SEO का मतलब क्या है?
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) गूगल जैसे सर्च इंजन में पेजों को उच्च रैंक दिलाने की कला और विज्ञान है, क्योंकि सर्च मुख्य तरीकों में से एक है जिसमें लोग ऑनलाइन कंटेंट खोजते हैं, सर्च इंजन में उच्च रैंकिंग से वेबसाइट पर ट्रैफिक में वृद्धि हो सकती है, और अगर आप भी एक ब्लॉगर हैं और आपका भी एक वेबसाईट हैं तो आपके लिए यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण होने वाला है आप एक बार इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर देखें, अगर आप SEO के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें !
SEO का फुल फॉर्म क्या होता है?
SEO का फुल फॉर्म होता है- Search Engine Optimization, जिसका मतलब होता है - सर्च इंजन अनुकूलन यानि अपने आर्टिकल को गूगल में रैंक करना या आप कह सकते हो कि सर्च इंजन के लिए अपने कंटेन्ट को अनुकूल बनाना,
SEO के लिए मुख्य टूल कौन कौन से है?
SEO के लिए आवश्यक बुनियादी वेबसाईट बहुत से है, यहाँ मै आपको कुछ महत्वपूर्ण टूल वेबसाईटके बारे में बताने वाला हूँ जिसमें से हमारा सबसे पहला टूल वेबसाईट है -
1. Canva
Canva आपके ब्लॉग / website और सोशल मीडिया के लिए images बनाने का सबसे अच्छा वेबसाईट है। इन फोटो का अपनी website या ब्लॉग में उपयोग करने पर आपका ब्लॉग या website बहुत ही सुन्दर और आकर्षक लगेगी। यह आपको फ्री और पैड दोनों तरह मिल जाता है अगर आप इसका कुछ अड्वान्स फीचर्स चाहते हैं तो आप इसका प्रो प्लान भी ले सकते हैं और अगर आप सिर्फ नॉर्मल क्वालिटी में कंटेन्ट बनाना चाहते हैं तो इसका फ्री वर्ज़न का इस्तेमाल बेफिक्र कर सकते हैं।
2.Ubersuggest : Keyword के लिए सबसे प्रसिद्ध रिसर्च टूल वेबसाईट
आपकी ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए keyword बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अच्छे keyword को ढूंढ़ना बहुत ही मुश्किल काम होता है।
यहाँ मै आपको एक keyword Research वेबसाईट के बारे में बताने वाला हूँ, जो की बिल्कुल Free है, और आप इसकी मदद से अच्छी खासी Keyword Research बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं जिसके लिए आपको कोई भी सब्स्क्रिप्शन लेने कि या पैसे देने कि कोई जरूरत नहीं है।
इस Research Tool का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए अच्छे कीवर्ड ढूंढ़ सकते हो और अपने ब्लॉगपोस्ट को गूगल जैसे सर्च इंजन पर रैंक करा सकते हो।
अगर आप इसका प्रो प्लान खरीदना चाहते हो तो सबसे बढ़िया है ahref Tool और Semrush Tool. और अगर आप हमारे द्वारा बताए गए मेथड को फॉलो कर के पर्चेज करते हियाँ तो आपको काफी सस्ता यह टूल मिल जाएगा, यहाँ पर क्लिक कर के आप उस मेथड के बारे में जान सकते हैं ।
3. Grammarly
यह टूल मुझे बहुत पसंद है और मै इसका उपयोग कर रहा हूँ और में आपको भी सलाह देना चाहूँगा कि आप भी अपने ब्लॉगपोस्ट का पोस्ट को रैंक करने में इसका मदद ले सकते हो ।
इस टूल वेबसाईट की मदद से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए व्याकरण संबंधी गलतियों को ढूंढ़ सकते हो और उनमे सुधार भी कर सकते हो जिससे आपका ब्लॉगपोस्ट जल्दी गूगल जैसे सर्च इंजन पर रैंक करेगा और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाओगे।
4. Yoast SEO Tool
Yoast SEO के लिए सबसे अच्छा टूल है, क्यूंकी इसमें आपको अपने आर्टिकल का SEO करने में मदद करता है और आप आसानी से अपने को बिना मेहनत के ही गूगल में रैंक करें।
इस टूल की मदद से आप SEO में होने वाली गलतियों को ढूंढ सकते हो और सुधार भी कर सकते हो, यह टूल आपके पोस्ट को रैंक करने में काफी मदद करता है, आपको इसे एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
इस टूल कि एक समस्या ये है कि इसे आप केवल Wordpress में ही इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
5. Blog topic generator
अगर आप ब्लॉग लिखने के बारे में सोच रहें लेकिन आपके मन में कोई iDea नहीं आ रहा है तो आप उस स्तिथि में इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह एक काफी प्रसिद्ध टूल वेबसाईट है इस टूल की मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए idea या टॉपिक ढूंढ़ सकते हो सकते हैं।
आजकल आपको इंटरनेट पर इन सबसे अलावा भी कई ऐसे वेबसाईट मिल जाएंगी जिसमें आपको ये सभी चीजों कि सुविधा मिल सकती है, मैंने आपको इस आर्टिकल में अपने अनुसार चीजों को बताने और समझाने का कोशिश किया है, तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, आप ऐसे और भी कई नई नई चीजों के बारे में हमारे वेबसाईट से सिख सकते हैं।