आज के इस आर्टिकल में हम आपको Google Pay (Gpay) के बारे में जानकारी देंगे साथ में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Google Pay (Gpay) में अपना अकाउंट बना सकते है और कैसे आप Gpay को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर के पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए Step by Step आपको सारी प्रोसेस बताते हैं-
Google Pay से पैसे कमाने के तरीके -
अगर आप भी Online Money Earning करने का सोच रहे हैं तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Google Pay एक अच्छा जरिया है जिसे आप अपने Friends और Family के साथ शेयर कर के पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में हमने आज के इस ब्लॉग में बिस्तर पूर्वक बताया है -
1. Google Pay App Download कैसे करें ?
Google Pay App को आप अपने फोन के Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने PlayStore पर जाना है और वहाँ पर सर्च करना है Gpay या Google Pay या फिर जब आप Tez भी सर्च करेंगे तो आपके सामने सबसे पहले Google Pay ही आएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन अगर आप PlayStore से डाउनलोड करते हियाँ तो आपको कोई भी रिवार्ड नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप Google Pay को इस लिंक से डाउनलोड करते हैं तो आपको 21 रु का इन्स्टेन्ट Cashback मिल जाएगा !
2. Google Pay से Reward कैसे जीतें ?
दोस्तों इसमें आपको बहुत से Rewards मिलते हैं जिसमें आप कैश के साथ कई और कई ऑफर को जीत सकते हैं जैसे कई कूपन जिससे आप अच्छे खासे पैसे जीत सकते हैं जैसे आप नीचे देख सकते हैं -
ये Rewards आपको तब मिलते हैं जब जब आप किसी को पैसे भेजते हैं या फिर कोई भी बिल पेमेंट करते हैं चाहे वो बिजली बिल पेमेंट हो या रिचार्ज हो या फिर पैसा ट्रांसफर जब भी आप Google Pay का इस्तेमाल कर के इन चीजों को करते हैं तो आपको एक Reward मिलता है जिसे स्क्रैच करने पर आपको अलग अलग तरह का कूपन मिलता है जिसमें हमें अधिकतर Better Luck next time देखने को मिलता है जिसका मतलब होता है कि "अगली बार आपका किस्मत अच्छा होगा" फिलहाल आपको चुना लगाया गया है,
खैर आपको आजकल इन सब चीजों के बदले Reward का गुंजाइस नही रखना चाहिए क्यूंकी जहां Gpay बिना टैक्स किया रिचार्ज करता है वहीँ दूसरी कंपनियां आपके टैक्स लेती है, हाँ Gpay से आप Refer कर के पैसे कमा सकते हैं जो लगभग आजकल कोई भी UPI Money Transfer App आपको नहीं देती है, Phonepe आपको हर Refer पर 100 रुपए देती है वो भी काभी काभी ऑफर गायब हो जाता है, Amazon Pay आपको 75 रुपए देती है इसमें भी कभी कभी ऑफर को बंद कर दिया जाता है, लेकिन Gpay आपको 201 रूपय हर एक refer पर देती है हाँ ये भी कभी कभी कम होता है लेकिन अधिकतर ये 201 ही होता है , और अगर आप पहली बार Gpay बना रहें है और आपको भी ये Reward चाहिए तो यहाँ पर क्लिक कर के Gpay को इंस्टॉल करें ताकि आपको और हमको दोनों को फायदा हो लेकिन अगर आप बिना किसी लिंक के मदद से ही App Download करते हैं तो आपको कुछ नहीं मिलेगा।
3. Refer and Earn
दोस्तों आप Google Pay के बारे में अपने दोस्तों को बताकर भी पैसे कमा सकते हैं, और जैसे ही आपका दोस्त एक ट्रांजेक्शन करता है आपको रिवार्ड के रूप में कैशबैक सीधे आपके अकाउंट में प्राप्त हो जाते हैं।
चलिए हम आपको इसका प्रोसेस बताते हैं -
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है उसमें एक OTP आएगा जिसे डालने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा -
अब आपको अपना Gmail Account को चुन लेना है और अपना पूरा नाम डालना है, फिर आपसे आपको अपना स्क्रीन लॉक डालने को कहा जाएगा जिससे आपका Gpay में स्क्रीन लॉक के तौर पर वह पासवर्ड लग जाएगा जिससे कोई भी अनजान आदमी आपके Gpay को नहीं खोल पाएगा।
अब अगर आपने लिंक से Gpay को डाउनलोड किया है तो उसे चेक करें कि उसमें Refer Code अप्लाइ हुआ है या नहीं, उसके लिए आपको कोने में प्रोफाइल पर क्लिक करना है,
उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है और आपको Refer Code पर क्लिक करना है,इस तरह से -
ध्यान रहे अगर आपका कोड यहाँ पर नहीं दिख रहा है तो आपको कोई Reward नहीं मिलेगा, तो उस समय आपको Refer Code के जगह पर Q866i डालना है ताकि आपका ऑफर अप्लाइ हो जाए और आपको Reward मिल जाए,
Google Pay Customer Care Number
दोस्तों अगर आपको Gpay में कोई भी दिक्कत होता है तो आप 24*7 कभी भी Gpay के कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं जो आपकी पूरी सहायता करेंगे, आपको जरूरत पड़ने पर आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं -
Toll Free - 1-800-419-0157
अगर आप चैट सपोर्ट चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें !
Gpay में Bank Account कैसे Add करें ?
दोस्तों अगर आपने अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस कंप्लीट कर लिया है और अगर आपने अपना बैंक अकाउंट को ऐड नहीं कर पाएं हैं या फिर नया खाता जोड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर सकते है -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है -
Step 2. इसके बाद आपके सामने बैंक अकाउंट का एक ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है कुछ इस तरह से -
Step 3. आब आपके सामने Payment Methods दिखेगा जिसमें आप अपने ऐड किये गए Accounts को देख पा रहे होंगे, और नीचे आपको दो ऑप्शन दिखेगा एक कि मदद से आप एक बैंक अकाउंट को जोड़ सकते हैं और दूसरा में आप अपना कोई डेबिट या क्रेडिट कार्ड को ऐड कर सकते हैं, यहाँ पर आपको पहले वाले ऑप्शन को चुन लेना है।
Step 4. यहाँ पर आपको अपना बैंक सलेक्ट कर लेना है अगर आपको अपना बैंक नहीं मिल रहा है तो आप ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च भी कर सकते हैं ,
Step 5. अब अगर आपके फोन में दो सिम लगा हुआ है तो उसमें से उस सिम को चुनना है और continue पर क्लिक करना है, जिसका नंबर आपके खाता से जुड़ा हुआ है उसको चुनने के बाद Send Message कर देना है।
यह प्रोसेस आपका खाता को आपके मोबाईल नमबेर से जुड़े होने कि पुष्टि करता है ताकि आप अनलाइन लेनदेन कर पाएं और इस तरह से आपका खाता आपके Gpay में जोड़ सकते हैं -
इसके बाद आपको UPI नंबर सेट करना होता है जो हमने नीचे आपको विस्तार पूर्वक Step by Step बताया है -
Gpay में UPI पिन कैसे सेट करें ?
जैसे ही आप Google Pay में अपना अकाउंट ऐड करते हैं तो उसके बाद आपको अपना UPI पिन सेट करने को कहा जाता है, और जब तक हम अपना UPI पिन सेट नही करते हैं तब तक हम एक भी ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं क्यूंकी कोई भी UPI Transaction करने के लिए आपको UPI पिन कि जरूरत पड़ती है बिना UPI पिन के आप कोई ट्रांजेक्शन नही कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि UPI पिन कैसे सेट करें-
Step 1.सबसे पहले आपको Set UPI Pin पर क्लिक करना है,
Step 2. इसके बाद आपको अपने ATM या Debit Card के अंतिम 6 अंक डालना है उसके नीचे आपको आपके डेबिट कार्ड का एक्स्पाइरी डेट और साथ में CVV नंबर भी डालना है और Next पर क्लिक कर देना है,
Step 3. इसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर वेरीफिकेशन के लिए एक 6 अंक का ओटीपी आएगा जिसे आपको डालना है, और नीचे सही के नीसान वाले बटन पर क्लिक कर देना है-
Step 4. अब आपको नया UPI पिन डालना है और फिर उसको दोबारा डाल कर कन्फर्म करना है, और इस तरह से आपका UPI पिन सेट हो चुका है, अब आप UPI ट्रांजेक्शन कर सकते हैं-
[ Note : किसी किसी बैंक में यूपीआई पिन सेट करने के लिए एटीएम पिन भी मांग सकता है ]
Google Pay Earning Proof -
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है "2023 में Google Pay से पैसा कैसे कमाएं ?" जिसमें मैंने आपको "How to Earn Money from Gpay in 2023 " के बारे में कुछ जानकारियाँ दी है उम्मीद करते हैं इसमें आपको आपके जानकारी कि चीजें मिल गई होगा बाकी जो भी पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी हमारे पास आती है हम आपको सबसे पहले बताएंगे, धन्यवाद
इन्हे भी देखें -
👉 अपने कंप्यूटर में किसी भी Software को कैसे Install करें ?
👉WhatsApp Two-Step Verification क्या है ⁓ 2 मिनट में Enable करें
👉हमें Redmi का Smartphone क्यों लेना चाहिए ?