Google BARD: पिछले कुछ महीनों से ChatGPT कि खूब चर्चा हो रही है, इस प्लेटफॉर्म को लोग Google के अल्टरनेटिव के रूप में देख रहे थे, हालांकि, Google ने भी अपना AI चैटबोट BARD रिलीज कर दिया है, सवाल है कि क्या Google का ये चैटबोट ChatGPT को टक्कर दे पाएगा? वैसे गूगल ने इस सर्विस को फिलहाल टेस्टर्स के लिए रिलीज कर दिया है।
Search Engine मार्केट मे Google सबसे बड़ा प्लेयर है, कंपनी पिछले कई सालों से इस सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए है, लाख कोशिश के बावजूद भी दूसरे प्लायर्स Google को टक्कर नहीं दे पाए है, ChatGPT कि एंट्री के बाद गूगल को एक खतरा महसूस हुआ है, उसे डर है टेक्नॉलजी में पिछड़ने का क्यूंकी वो इस रेस मे आगे बढ़ना चाहता है,
सर्च इंजन का रेस हो या AI चैटबोट, Google किसी भी प्लेयर से पिछड़ना नहीं चाहता है, यही वजह है कि कंपनी ने सोमवार को अपने नए चैटबोट का ऐलान किया है, Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने जानकारी दी कि कंपनी एक कंवर्सेसनल AI सर्विस शुरू कर रही है, जिसका नाम BARD होगा,
शुरुवात में इसका इस्तेमाल कौन कौन कर सकेंगे ?
ये सर्विस फिलहाल केवल टेस्ट उजर्स के लिए जारी कि गई है, जो इसपर अपना फीडबैक देंगे, टेस्ट यूजर्स के फीडबैक के बाद कंपनी इस प्लेटफॉर्म को पब्लिक के लिए रिलीज करेगी।
कंपनी ने ChatGPT के टक्कर देने के लिए एक नए AI चैटबोट का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन इसे सामान्य उजर्स तक पहुँचने मे वक्त लगेगा, सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉगस्पॉट मे बताया कि कान्वर्सैशनल AI सर्विस BARD LaMDA पॉवर्ड है, यानि ये LaMDA पर बेस्ड एक AI चैटबोट है।
क्या होगा Bard मे खास ?
LaMDA (लैंग्वेज मोडेल फॉर डायलॉग ऐप्लकैशन) पर Google पिछले कई सालों से काम कर रहा है, कंपनी ने इसे दो साल पहले इन्ट्रोडूस किया था, सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग में Google कि चैटबोट कि क्षमताओं के बारे में भी बताया है,
उन्होंने बताया कि Bard में उजर्स को पावर, इंटेलिजेंस और क्रियेटिविटी का काम्बनैशन देखने को मिलेगा, Bard यूजर्स से मिलने वाले रिस्पॉन्स और वेब पर मौजूद जानकारी कि मदद से नॉलेज इकट्ठा करेगा,
कंपनी फिलहाल इस AI चैटबोट को टेस्टर्स के लिए रिलीज कर रही है जो कि LaMDA का लाइट वैट वर्जन है, Microsoft भी ChatGPT को अपने सर्च इंजन Bing से जोड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से ये प्लेटफॉर्म चर्चा मे बना हुआ है।
Google सिर्फ Bard पर ही नहीं रुकने वाला है बल्कि कंपनी कई दूसरे AI प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है, हाल मे ही कंपनी ने टेक्स्ट को म्यूजिक मे चेंज करने वाला एक AI टूल इन्ट्रोडूस किया है, ऐसे और भी कई दूसरे ऑप्शन भी गूगल के पास मौजूद है, जिसे आने वाले वक्त में गूगल हमें प्रदान कर सकता है,
उम्मीद करते हैं आपको ये पोस्ट पसाद आई होगी, अगर आपको इस पोस्ट मे किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि नजर आती है तो कृप्या हमें नीचे कमेन्ट कर के बताएं ताकि हम उसमें सुधार कर के आपके लिए और भी क्वालिटी कंटेन्ट उपलब्ध करा पाए, धन्यवाद