पैसे देते हैं, आप ChatGPT का इस्तेमाल इसके लिए कर सकते हैं। आप ChatGPT का इस्तेमाल करके लोगों के सवालों के जवाब दे सकते हैं और आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
YouTube के लिए स्क्रिप्ट लिखकर
आप किसी भी टॉपिक पर ChatGPT से स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं, हालांकि ChatGPT आपको सिर्फ साल 2021 से पहले कि ही जानकारी उपलब्ध करवा पाता है तो ऐसे मे इसके द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट को अपने अनुसार एडिट कर के आप एक गुड क्वालिटी स्क्रिप्ट तैयार कर के YouTube विडिओ बना सकते हैं।
हालांकि ये आप दूसरे AI बॉट्स के द्वारा भी करवा सकते हैं , और इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपना काम कर सकते हैं और आपका चैनल मॉनेटाइज होने पर आपको पैसे मिलने लगेंगे, अगर आप YouTube पर चैनल कैसे बनाते है सीखना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक कर के सिख सकते हैं। आप इसकी सहायता से केवल यूट्यूब स्क्रिप्ट ही नहीं बल्कि आप दूसरे तरीके के पूरे कंटेन्ट भी तैयार कर सकते हैं,
और भी कई तरीके
ChatGPT आपके लिए किसी ईवेंट को प्लान कर सकता है, मान लेते हैं कि आप किसी ईवेंट मैनिज्मन्ट के लिए काम करते हैं, ऐसे मे आप ईवेंट कि प्लानिंग इस चैटबोट से कर सकते हैं, और इस तरह से ये चैटबोट आपके काम को आसान कर सकता है।
इतना ही नहीं ChatGPT API का इस्तेमाल कर के कोई दूसरा चैटबोट भी तैयार कर सकता है।
इन सभी तरीकों मे आपको एक चीज धयं रखना है कि ChatGPT सिर्फ आपके काम मे मदद कर सकता है, आपके लिए पैसे काम के नहीं दे सकता है, आप इससे कोड लिखवा सकते हैं, लेकिन उसे ऐप मे बदलने, रन कराने और भी कई तरह के बदलाओ आपको खुद करने होंगे।
दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको ये जानकारी पसंद आई होगी, ऐसे और भी कई जानकारी आपको मेरे इस वेबसाईट www.smartpku.com मिलते रहेंगे तो बने रहिएगा हमारे साथ हम आपको आगे और भी कई जगब कि जानकारियाँ देंगे,
धन्यवाद,
इन्हे भी देखें -
👉 अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें ?
👉WhatsApp Two-Step Verification क्या है ⁓ 2 मिनट में Enable करें
👉हमें Redmi का Smartphone क्यों लेना चाहिए ?