"Android" दोस्तों आपने इस नाम को कई बार सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि जिसे हम एंड्रॉयड (Android) के नाम से जानते हैं आखिर वो क्या है ? तो इस पोस्ट में हम आपको विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी देंगे , और आपका हर उस सवाल का जवाब देंगे जो आपके मन में है, और जिसे आप जानने के लिए हमारे इस ब्लॉग Smartpku.com पर आए हैं,
Table of Content
Android क्या है ? What is Android ?
Android का इस्तेमाल कैसे करें ? How to use Android ?
Android के वर्ज़न ? Versions of Android ?
Android का इतिहास , History ऑफ Android
Android में Root क्या होता है ? What is Root इन Android ?
'Android' इस शब्द ने आज पूरी दुनिया में मोबाईल फोन कि परिभाषा ही बदल दी है, और शायद हमको पता भी नहीं होगा कि हम अपने दैनिक जीवन में कितनी बार हम शब्द का प्रयोग करते हैं।
लेकिन की आपको पता है ये Android शब्द कहाँ से आया और यह क्या है ? तो इस सवाल का जवाब अधिकतर लोग यही देंगे कि Android एक Smartphone है, लेकिन आपको बात दें कि Android एक smartphone नहीं बल्कि यह एक प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से हमारा फोन चलता है, यानि शरल शब्दों में कहें तो यह एक Operating System है, जो कि केवल Smartphone के लिए बनाया गया है और इसे इसी तरह से डिजाइन किया गया है और लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं,
जैसे कंप्युटर का एक Operating System होता है Windows वैसे ही मोबाईल कला भी अपना अलग अलग Operating System होता है, जैसे :- Android, Apple iOS, Symbian OS, BlackBerry, WebOS, Linux, Widows Mobile, Palm Web OS, आदि कई और भी मोबाईल Operating System मौजूद हैं,
आजकल लगभग हर किसी के पास android operating System वाला स्मार्टफोन है और मोबाईल फोन कि दुनिया में एंड्रॉयड (Android) ने क्रांति ला दी है, लेकिन फिर भी अधिकतर लोग इसके बारे मे नहीं जानते हैं, तो इसलिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी देनेन वाले हैं।
Android क्या है ? What is Android ?
किसी भी व्यक्ति को इसके बारे बारे मे सबसे पहला सवाल यही होता है कि एंड्रॉयड क्या है और यह कैसे काम करता है ? तो दोस्तों आपको बात दें कि Android एक Operating System है (Android is an Operating System) एक Operating System का काम होता है कि किसी भी Smartphone को Operate करना, यानि चलाना, और Android कि मदद से ही हमारा स्मार्टफोन ऑपरैट होता है यानि चलता है,आसान शब्दों में कहें तो Android एक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) है जिससे हम अपने मोबाईल फोन को ऑपरैट कर सकते हैं।
Android एक लिनक्स कर्नेल (Linux Kernel) पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे मोबाईल फोन को धयं में रखते हुए डिजाइन किया गया है,
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने का मुख्य कारण मोबाईल फोन के सभी फंक्शन और Application को चलाना था
और आज दुनिया लगभग हर व्यक्ति के पास Android Operating System वाला Android Smartphone है, और लोग इसे बड़ी ही आसने से बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल करते हैं,
एक सर्वे के मुताबिक दुनिया के लगभग 72.26% लोग Android Smartphone का इस्तेमाल करते हैं, और यही भारत में देखे तो लगभग 94.02% भारतीय Android Smartphone का इस्तेमाल करते हैं।
Android का इस्तेमाल कैसे करें ? How to use Android ?
आपको बात दें कि Android Smartphone को आज तक का सबसे अच्छा Operating System वाला Smartphone माना जाता है, क्यूनक Android को पूरे विश्व मे सबसे जायदा इस्तेमाल किया जाता है, Android कि मदद से हम अपने Smartphone में कई तरह के Apps और Software को आसानी से Install के उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। और इन ऐप्स को इंस्टॉल करने के लिए हम अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मौजूद PlayStore का इस्तेमाल बिल्कुल मुफ़्त में कर सकते हैं, जहां से आप अपना किसी भी पसंदीदा ऐप्स को बिल्कुल मुफ़्त में डाउनलोड कर पाएंगे,
Android का इतिहास , History ऑफ Android
आपको पात होगा कि एंड्रॉयड Google का एक प्रोडक्ट है और लगभग अधिकतर लोग इस बात को मानते हैं कि Android को Google ने बनाया है लेकिन ये सच नहीं है, दोस्तों आपको बात दें ली एंड्रॉयड को गूगल ने नहीं बनाया है बल्कि इसे खरीदा है ओर आज यह Google का एक प्रोडक्ट बन गया है,
- वर्ष 2003 में एंडी रूबिन, निक सियर्स, रिच माइनर और क्रिस व्हाइट ने मिलकर इस कॉम्पनी का निर्माण किया था, जिसका नाम Android INC था, इस कंपनी में वे लोग मोबाईल और कैमरा का ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) बनाया करते थे,
- जुलाई 2005 में Google ने Android INC को खरीद लिया था, इसके बाद एंडी रूबिन और उनकी टीम ने गूगल के साथ मिलकर Android ऑपरेटिंग सिस्टम बनाना शुरू किया था,
- 12 नवंबर 2007 को Google ने दुनिया में सबसे पहले Android Operating System कि घोषणा करते हुए लोगों के सामने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android operating System) को पेश किया। शुरुवात मे तो यह एक बीटा वर्ज़न (Vita Version) था जिसे मोबाईल कि ऍप्लिकेशन आओर सॉफ्टवेयर चलाने के लिए बनाया गया था,
- Google ने HTC और T-Mobile के साथ मिलकर वर्ष 2008 में एंड्रॉयड पर आधारित सबसे पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसका नाम HTC Dream G-2 रखा गया।
इसके बाद Google ने अपने इस Android OS में कई अपडेट दिए, और इन वर्ज़न का हरेक बार अलग अलग नाम और नंबर रखा गया।
Android के वर्ज़न ? Versions of Android ?
Google ने अबतक कई सारे Android वर्ज़न के अपडेट निकाले हैं, जिसमें से हरेक वर्ज़न को अपने पिछले वर्ज़न से सुधार और अपडेट कर बनाया गया है, यह Versions समय पर नए नए फीचर्स लेकर सामने आते रहे हैं जिससे आज यह इतना प्रसिद्ध है और इसके अपडेट के कारण लोगों द्वारा इसे अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से जायद पसंद करते हैं।
हमने आपके लिए एक सूची तैयार किये हैं जिसमें हमने शुरुवात से लेकर अभी तक के सभी Android वर्ज़न बताए हैं,
- Android Alpha (1.0)
- Android Beta(1.1)
- Android Cupcake (1.5)
- Android Donut (1.6)
- Android Éclair(2.0,2.1)
- Android Froyo (2.2)
- Android Gingerbread (2.3)
- Android Honeycomb (3.0,3.1,3.2)
- Android Ice-cream sandwich (4.0)
- Android Jellybean (4.1,4.2,4.3)
- Android KitKat (4.4)
- Android Lollipop (5.0)
- Android Marshmallow (6.0)
- Android Nougat (7.0,7.1)
- Android Oreo (8.0,8.1)
- Android Pie (9.0)
- Android 10
- Android 11
- Android 12
- Android 13
Android जितनी बार अपडेट लाता है उतना बार अलग अलग मिठाई के नाम पर उसका नाम रखता है,
और यह नाम अंग्रेजी के पहला अक्षर 'A' से शुरू होकर 'P' तक ऐल्फबेटिकल क्रम में दिया गया है उसके बाद हर वर्ज़न का एक नंबर दे दिया गया है जैसे Android 10,11,12...
दोस्तों Android एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जो इसे इस्तेमाल करने में और भी आसान बना देती है, यही करणं है कि यह Operating System इतना प्रसिद्ध है, Google ने इस Android वाले फोन से पूरी दुनिया के मोबाईल मार्केट मे अपना राज कर लिया है और आने वाले समय में भी यह इसी तरह राज करता रहेगा क्यूंकी लोग इसके अपडेट को बहुत पसंद करते हैं और इसका अपडेट हर बार पहली बार के काफी बेहतर फीचर्स के साथ आता है जिससे लोगों को इसके नए वर्ज़न का बेसब्री से इंतजार रहता है।
Android में Root क्या होता है ? What is Root इन Android ?
यदि आप अपने Smartphone को Cracked करना चाहते हैं या फिर उसे Advance फीचर्स से जोड़ना चाहते हैं तो आपको अपने एंड्रॉयड Smartphone को Root करना होगा, किस भी Smartphone को Root कोई Root ऐप्स या सॉफ्टवेयर से किया जाता है। जिसमें IMEI Number, Ram Boost, App Crack करने जैसी और भी कई चीजें कर सकते हैं, उसके लिए आपको एक Apps कि जरूरत होगी जिसके बारे में हमने आपको पहले भी बताया है, अगर आप जानना चाहते हैं कि एक Android को Root कैसे किया जात है तो यहाँ पर क्लिक कर के सिख सकते हैं,
Conclusion
इस प्रकार आपको Android क्या है ? What is Android ?,Android का इस्तेमाल कैसे करें ? How to use Android ?,Android के वर्ज़न ? Versions of Android ?,Android का इतिहास , History ऑफ Android, Android में Root क्या होता है ? What is Root इन Android ? इन सबके बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी, और आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी,