दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि हमें विदेश यात्रा करने के लिए पासपोर्ट कि आवश्यकता होती है, यह एक प्रकार का Travel Document है, जो हमें अपने देश से बाहर यात्रा करते समय जरूरी होता है, पासपोर्ट विदेश में हमारे भारतीय नागरिक होने के प्रमाण और हमारा पहचान के रूप में काम करता है, हम पासपोर्ट के बिना कोई भी दूसरा देश नही जा सकता है, पहले जब हमें पासपोर्ट कि जरूरत पड़ती थी और हम पासपोर्ट बनवाने जाते थे तो हमें लंबे लंबे लाइन लग्न पड़ता था, लेकिन आजकल के इस समय में हम घर बैठे ही इंटरनेट के जरिए किसी भी देश के लिए पासपोर्ट का ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं, तो यही हम आपको आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? तो सवागत है आपका मेरे इस वेबसाईट Smartpku.in में,
आजकल के लोग इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा मात्रा में करने लगे हैं जिस कारण से सरकार भी देश के जनता कि समस्या को देखते हुए सबसे जरूरी कामों को Online Apply करने कि सुविधा प्रदान करने लगी हैं ताकि लोगों को लंबे लाइन मे लगना न पड़े और उन्हे कहीं भटकने कि आवश्यकता न पड़े, जिससे हम हर काम को घर बैठे आसानी से कर सके जैसे - ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाइ, पेन कार्ड अप्लाइ , आधार अपडेट, राशन कार्ड, वीजा, पासपोर्ट इत्यादि चीजों को घर बैठे Online Apply करने और बनवाने कि सुविधा कर दी गई है जिस वजह से हमें किसी के आधीन नहीं होना पड़ता है और हम किसी भी काम को खुद से घर बैठे कर सकते हैं, पहले हमें एक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दलालों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन आज हम आसानी से उसे घर बैठे बनवा सकते हैं बिना किसी झंझट के, अब अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस खुद से बनाने सीखना है तो यह पर क्लिक करें
लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को ये नहीं पता होगा कि Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? और एक पासपोर्ट बनवाने के लिए हमें क्या क्या दस्तावेज (Documents) लगते हैं, और उन्हे इसके लिए बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कोई कोई तो दलालों के चक्कर काटते रहते हैं, क्यूंकी उन्हे लगता है कि इससे उनका पैसा बच जाएगा और उन्हे कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिससे उसका काफी समय बर्बाद होने से बच जाएगा,
लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि Online Passport बनवाना उतना भी मुश्किल काम नहीं है, हाँ आपको इसका प्रोसेस थोड़ी बड़ी लग सकती है लेकिन इसका एक से दो बार इस्तेमाल करते करते आपको यह बहुत आसान लगने लगेगा, और अगर आप हमारे पोस्ट मे बताए गए आर्टिकल "Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?" "Passport Kaise Banaye" को फॉलो करेंगे तो आपको Step by Step जानेंगे कि आप घरबैठे खुद से पसपोर्ट कैसे बना सकते हैं, जिसे फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से पासपोर्ट बना पाएंगे वो भी बिना किसी एजेंट कि सहायता से बिना किसी ऑफिस या दफ्तर के चक्कर काटे,
तो चलिए अब जान लेते हैं कि Passport Kaise Banta Hai, पासपोर्ट कहाँ बनता है, और इससे जुड़ी कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियाँ, जो कि हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बहुत ही सरकल भाषा में बताने वाले हैं,
पासपोर्ट कैसे बनाएं ?
अगर आप खुद से घरबैठे पासपोर्ट बनाना चाहते हैं या जानना चाहते हियाँ कि घरबैठे अनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाए तो उसके लिए आपको नीचे बताई गई Steps को फॉलो करना होगा जिसे मैंने बहुत ही आसान भाषा में आपको बताया है-
1. सबसे पहले आपको Website पर जाना होगा
पासपोर्ट सेवा का ऑफिसियल वेबसाईट है - www.passportindia.gov.in
2. अब आपको New User Registration पर क्लिक करना है-
New User Registration बॉक्स पर क्लिक करते ही आपको एक Passport Online Application Form दिखाई देगा जिसे आपको भर कर आगे बढ़ जाना है -
3. अपने शहर का पासपोर्ट ऑफिस चुनें
अब यहाँ पर आपको अपना शहर (जिस जगह आप रहते हैं) चुन लेना है, और अगर आपके शहर में पासपोर्ट सेवा केंद्र है तो पहले ऑप्शन को छोड़ दें और पासपोर्ट ऑफिस कि लिस्ट में देखें कि आपके शहर में कौन सा पासपोर्ट केंद्र है उसे आपको चुन लेना है, अब यहाँ पर आप चाहे तो CPV दिल्ली के ऑप्शन को भी सलेक्ट कर सकते है जिससे आप दिल्ली से पासपोर्ट बनवा सकते हैं -
4. पूरी डिटेल्स भरने के बाद Register पर क्लिक करें
इसके बाद आपको अपनी जरूरी डिटेल्स भरना है जैसे कि Name, Date of Birth, Email ID सभी डिटेल्स अच्छे से भरने के बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है,
5. अपने E-Mail से अपना अकाउंट Activate करें
Registration Complete होने के बाद अपनी Email ID के इनबॉक्स में जाएं, आपके इनबॉक्स में आपका अकाउंट वेरफाइ करने के लिए एक लिंक आया होगा जिसपर आपको क्लिक कर के उस अकाउंट को वेरफाइ कर लेना है,
6. अब अपनी Email ID डालें
वहाँ पर दिए गए लिंक से आप Passport Sewa के वेबसाईट पर चले जाएंगे वहाँ पर जाने के बाद आपको अपना Email ID डालनी है जिसे आपने पहले अपने फॉर्म में डाला था,
7. Existing User पर क्लिक कर के Login करें
अब पासपोर्ट ऑनलाइन करने के लिए फिर से www वेबसाईट के होमपेज पर जाना है, वहाँ आपको Existing User login से Login करना है
8. Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport पर क्लिक करें
Login करने के बाद Apply for Fresh Passport/ Re-issue of Passport पर क्लिक करें
9. Online Application Form Fillup
इसके बाद यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, पहला ऑप्शन है कि फॉर्म को डाउनलोड करें और भरे तथा फिर से अपलोड करें, और दूसरा ऑप्शन इसे ऑनलाइन भरें, तो हम आपको दूसरे वाले ऑप्शन से बताएंगे कि आपको Online Application Form कैसे भरना है -
अब अगर आप फ़ॉर्म को डाउनलोड कर के भरना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले ऑप्शन Alternative 1 के पहले heading (click here to download softcopy of form) के ऑप्शन पर क्लिक करना है
10. अब Alternate 2 ऑप्शन को चुनना है-
Online Application Form भरने के लिए Second Option (Alternative 2) में Click Here to Fill the Application Form Online पर क्लिक करें।
11. अब अपना राज्य और जिला चुनें
अब आपको अपना Present Residential Address डालना है और Next पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको State और District चुन लेना है, फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है,
12. पासपोर्ट का Type चुनें
अब आप यहाँ पर क्लिक कर के अपना पासपोर्ट का प्रकार चुनना होगा, जिसमें आपको Fresh Passport के ऑप्शन पर क्लिक करना है, और अगर आपको अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए तो तत्काल का ऑप्शन सलेक्ट करें, लेकिन इसके लिए आपको कुछ जायदा pay करना होगा, इसलिए आपको बचत के लिए Fresh Passport को Normal ही रहने देना है, इसके बाद आपको अगले पेज में Booklet का पेज को सलेक्ट करना है और next पर क्लिक करना है,
13. Applicant Details भरें
अगले पेज में आपको Applicant डिटेल्स में अपनी निजी जानकारी जैसे Name, Date of Birth, State, PAN CARD, या voterID, State District और अपनी एजुकेशन और अपनी सभी डिटेल्स सही सही डालें।
नोट - Non- ECR Emigrate Check Required मतलब जिसने 10 वीं पास कि है वो Non ECR को YES करें अथवा No पर क्लिक करें,
अब नीचे जो दो ऑप्शन है उन्हे भरना जरूरी नहीं है, फिर Save My Details पर Click करें और Next पर क्लिक कर दें,
14. Family Details भरें
अब आके सामने और एक पेज खुल के आएगा जिसमें आपको अपना फॅमिली डिटेल्स भरना होगा जैसे- Father Name, Mother 's Name और Legal Guardians को खाली भी छोड़ सकते हैं,
अब आपको Save My Details पर क्लिक करना है और Next पर क्लिक कर देना है,
15. अपना Present Residential Address डालें
Present residential Address जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपका वर्तमान पता भरण से बाहर का है अगर नहीं तो उसमें आपको No Select करना है,
अब आप जहां रहते हो वहाँ कब से रह रहे हो वो Date, House Number, Village, City, District, State, को सही सही लिखें इसके साथ ही Police Station name भरें जो आपसे सबसे नजदीकी police station है, सआत्मे आपको अपने Post office का नाम और पिन कोड भी डालना होगा, अपना Contact Details में आपको Mobile Number और Gmail Address डालना है, इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपका वर्तमान पता ही आपका Permanent Address है तो वहाँ पर अगर है तो Yes करें और नहीं नही तो No करें, इसके बाद आपको Save my Details पर क्लिक कर के Save कर देना है,
16. Emergency Contact Details भरें
Next पेज में आपको Emergency कान्टैक्ट के लिए किसी का नाम डालना है, जहां आप अपने Father या किसी खास व्यक्ति का नाम डाल देना है, जो किसी भी समय आपे लिए उपलब्ध रहे,
यहाँ पर आप अपने किसी दोस्त का नाम भी डाल सकते हैं, फिर आपको मोबाईल नंबर डालना है, और साथ में आप Telephone Number या Email आइडी भी डाल सकते हैं, फिर आपको Save My Details पर क्लिक कर के Next पर क्लिक कर देना है,
17. Reference Details दर्ज करें
अब यहाँ पर Referrence के लिए 2 लोगों का Contact Details देनी होगी जो आपके लिए गवाह के तौर पर होगी कि आपने जो Details दी है वो सही है जैसे आपके घर का पता, आप यहाँ पर किन्ही उन दो लोगों का contact Details डालनी होगी जो आपको अच्छे से जानते हो, और आप भी उन्हे जानते हो उनका details आपको भर देना है और फिर से Save कर के Next पर क्लिक करना है, ]
18. अब दूसरे ऑप्शन को चुनें
अगले पेज पर आपको Previous Passport का ऑप्शन देखने को मिलेगा, यहाँ पर पहले आपको No सलेक्ट करना है क्योंकि आप फ्रेश Passport के लिए आवेदन कर रहें हैं, अगर आपने पहले काभी पासपोर्ट के लिए अप्लाइ किया है और आपको पासपोर्ट न मिला हो तो आपको Yes पर क्लिक करना है, यदि नहिं किया है तो आपको No पर क्लिक करना है, और Save Details पर क्लिक कर के Next पर क्लिक कर देना है,
19. अन्य details को भरें
अब यहाँ पर आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे इन्हें ध्यान से पढ़कर इस सवालों के सही उत्तर दें- जैसे - आपका Police Station में कोई Criminal Record नहीं है तो No सलेक्ट करें, अगर आपने कोई क्राइम किया है और आप जेल गए हैं तो उन सभी सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका उत्तर दें, और फिर Next पर क्लिक करें -
20. अब अगले पेज पर आप अपनी डिटेल्स देख सकते हैं -
Passport Preview Details के पेज पर आप अपनी पासपोर्ट का डिटेल्स देख सकते हैं जो आपने पहले भर है, यहाँ पर आप चेक कर सकते हैं कि आपके द्वारा डाला गया कोई जानकारी गलत तो नहीं है, ये सब कुछ चेक करने के बाद आपको अपना फोटो लगाना है और साथ में Signature का भी फोटो अपलोड करना है, और फिर आपको Next पर क्लिक करना है,
21. Form Submit करें
अब आपके सामने Self Declaration का पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना Place Name भरना है, फिर आपको Agree पर क्लिक करना है, अब अगर आप इसका sms service activate करना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें,जिसके लिए आपको अलग से 35 रुपए लगेंगे, अगर महीन चाहते हियाँ तो No पर क्लिक करें
अब यहाँ पर Preview Application Form पर क्लिक कर के आप अपने फ़ॉर्म कि डिटेल्स देख सकते हैं, और प्रिन्ट भी कर सकते हैं, इसके बाद पेज को drop down करें वहाँ आपसे पूछी जाएगी कि आपके डीटेल को Third Party से शेयर करना चाहते है? तो यहाँ पर आपको No सलेक्ट करना है, फिर save my details पर क्लिक कर के Next पर क्लिक करना है,
22. Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें
अब यहाँ पर आपको पान Application नंबर मिल जाएगा, इसके लिए आपको pay and Schedule Appointment पर क्लिक करना है,
23. Payment Method चुने
अब आपके सामने Choose Payment Mode का ऑप्शन आएगा जिसमें आप Online या offline payment कर सकते हैं, अगर आप Payment इंटरनेट बैंकिंग, Debit Card या Credit Card से करना चाहते हैं तो Online Payment पर क्लिक कर के next करें
24. Schedule Appointment
इसके बाद आपके सामने Schedule Appointment का पेज Open होगा, इसका मतलब आपको बताया जा रहा है कि आपका Appointment अभी तक नहीं हुआ है, और अब आपको यहाँ से Next करना है -
25. Captcha Code भरकर Next पर क्लिक करें
Appointment Availability में आप अपना Passport ऑफिस का नाम देखेंगे जिसमें आपको वहाँ किस टाइम Appointment मिल सकती है, अब आपको पासपोर्ट ऑफिस को चुनें और Captcha कोड को भरें उसके बाद Next पर क्लिक करें ,
26. Pay and Book Appointment पर क्लिक करें
इसके बाद आपको Pay and Book Appointment पर क्लिक करें, Passport Online Payment के लिए अगर आपके पास SBI का ATM या Internet Banking है तो आप SBI सलेक्ट करें, या अगर किसी दूसरे बैंक का है तो Other Bank का है तो Other Credit Card
को चुनें जो आपके पास मौजूद है,
27. अन्य डिटेल्स देखें
अगर आप अपने अकाउंट कि कोई अन्य जंकारिया देखना चाहते हैं तो Passport वेबसाईट के Homepage पर जाकर Login करें वहाँ सर्विस में सबसे पहला ऑप्शन आपको दिखेगा View Saved/Submitted Application उसपर क्लिक कर के आप अपने Application Form को सलेक्ट कर के उसकी Details देख सकते है।
28. Print Application Receipt
सबसे आखिर में Print Application Receipt पर क्लिक कर के आप अपने Application का Receipt प्राप्त कर सकते हैं, इसकी जरूरत आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र जाने पर पड़ेगी।
अब दिए गए निर्धारित समय पर Passport Sewa केंद्र जाकर अपना पासपोर्ट आप 2 से 3 घंटे में प्राप्त कर सकते हैं सिर्फ उस समय आपके पास सारे अवस्यक दस्तावेज मौजूद होने चाहिए,
तो यही कुछ प्रोसेस था जिसके मदद मे आप घर बैठे Online Passport बनवा सकते है और किसी के लिए भी बना सकते हैं, तो ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेन्ट मे बताएं, ताकि हम आपके लिए और भी ऐसी जानकारियाँ ल पाए,
Passport बानवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)
यदि आप विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाना चाहते हो तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों कि आवश्यकता होगी तभी आप एक पासपोर्ट के लिए आवेदन कर पाएंगे, तो आपको बात दें कि वो कोण कोण से documents जरूरी हैं-
Proof of Present Address
- Adhaar card
- water Bill
- Voter ID Card
- PAN Card
- Parent's Passport Copy (यदि आपके माता पिता का पासपोर्ट बना हो तो)
Proof of date of Birth
- Birth Certificate
- Voter ID Card
- 10th Marksheet
Passport Online कैसे देखें ?
आयडी आपने पासपोर्ट के लिए आवेदन सदिया है लेकिन आप Passport Online Status Check करना चाहते हैं मतलब कि आपका पासपोर्ट अभी तक पोस्ट ऑफिस मे ही है या वहाँ से किसी भी डाक द्वारा निकाल चुका है तो ये जानकारी प्राप्त करने के आपको आगे बताई गई Steps को Follow करना होगा तभी आप पासपोर्ट का स्टैटस और Passport Online Tracking कर पाएंगे,
STEP1 : Track Application Status
सबसे पहले आपको ट्रैक Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें,
STEP1 : 2 Fill the Details
Application Status देखने के लिए अब आपको कुछ डिटेल्स भरणी होगी,
- Slect Application Type - यहाँ पर आपको ऐप्लकैशन टाइप सिलेक्ट करना होगा।
- File Number - इसमें 15 Digit का अल्फान्यूमेरिक कोड जो आपको अपनी पासपोर्ट Reciept में मिल जाएगा वह डालना होगा ।
- Date of Birth - यहाँ अपनी जन्म तारीख डालें और Track Status पर क्लिक कर दें
/>
अब आपको अपने पासपोर्ट का विवरण दिखाई देगा, अगर आपको इसमें स्पीड पोस्ट का नंबर मिलता है तो आप उसे Track कर सकते हैं,
पासपोर्ट बनवाने मे कितना खर्च लगता है -
सामान्यतः Passport Banwane कि fees कम से कम 1500 रुपए लगती है, लेकिन अगर 36 पेज का नया या पुनः जारी पासपोर्ट 10 म साल तक वैधता के साथ है तो आवेदन शुल्क 1500 रुपए है और अतिरिक्त पासपोर्ट तत्काल फीस शुल्क 2000/- रुपए है, तथा 62 पेज का नया या पुनः जारी पासपोर्ट 10 साल कि वैधता के साथ है तो आवेदन शुल्क 2000/- रुपए है , और अतिरिक्त तात्कालिक शुल्क भी 2000/- रुपए है,
Passport बनने में कितना Time लगता है
अगर आपके पास सारा डॉक्यूमेंटस है और आपके नाम पर कोई आपराधिक रेकॉड न होने का एफ़िडेफ़िट आदि डॉक्यूमेंटस मौजूद है जिन्हे पासपोर्ट जारी करने के लिए जरूरी माना गया है तो एक सप्ताह के अंदर आपका पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा,
Tags : passport kaise banta hai| passport kaise banwaye| passport banwane ka process| khoya hua passport kaise banwaye | passport kaise banwaye 2023 | passport kaise banaya jata hai | passport banane ka process | passport banana hai
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न -
Q:1. पासपोर्ट बनवाने में कितना खर्च आता है ?
Ans - अगर आपको सामान्य फ्रेश पासपोर्ट बनवाना है तो आपको 36 पेज के पासपोर्ट के लिए 1500 रुपए लगेंगे और आप यही पासपोर्ट 62 पेज का लेते हियाँ तो आपको 2000 रुपए लगते हैं,
Q:2 पासपोर्ट बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंटस चाहिए ?
Ans -पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदक के पास अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, 10th मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, पनि का बिल, बाँकल पैस्बुक विवरण आदि, कि आवस्यकता होती है,
Q:3 पासपोर्ट कितने प्रकार के होते है ?
Ans - भारत में 3 प्रकार के पासपोर्ट बनाए जाते हैं, जो तीन रंगों का होता है पहला नीला, दूसरा सफ़ेद, और तीसरा महरून