इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे अपने एंड्रॉयड फोन को सिर्फ 2 मिनट में RESET कर सकते हैं वो भी हिन्दी में, तो अगर आप अपने फोन का स्क्रीन लॉक भूल गए हैं या फिर आपका फोन स्लो चल रहा है या फिर आपका फोन बहुत हैंग कर रहा है तो इन सभी प्रॉब्लम्स को आप अपने फोन को Reset कर के आसानी से दूर कर सकते हैं, "Android phone ko reset kaise kare"
अब आजकल लगभग हर कोई Android Smartphone का ही इस्तेमाल करता है, और अधिकतर लोग ये नहीं जानते हैं कि अपने Android Smartphone को Reset कैसे किया जाता है? तो ऐसे मे वो गूगल में सर्च करते हैं How to Reset Android Smartphone या फिर Apne Android Smartphone ko Reset Kaise Karein?, apne phone ko reset kaise kare?
तो आपको ये सब नहीं सर्च करना पड़ें इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस चीज का अच्छी तरह से जानकारी देंगे कि आप अपने Android फोन को Reset कैसे कर सकते हैं ? और अपने Android फोन को Reset करने के कितने तरीके होते हैं ? तो इस आर्टिकल को धयं से पढ़िएगा ताकि आपको Step by Step सबकुछ पता चले और आप आसानी से अपने Android Smartphone को Reset करना सिख पाएं, तो सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि मोबाईल में Factory Reset या फिर मास्टर Reset क्या होता है-
मोबाईल में Factory Reset या फिर मास्टर Reset क्या होता है ?
मोबाईल में Master Reset या Factory Reset एक ऐसा सेटिंग है जिसके मदद से आप अपने Smartphone का सारा डाटा को एक बार में ही डिलीट कर सकते हैं, जिससे आपके फोन से सारा डाटा और उसके साथ साथ सारा वायरस जो किसी तरह से आपके फोन में घुस गया होगा उन सब को आप आसानी से अपने फोन को Reset कर के Erase यानि डिलीट कर सकते हैं,
जिससे आपका फोन फिर से नए फोन कि तरह चलने लगता है और उसमें से सारा वायरस के साथ साथ हर वो डाटा जो आपके फोन मे आपका स्टॉरिज घेर के रखा हुआ था उन सभी को आप आसानी से Delete कर पाएंगे।
तो दोस्तों Android Smartphone को Reset करने का 2 तरीका होता है जिसे आप आसानी से फॉलो कर के अपने फोन को Reset कर सकते हैं,
1. Setting Menu
2. Hard Reset
अगर आपका फोन में कोई खराबी है या फिर आपका फोन स्लो चल रहा है तो आप अपने सेटिंग्स में जाकर अपने फोन को रीसेट कर सकते हैं, और अगर आप अपने फोन का Screen Lock भूल गए हैं तो आपको Hard Reset करना होगा,
अब अगर आप चाहते हैं कि आपका जरूरी डाटा जैसे कोई Image या Phonebook के Contacts, Gmail Account, Apps या कोई जरूरी डाटा जो कि आपके काम का है वो डिलीट न हो तो अपने फोन को Reset करने के पहले आपको अपने फोन का जरूरी डाटा का बैकअप जरूर ले लें ।
Phone को Reset करने से पहले अपने फोन का Backup कैसे लें ?
अपने फोन मे मौजूद जरूरी डाटा को बचाने के लिए आप अपने फोन का बैकअप ले लेना है, Android Smartphone को Backup लेने के लिए आपको नीचे दिए गए STEP को फॉलो करना होगा -
- सबसे पहले आपको अपने फोन के Settings में जाना है,
- उसके बाद आपको About Phone या Additional Settings में जाना है,
- अब आपको सबसे नीचे Backup and Restore का Option मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है,
- फिर आपको Backup My Data को Enable करना है,
- इसके बाद आप अपने डाटा को किस जीमेल अकाउंट में Backup करना चाहते हैं वो सलेक्ट करें,
- फिर आपको उस Google Account को चुन लेने है जिसमें आप अपने डाटा का Backup लेना चाहते हैं,
- और इसमें आपको Backup to my Google Drive को Enable करना है,
- अब अगर आप अपने मोबाईल डाटा से Backup करना चाहते हियाँ तो आपको Use Wi-Fi Only के ऑप्शन को Disable कर देना है।
- इसके बाद आपको Backup now के ऑप्शन पर क्लिक कर के अपने डाटा का Backup ले लेना है।
Android Smartphone को Reset कैसे करें ?
अपने Android मोबाईल का स्क्रीन लॉक भूल जाने पर उसे Reset कैसे करें ?
Android Smartphone को Reset करने के बाद बिना Gmail के कैसे Setup करें ?
जब भी कभी हम अपना फोन Factory Reset करते हैं तो हमें बहुत सारे steps से होकर गुजरना पड़ता है जैसे Network Setting, Account Settings, Time & Date, Wi-Fi, Gmail, language के ससठ साथ और भी कई नई चीजें हमे ठीक से setup करना पड़ता है तभी हमारा smartphone सही से चल पता है, जिसमे से सबसे जरूरी है आपका Gmail ID और पासवर्ड, काभी काभी तो हमें उस smartphone को Setup करने के लिए वही Gmail और Password कि जरूरत होती है जो Gmail पहले से ही उस Phone में Login था, और वैसे मे बिना Gmail के आप अपने फोन को Setup नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपको जो Gmail ID उस फोन में लॉगइन होगा उसका Password आपको याद रखना बहुत जरूरी है नहीं तो आपको बाद में परेशानी हो सकता है, यदि आप अपने जीमेल का पासवर्ड भूल गए हैं तो यहाँ पर क्लिक करें
इसे भी पढ़ें - अपना Gmail अकाउंट कैसे बनाएं ?
तो उसी के बारे मैं आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन को रेसेट होने के बाद आसानी से Setup कर पाएंगे,
सबसे पहले आपको Android फोन को Restart करना है, अगर Reset करने के बाद अपने आप ऑन होता है तो भी कोई बात नहीं आपको सबसे पहले Android के Terms and Conditions को Accept करना है, उसके बाद Setup Your Device पर क्लिक कर के आगे बढ़ जाना है, अब आपको एक एक कर के सारे सेटिंग्स को पूरा कर लेना है बाकी जो स्किप हो सकती है उसे स्किप कर के आगे बढ़ जाना है,
Android Smartphone को Reset करने के फायदे -
- आपका फोन का जो Performance पहले से काफी बेहतर हो जाएगा और आपका फोन काफी Smooth चलेगा।
- अगर पहले आपका फोन Heat या Hang होता है तो वो लगभग ठीक जाएगा।
- आपके फोन कि वो ऐप्स जिसका इस्तेमाल नहीं करते हैं और सभी वायरस को किसी करण आपके फोन मे चल गया था वो सभी डेलीट हो जाएंगे,
- आपके फोन से सारे Apps का फालतू डाटा जो हमारे Storage मे फालतू में भरा हुआ था, वो सभी खाली हो जाएंगे, जैसे Others, Cache Data और भी कई फालतू कि चीजें आपके फोन से रिमूव हो जाएंगे, जो आपके फोन के लिए काफी अच्छा है।
- आपके मोबाईल के सारे settings पहले जैसे हो जाएंगे जिससे अगर आपका सेटिंग्स कहीं पर कोई गड़बड़ी होगी तो वो automatic ठीक हो जाएगी,
- आप कह सकते हियाँ कि आपका फोन पूरी तरिके से एकदम नया जैसे हो जाएगा,
Android Smartphone को Reset करने के नुकसान-
और अगर आपके फोन में कोई दिक्कत है तो आप उसे एक बार Factory Reset जरूर करें !
Tags : Android phone ko reset kaise kare | Android phone ko reset kaise kare 2023 | Apne Android Smartphone ko Reset Kaise Karein? |Apne android phone ko hard reset kaise kare 2023 | All smartphone reset trick
इन्हे भी देखें -