Laptop या Computer में सबसे अच्छा क्या है ? Computer vs Laptop which is BEST ?
दोस्तों अगर आप भी इस बात को लेकर कन्फ्यूज है की आपको एक कंप्यूटर लेना चाहिए या एक लैपटॉप तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, इस आर्टिकल में हमने आपको इस विषय में अच्छे तरीके से जानकारी दिया हैं की आपके लिए सबसे अच्छा क्या होगा, मैने दूसरों की तरह न ही आपको असमंजस में रखा है बल्कि ये अच्छे से क्लियर कर दिया है की आपके लिए सबसे अच्छा क्या होने वाला है क्योंकि में खुद इस परेशानी से एक बार गुजर चुका हूं, तो में आपके प्रोब्लम को अच्छे तरीके से समझता हूं चलिए आपके समस्या का समाधान निकलते हैं, साथ ही इसके कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी हैं जो हम आपको आगे बताएंगे, इस आर्टिकल को पूरा देखिएगा ताकि आपके मन में कोई भी सवाल न रहे और आपको मेरा अड्वाइस पसंद आए -कंप्युटर और लैपटॉप में अंतर
दोस्तों सबसे पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि एक कंप्युटर और एक लैपटॉप में क्या अंतर होता है तभी आपको इस चीज का अंदाज लगेगा कि कौन हमारे लिए कितना जरूरी है -
कंप्युटर - देखिए कंप्युटर एक मशीन है जिससे हम हर वो काम कर सकते हैं जो एक कंप्युटर या लैपटॉप से हो सकता है, इसे इस्तेमाल करने के लिए हमें इलेक्ट्रिसिटी कि आवश्यकता होती है और यह काफी बाद भी होता है क्यूंकी इसमें बहुत सारे अलग अलग परत लगे होते हैं और एक लैपटॉप के अपेक्षा एक कंप्युटर में काफी बड़ी बड़ी चीजें लागि होती है तो ये एक हेवी मशीन बन जाती है जिसे हम कहीं लेके नहीं जा सकते हैं इसे कहीं लेके आने जाने में हमें काफी परेशानी हो सकती है लेकिन इसका खास बात ये है कि कंप्युटर एक लैपटॉप के अपेक्षा जायद फास्ट होती है आपके मन से एक डाउट क्लेयर कर देते हैं कि अगर एक लैपटॉप और एक कंप्युटर में सामान स्पेसिफिकैशन हो फिर भी दोनो के परफॉरमेंस में आपको काफी अंतर देखने को मिल सकता है, यहाँ पर कंप्युटर आपको कुछ ज्यादा फास्ट परफॉरमेंस देगा जिसका मुख्य वजह है कि ये इलेक्ट्रिसिटी से चलती है और ये जायद पावर भी कन्सूम करती है,
लैपटॉप - लैपटॉप एक ऐसा उपकरण है जिससे वो हर काम कर सकते हैं जो एक कंप्युटर कर सकता है, और आप इसे आसानी से एक जगह से दूसरे जगह लेकर जा सकते हैं क्यूंकी इसका वजन लगभग 1 से 3 किलो के बीच होता है जो कि आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है, इसमें कंप्युटर के अपेक्षा काफी छोटी छोटी चीजें लगी होती है जिसके वजह से इसका आकार छोटा होता है, हाँ ये थोड़ा स स्लो होता है क्यूंकी ये बैटरी से चलता है इसलिए इसका प्रोसेसर अलग होता है और इसमें पावर कॉनसुपटीऑन न होने के वजह से इसका प्रोसेसर का पावर भी अलग होता है हाँ इससे आप हर वो काम कर पाएंगे जो आप एक पीसी या कंप्युटर से कर पाएंगे, साथ ही इसे कहीं ट्रैवल करने में भी आसानी होती है तो अगर आप ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो ये आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है, ये आसानी से आपके ट्रैवल बैग में आ जाएगा और ये बैटरी से चलती है तो आप इसका इस्तेमाल कहीं पर भी कर सकते हैं,
कंप्युटर के फायदे
दोस्तों अगर आप एक कंप्युटर लेना चाहते हैं तो आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में जरूर जान लेना चाहिए जो कि मैंने आपको नीचे बताया है अभी हम आपको वो कारण बात देते हैं जिसके लिए आपको एक कंप्युटर लेना चाहिए, तो कंप्युटर लेने के मुख्य फायदे कुछ इस प्रकार हैं -
- इसका परफॉरमेंस बेहतर होता है।
- इसमें यूजर ऐड कर के एक साथ इसे कई लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें आप अपने हिसाब से चीजों को संशोधित (Modify) कर के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें आप अपने हिसाब से RAM, Hard Disk, Graphics Card, आदि चीजों को अलग से लगवा सकते हैं।
- इसमें आप अपने हिसाब से मॉनीटर का साइज़ चुन सकते हैं जैसे 23", 32", 42" 55" आदि..
- इसका बजट कम होंने के कारण यह कम बजट में रिपेयर हो जाता है।
- इसमें आप एक साथ कई चीजें कनेक्ट कर सकते हैं।
लैपटॉप के फायदे
दोस्तों अगर आप मन बना लिए हैं एक लैपटॉप लेने का तो आपको इसमें भी कुछ खूबियाँ मिलती है जैसे -
- इसे आप कहीं भी आसानी से लेकर जा सकते हैं।
- ये बिना इलेक्ट्रिक के 3 से 4 घंटों तक चल सकती है।
- यह काफी हल्का होता है।
- इसमें कई चीजें इनबिलट होती है जिससे आपको वो चीजें अलग से नहीं लगानी पड़ती है जैसे - कैमरा, स्पीकर, माउस, कीबोर्ड आदि
हमें कंप्युटर क्यों लेना चाहिए ?
अगर आप घर बैठे टायपिंग या पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं तो आपको एक कंप्युटर लेना चाहिए, क्यूंकी इस सब चीजों के लिए आपको कीबोर्ड कि ज्यादा जरूरत पड़ती है, और अगर ये सब काम आप लैपटॉप से करते हैं और अगर लैपटॉप का कीबोर्ड खराब होता है तो आपको 3 से 4 हजार रुपए लग जाते है क्यूंकी लैपटॉप का कीबोर्ड Heavy use के लिए नहीं होता है, इसलिए ये जल्दी खराब भी हो जाता है। साथ ही अगर आप किसी काम को जल्दी जल्दी करना चाहते हैं तो आपको एक लैपटॉप में आपको अलग से माउस भी लगाना पड़ सकता है क्यूंकी मेरे अनुभव से लैपटॉप में जो टच पैड होता है उससे आप जल्दी जल्दी नहीं चला सकते है एक तरह से हम कह सकते हैं कि लैपटॉप सिर्फ Official Use के लिए ही होता है, और अगर आप अधिकतर ट्रैवल करते हैं और आपका काम कंप्युटर से होता है तो आपको एक अच्छी स्पेसिफिकैशन वाला लैपटॉप लेना चाहिए जिसके लिए आपको ज्यादा बजट कि जरूरत पड़ेगी एक कंप्यूटर कि अपेक्षा।
हमें लैपटॉप क्यों लेना चाहिए ?
अगर आप ट्रैवल करने के शौकीन है या आपका काम ट्रैवल करते हुए होता है और आपका काम लंबे समय का नहीं होता है तो आप एक लैपटॉप के तरफ जा सकते हैं। क्यूंकी एक लैपटॉप से आप काम समय के लिए कोई भी काम कर सकते हैं, साथ ही अगर आपके एरिया में बिजली का समस्या है तो भी आप एक लैपटॉप कि और जा सकते हैं क्यूंकी इसे अप एक जगह से दूसरे जगह ले जाकर भी चार्ज करके 2 से 4 घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि एक कंप्युटर में ऐसा करना संभव नहीं है।
Conclusion
तो दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में हमने बताया है कि "Laptop या Computer में सबसे अच्छा क्या है ?" और आपको ये समझाया है कि " Computer vs Laptop which is BEST ?" और अगर आप इन दोनों में से किसी को लेना चाहते हैं और आपने मन में इन दोनों को लेकर उलझन है कि आपके लिए कौन सा अच्छा रहेगा तो शायद आ[को मेरा ये आर्टिकल से कुछ फायदा मिला होगा और आप ये अच्छे से विचार कर पाए होंगे कि आपके लिए क्या बेहतर है आपके काम के अनुसार आपको क्या लेना चाहिए. आपको ऐसे ही और भी कई फायदेमंद आर्टिकल हमारे इस वेबसाईट पर मिल जाएगा तो आप उसे जाकर देख सकते हैं -
इन्हे भी देखें -
👉 अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें ?
👉WhatsApp Two-Step Verification क्या है ⁓ 2 मिनट में Enable करें
👉हमें Redmi का Smartphone क्यों लेना चाहिए ?