अब वो ज़माना नहीं रहा जब हम किसी को कॉल करें और साधारण रिंग सुनाई दे, अब ज़माना बदल गया है अब हम साधारण रिग़ के जगह अपनी मनपसंद गाना लगा सकते हैं जिससे हमें जो भी कॉल करे उसे हमारा मनपसंद गाना सुनाई दे, तो उसी के बारे में आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि कैसे आप आपकी किसी भी सिम में अपना मनपसंद Hello Tune या Caller Tune सेट कर सकते हैं, इसलिए आज हम आपके लिए यह पोस्ट "How to Hellotune Set in Jio 5G" लेकर आए हैं,
पहले जमाने में हमें अपने फोन में Hellotune लगाने के लिए 30 से 40 रुपए प्रतिमाह शुल्क लगता था तभी हम अपने मनपसंद गाने को अपने Hello Tune या Caller Tune के रूप में लगा सकते थे, लेकिन आज के जमाने में हम अपना Hello Tune/Caller Tune अपनी मन मर्जी के हिसाब से जब चाहे तब बदल सकते हैं, चाहे हम किसी भी ऑपरेटर का सिम का इस्तेमाल क्यू न कर रह हैं, तो वही आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी सिम में अपना मनपसंद गाने को सेट कर सकते हैं।
Jio Sim में Hello Tune कैसे सेट करें ?
सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Jio के सिम में अपने मनपसंद Hellotune सेट कर सकते हैं, उसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में जिओ सावन (Jio Saavan ) App को डाउनलोड करना है, उसके बाद आपको अपने मनपसंद गाने को चुन लेना है और उसे आपको set as Callertune कर देना है, चलिए इसक प्रोसेस आपको Step by Step बताते हैं -
STEP 1 -
सबसे पहले आपको अपने PlayStore से Jio Saavan App को डाउनलोड कर लेना है, या जिओ सावन को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें!
STEP 2 -
इसके बाद आपको इस एप में साइन इन या साइन अप कर लेना है कुछ इस तरह से -
यहाँ पर आपको अपना मोबाईल नंबर डालना है और आपके फोन में एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहाँ पर डाल देना है -
STEP 3 -
जैसे ही आप साइन इन का प्रोसेस को पूरा कर लेते है फिर आपको अपना भाषा चुन लेना है जिस भाषा के गानों को आप पसंद करते हैं,
STEP 4 -
इसकेबाद आपके सामने आपके चुने हुए भाषा में गानों का संग्रह मिल जाता है जिसके बाद आप अपने मनपसंद गाने को अपना Hellotune सेट कर सकते हैं,
STEP 5 - बस शर्त ये हैं की आप जिस गाने को चुनना या सेट करना चाहते हैं वो गाना hellotune का उपलब्ध होना चाहिए नहीं तो आप उस गाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, उसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करना होगा
उपलब्ध न होने पर किसी गाने को hellotune कैसे सेट करें
कई बार क्या होता है की हम जिस गाने को पसंद करते हैं वो गाना अधिकतर समय Hellotune के लिए उपलब्ध नहीं होता है ऐसे में हमारे पास वहां पर एक ही ऑप्शन दिखाई देता है जैसे "Request for Jiotune"
और जब हम उस गाने के लिए रिक्वेस्ट लगाते हैं तो कुछ दिनों बाद वो गाना हमारे लिए उपलब्ध हो जाता हैं, और कुछ कुछ गानों को तो ही चाहते हुए भी सेट नहीं कर सकते हैं, तो उस समय हमारे पास कोई उपाय नहीं होता है तो इसलिए आज हम आपको उसके अलावा भी कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिसके मदद से आप आसानी से जो गाना Helotune के लिए उपलब्ध नहीं है उसे भी अपना Hellotune सेट कर पाएंगे,
कस्टमर केयर कॉल कर के
कई बार हमारे रिक्वेस्ट लगाने पर भी गाना हमारे लिए उपलब्ध नहीं होता है तो उस स्तिथि में आप जियो कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं जहां से आपको अपने मनपसंद गाने का नाम बताना है और वहां से वो आपका गाना सेट कर देंगे और इस तरह से आप अपने मनपसंद गाने को अपना Caller Tune बना पाएंगे,
दूसरा तरीका -
My Jio App की मदद से
जब हमारे पास दूसरा कोई तरीका काम नहीं आता है तो उस स्तिथि में आप अपने फोन के My Jio App का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे भी आप अपने मनपसंद गाने को अपना Caller Tune बना सकते हैं।
उसके लिए आपको My Jio App को ओपन करने के बाद उसमें आपको Jio Tune कैप्शन मिलेगा जिसमें आको जाकर अपने मनपसंद गाने को "Search" करना है और उसे अपने मनपसंद गाने के रूप में अपना Hellotune बना सकते हैं,
Airtel Sim में Helltune कैसे सेट करें
दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया कि आप Jio Sim में अपना मनपसंद Hellotune सेट कर सकते हैं ठीक उसी तरह आप Airtel सिम में भी अपना मनपसंद Hellotune सेट कर सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप का पालन करना होगा
STEP 1
सबसे पहले आपको अपने फोन के PlayStore से Wynk Music App को डाउनलोड कर लेना है, उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल के लॉगिन कर लेना है,
STEP 2
लॉगिन करने के बाद आपको अपना भाषा चुन लेना है, उसके बाद आपके सामने गानों का प्रकार चुनने का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको अपने पसंद के गानों के प्रकार को चुन लेना है,
STEP 3
अपने मनपसंद गानों के चुनो के बाद आपको Hellotune वाले गाने को सर्च कर लेना है और उसको Set as Callertune करना है और फिर कुछ ही पल में आपका मनपसंद गाना आपका Hellotune सेट हो जायेगा।
Conclusion
दोस्तों जैसा की मैंने आपको जियो और एयरटेल का हेलोट्यून सेट करने का प्रक्रिया बताए उसी प्रकार आपको वोडाफोन सिम के लिए भी करना है और कुछ इस प्रकार से आप अपने मनपसंद गानों को आप अपने Hellotune के रूप में सेट कर सकते हैं
अगर आप जानना चाहते हैं को VI के सिम का Hellotune कैसे सेट करें तो यहां पर क्लिक करें
इन्हे भी देखें-