YouTube आज दुनिया का नंबर 1 Video Sharing Company बन चुकी है, और आज लाखों लोग यूट्यूब के माध्यम से करोड़ों रुपए कमा चुके हैं और आज के डेट में भी कमा रहे हैं, दोस्तों अगर आपको नहीं पता है तो बात दें कि यूट्यूब अमेरिका कि कंपनी है जिसमें हम सभी प्रकार के विडिओ देख सकते हैं साथ ही हम इसमें खुद से विडिओ बनाकर भी अपलोड कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में, और हमारे विडिओ में ऐड लगाकर पैसे भी कमा सकते हैं, जी हाँ दोस्तों आजकल सिर्फ यूट्यूब ही नहीं बल्कि Facebook, Instagram और Telegram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से भी हम लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं बिना एक भी रुपए इन्वेस्ट किये,
लेकिन आपको बात दें कि ये आपको सुनने में जितना आसान लगा करने में उतना ही मुस्किल है अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो इसलिए आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके कि "5 मिनट में नया यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं 2023 हिन्दी में" और आप जान पाए कि "How to Create a New YouTube Channel in 2023 and Earn Money" तो दोस्तों इस चीज के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक स्क्रॉल कर के देखें और हो सके तो इसमें बताए गए Steps को फॉलो करने का प्रयास करें, चलिए विस्तारपूर्वक जानते है कि " How to Create a New YouTube Channel in 2023"
तो जैसा कि आपको पता होगा कि YouTube में करोड़ों कि संख्या में विडिओ उपलब्ध है, लेकिन क्या आपको पता है कि YouTube में जो भी विडिओ अपलोड किये गए है वो कहीं न कहीं viewers के द्वारा ही अपलोड किये गए हैं मतलब जो YouTube पर वीडियो देखते हैं वही उसमें खुद का विडिओ भी बनाकर अपलोड भी कर सकते हैं, और जैसे जैसे उसमें Subscriber बढ़ते हैं आपको पैसे मिलन भी शुरू हो जाते हैं,
अगर आपका भी एक YouTube Channel है और आप भी Youtube पर विडिओ बनाकर आप भी Youtube पर विडिओ अपलोड करना चाहते हैं और अपने चैनल को बहुत आगे ले जाना चाहते हैं तो आपको अपने चैनल को Brand Account में कन्वर्ट करना होगा तो वही आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि कैसे आप भी एक Brand Account बनाकर उसमें विडिओ अपलोड कर के Youtube से पैसे कमा सकते हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन से ही एक ब्रांड यूट्यूब चैनल बना सकते हैं, और कैसे आप उसमें कंटेन्ट डाल सकते हैं औरे कैसे आप उसे कस्टमाइज़ कर के अपने अनुसार डिजाइन कर सकते हैं साथ ही आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने यूट्यूब चैनल को कैसे मोनिटाइज कर सकते और यूट्यूब से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं? ये सारा जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है तो शुरू करते हैं सबसे पहले बताते है कि -
Youtube Channel Kaise Banaye -
दोस्तों अगर आप चाहते हैं अपने फोन से ही एक यूट्यूब चैनल बनाना तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ Steps को फॉलो करना होगा, तभी आप एक नया यूट्यूब चैनल बना सकते हैं तो चलिए सबसे पहले आपको जाना है अपने फोन के ब्राउजर में (अगर आपके पास पीसी है तो वहाँ पर भी आपको इसी तरीके को फॉलो करना होगा)-
Step 1. अपने ब्राउजर में जाना है उसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट से साइन इन कर लेना है अगर पहले किया हुआ है टी अच्छी बात है नहीं तो जैसा कि नीचे दिखाया गया है वैसे साइन अप या साइन इन कर लेना है -
Step 2. इसके बाद क्रोम ब्राउजर के सर्च बार में
https://youtube.com/account यूआरएल को ओपन कर लेना है जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा -
Step 3. अगर आप मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा जिसके बाद आपको अपने दाहिने साइड 3 डॉट पर क्लिक करना है और वहाँ से आपको डेस्कटॉप साइट को इनैबल कर लेना है जिसके बाद आपके सामने हु बहु कंप्यूटर जैसा पेज खुल जाएगा कुछ इस प्रकार से -
Step 4. इसके बाद आपके सामने Create a new channel का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है, अगर आपका उस Gmail ID से पहले से कोई चैनल बना हुआ है तो आपको Add or manage Channel(s) का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
Step 5. इसके बाद आपको अपने नए चैनल का नाम डालना है और नीचे चेक बॉक्स में टिक कर के Create पर क्लिक कर देना है
Step 6. अब उस Gmail ID को उससे लिंक मोबाइल नंबर को वेरफाइ करना है जिसके बाद आपको Text Message वाला ऑप्शन चुनना है और OTP आने पर Verify कर देना है नीचे देख सकते हैं -
Step 7. जैसे ही आप उसमें OTP डालकर Next करते ही आपका YouTube चैनल बनकर तैयार हो जाएगा।
अब आपने जो चैनल बनाया है वह एक Brand Channel है, इसका मतलब यह है कि आप कभी भी अपने YouTube Channel के URL (यूआरएल) चेंज कर के उसमें चैनल का नाम डाल सकते हैं, Brand Account बनाने के और भी कई फायदे हैं
YouTube Channel Ko Customize Kaise Karein ?
अब आपने अपना YouTube चैनल तो बना लिया लेकिन इसे सेट-अप करना भी जरूरी है ताकि आपका चैनल भी एक प्रोफेशनल YouTube Channel जैसा दिखे जिसके लिए आपको अपने YouTube Channel में Logo, Banner, Image, Social Media Link, Channel Description आदि चीजों को लगा सकते हैं, जिसे लगाने के लिए आपको नीचे बताए गए Step को फॉलो करना है -
Step 1. जब आप अपना YouTube Channel खोलेंगे तो वहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Customiz Channel का उसपर आपको क्लिक करना है -
Step 2. जिसे क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसका यूआरएल होगा
studio.youtube.com यहाँ आप अपने YouTube Channel को अच्छे से Customize कर सकते हैं
Step 3. अब यहाँ पर आपको Branding का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आपको अपने YouTube Channel का Logo, Banner, Video Watermark आदि लगा सकते हैं इसके साथ आप अपने Channel का नाम भी बदल सकते हैं और अपने चैनल के Description को भी अपने अनुसार ऐड कर सकते हैं,
Step 4. अब अगर आप यही काम को अपने स्मार्टफोन से करना चाहते हैं तो आपको अपने फोन के PlayStore से
YouTube studio App को डाउनलोड कर लेना है जिससे आप अपने चैनल का सभी इन्फार्मेशन जैसे
views Title Description, Tags और Thumbnail को इस App कि मदद से चेंज कर सकते हो या एडिट कर सकते हो।
YouTube Channel Ko Monetize Kaise Karein ?
तो दोस्तों यहाँ तक आप जान गए कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं और उसे एडिट कर के Customize कैसे कर सकते है, अब आपको बताते हैं कि इसके बाद आपको क्या करना चाहिए जैसे कि आपने एक चैनल बनाकर उसे अछे से कस्टमाइज़ कर लिया अब बारी आती से उससे पैसा कमाने कि तो दोस्तों आपको बात दें कि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने विडिओ में ऐड लगानी पड़ेगी जिससे आपके वीडियोज़ के पहले लोगों को ऐड दिखेगी जिससे आपको पैसे मिलते हैं, तो उससे पहले आपको Youtube के कारेटेरिया को पूरा करना होगा जो कि है 1000 subscriber और 4000 घंटे का watchtime, मतलब आपके चैनल पर last 365 days के अंदर 1000 सब्स्क्राइबर होने चाहिए और आपके वीडियोज़ को last 365 दिन के अंदर 4000 घंटे तक देखा जाना चाहिए तभी आप Eligible होते हो अपने विडिओ में ऐड लगाने के लिए और पैसे कमाने के लिए।
इन्हे भी देखें - Youtube पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watchtime कैसे पूरा करें ?
YouTube Channel Ko Google AdSense se Kaise Jode ?
जब आप अपने चैनल में Monetization का Cereteria को पूरा कर लेते हैं उसके बाद Google आपके पास एक Mail भेजेगा जिसके बाद आपको Monetization के लिए Apply करना होगा और उसके बाद जैसे ही आपका Monetization Approved होगा उसके बाद आपको Google Adsense में अपना अकाउंट बना लेना है, जिसमें आप अपने अनुसार अपने Youtube के videos पर Ads चल सकते है और उससे आपका Revenue बनेगा।
अवश्य देखें - Google Adsense में अकाउंट कैसे बनाएं ?
Google Adsense में अकाउंट बनाने के बाद आपको उसमें अपना YouTube Channel को वहाँ पर Add करना होगा उसके लिए आपको नीचे बताए गए Steps को फॉलो करना होगा -
Step 1.
सबसे पहले आपको अपने चैनल के लिंक को Copy कर लेना है -
Step 2.
इसके बाद आपको Google Adsense को Open कर लेना है और अपने Youtube Channel को Add करना है,उसके लिए सबसे पहले आपको Sites पर जाना है जैसा कि नीचे दिखाया गया है -
Step 3.
अब आपको यहाँ पर अपना youtube channel का लिंक डालकर अपने चैनल को Add कर लेना है , कुछ इस तरह से -
Step 4.
अब आपको Save and continue पर क्लिक कर देना है और आगे बढ़ जाना है -
अब इतना कुछ करने के बाद आपको 1 से 2 घंटा इंतजार करना है उसके बाद आपके Youtube Video में Ads चलने लगेगा और आपका Revenue बनने लगेगा।
Youtube se Paise Kamane Ke Tarike -
YouTube आज हर किसी के मोबाईल में उपलब्ध है और काभी न काभी आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि Youtube se paisa kaise kamaye या Youtube से पैसे कमाने के तरीके क्या है ?, और अगर आप भी यही सर्च कर के यहाँ तक आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्यूंकी आप आगे जानेंगे कि YouTube से पैसा कैसे कमाए 2023 और इसके बारे में कई टिप्स भी बताए जाएंगे इसलिए आगे का आर्टिकल धयं से पढें ,
YouTube पर हर रोज लाखों विडिओ अपलोड होती है और करोड़ों YouTube Channel है जो व्यक्ति YouTube पर विडिओ अपलोड करते हैं वो पैसे कमाने का ही सोचकर ही चैनल शुरू करता है इसलिए हर YouTuber एक बार गूगल में ये चीज सर्च करता है कि Youtube se paise kaise kamaye hindi me, Youtube se paise kamane ke tarike, Youtube video viral kaise karein.
अगर आप भी YouTube से पैसा कमाने आए हैं तो बहुत अच्छी बात है आपका सोच बहुत बढ़िया है जिसके लिए में आपको सबसे पहले "Best of Luck",
लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि वो समय अब नहीं है जब कोई यूट्यूब पर कोई भी विडिओ डालता था और उसपर लाखों में views आते थे, अभी के समय में Youtube पर कंपीटिशन बहुत बढ़ गया है इसलिए अभी आपको बहुत लगन और मेहनत के साथ साथ धैर्य के साथ उतरने कि जरूरत है।
YouTube se Paisa Kaise Kamaye 2023
भारत में जिओ आने के बाद इंटरनेट जहां सस्ता हुआ था वहीं अब 5जी आने के बाद स्पीड भी फास्ट हुई है जिस कारण YouTube से पैसे कमाने के उद्देश्य से बहुत सारे लॉग YouTube पर Channel बना रहे हैं अगर आपने अभी तक Youtube पर Channel नहीं बनाया है तो यहाँ पर क्लिक करें,
जब आप खुद का Youtube चैनल बना लेते हैं तो आपको उसपर विडिओ अपलोड करनी होगी, जिसपर अच्छे खासे views आने चाहिए उसके बाद ही आपका YouTube Channel Monetization के लिए Eligible होगा, इसलिए पहले आपको कमाई के बारे में नहीं बल्कि अपने YouTube चैनल को Grow करने में ध्यान देना होगा
YouTube Se Paise Kamane Ke Tarike 2023
तो दोस्तों जब आपका YouTube Channel अच्छे से ग्रो करने लगेगा और जब आपको लगने लगेगा कि अब आपको उससे कमाई करना चाहिए तब आपके सामने बहुत से ऐसे रास्ते होते है जीके मदद से आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में आगे बताएंगे कुछ ऐसे रास्ते जिसके मदद से आप 100% पैसे कमा सकते हैं और आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी।
दोस्तों वैसे तो youtube से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप पैसे कमा सकते हैं तो आइए जानते हैं वो 5 तरीके कौन कौंन से हैं -
1.Google Adsense के जरिए
2. Affiliate Marketing के जरिए
3. Product Review करके
4. Sponsorships के जरिए
5. खुद का प्रोडक्ट को प्रोमोट कर के
Youtube se Paisa Kaise Kamaye in Hindi (Youtube से पैसा कैसे कमाएं 2023)
अब आपको इन 5 तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं कि कैसे आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं तो आइए जानते हैं Step by Step -
Google Adsense के जरिए
Youtube से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका Google Adsense है, अधिकतर Youtuber और ब्लॉगर इसके जरिए ही पैसा कमाते हैं, इसमें YouTube से पैसे कमाने के लिए मुख्य तौर पर Google Adsense कि ऐड लगाई जाती है, जिससे हम जब भी किसी विडिओ को प्ले करते हैं तो सबसे पहले हमें जो ads दिखाई जाती है उससे उनको कमाई होती है, हम चाहे तो उस ऐड को स्किप भी कर सकते है फिर भी आपको कमाई होगी।
अगर आप Google Adsense के जरिए Toutube से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको YouTube कि कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ता है जिसमें आपको अपने YouTube चैनल पर 1000 subscriber और 4000 घंटों का WatchTime को पूरा करना पड़ता है, जब आप इस शर्त को पूरा कर लेते हैं तो Google आपको अपने Google Adsense में साइन इन करने का ऑप्शन देता है।
इसके बाद जब आप Google Adsense के अकाउंट पर साइन इन कर लेंगे तो Google आपके चैनल को रिव्यू करेगा जिसके बाद आपको Google Adsense के द्वारा approval मिल जाने के बाद आप अपने youtube channel पर Google Adsense के ऐड लगा सकते हैं ।
Google Adsense आपको सबसे जायदा पैसा देता है और जब आपके Google Adsense Account में 100 डॉलर पूरे हो जाते हैं तो Google Adsense उसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है, इसलिए आपके लिए इस तरीके से पैसे कमाना सबसे आसान हो जाता है।
Affiliate Marketing के जरिए
YouTube से पैसे कमाने के लिए दूसरा तरीका Affiliate Marketing है जिसके जरिए आप Google Adsense से भी कहीं जायदा पैसे कमा सकते हैं, लेकिन अगर आप Affiliate Marketing से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्यूंकी इसमें आपको कोई E Commerce वेबसाईट का Products (सामान ) को बिकवाना होता है जिसका आपको कमीशन मिलता है।
Affiliate Marketing क्या है ?
Affiliate Marketing एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपको किसी E Commerce वेबसाईट (जैसे - Amazon, Flipkart, Meshoo, Ebay, आदि..) के कोई भी प्रोडक्ट को प्रोमोट कर के किसी एक प्रोडक्ट को बिकवाना होता है जिसका आपको कुछ कमीशन मिलता है, इसका कमीशन इसपर निर्भर करता है कि वह प्रोडक्ट किस तरह का है और वह कितना बिकने वाला प्रोडक्ट है, और आपको बात दें यहाँ पर आपको बहुत सारे अलग अलग तरह के केटेगरी के प्रोडक्टस देखने को मिलते हैं, जिसमें से आपको सबसे जायद कमीशन घरेलू सामानों का मिलता हैं (Amazon के अनुसार )
अब मान लीजिए कि Amazon के Affiliate Marketing से आपने किसी समान को अपने youtube विडिओ में प्रोमोट किया और उससे वह प्रोडक्ट बहुत जायद मात्र में बिक गया तो अब आपको Amazon के तरफ से उसका कमीशन आपको सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा, इसका भी एक प्रोसेस है जिसे आप यहाँ पर क्लिक कर के जान सकते है जिसमें हमें आपको बताया है कि Amazon का Affiliate Account कैसे बनाए और किसी प्रोडक्ट का Affiliate Link कैसे बनाएं ? तो जब आप इस पोस्ट को देखेंगे तो आपको बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी।
और अगर आप Youtube में एक चैनल बनाकर Blogging के संबंधित विडिओ डालते हैं तो उसमें भी आप किसी भी होस्टिंग वेबसाईट का Affiliate Link डालकर उससे अपना कमीशन प्राप्त कर सकते हैं और आजकल लोग सिर्फ Affiliate Marketing कर के लाखों रुपए महीने का कमा रहे हैं, आप भी चाहे तो इसकी शुरुवात कर सकते हैं आने वाले समय में इसका काफी स्कोप होने वाला है अभी भी काम नहीं है।
Product Review करके
अगर आपका भी यूट्यूब चैनल अभी अच्छे से ग्रोव कर रहा है और आपके वीडियोज़ पर अच्छे खासे views या रहे हैं तो आप भी Review कर के पैसे कमा सकते है, जैसे आपने YouTube पर कई ऐसे Channels देखे होने जो Product Review करते हैं और कमपनी वाले उसे पैसे देते हैं, जैसे Technical Guruji, Tech Burner जैसे बड़े बड़े टेक चैनल्स इससे अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं, आप भी कोई बड़ी ब्रांड से कान्टैक्ट कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं,
अगर आपका YouTube चैनल टेक केटेगरी का है तो आप किसी भी कंपनी का मोबाईल या लैपटॉप का Review कर सकते हैं और उसमें लाखों रुपए कि कमाई कर सकते हैं, और जैसा कि मैंने आपको बताया कि आपको अपने यूट्यूब चैनल पर रिव्यू करने के लिए कोई बड़े ब्रांड से संपर्क करना पड़ेगा जिससे आपको भी कंपनी कि तरफ से प्रोडक्ट रिव्यू करने को मिल सकता है और जब आप उनके प्रोडक्टस का रिव्यू करेंगे तो आपको भी कंपनी कि तरफ से पैसे मिलेंगे।
Sponsorships के जरिए
आप अपने YouTube चैनल से Sponsorship करके भी पैसे कमा सकते हैं जैसे कि बहुत सारी Sponsorship साइट होते हैं जिन्हे अपने प्रोडक्टस Sponcer करने के लिए बड़े बड़े Blogger और Youtuber चाहिए होते हैं आप भी उनके साथ डील कर सकते हैं और आप भी अपने Youtube Channel पर उनके प्रोडक्ट को सेल कर के Sponcer कर सकते हैं जिससे आपको अच्छी कमाई होगी। बहुत से बड़े बड़े YouTuber Sponcership कर के करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और बहुत से लोगों का मानना है कि Sponcership से आप Google Adsense से भी जायदा पैसे कमा सकते है।
खुद का प्रोडक्ट को प्रोमोट कर के
आप अपने YouTube चैनल पर खुद का कोई Product को प्रोमोट कर सकते हैं, या फिर अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाईट है तो आप उसका भी उस ब्लॉग या Website का Link अपने विडिओ के डिस्क्रिप्शन में डाल सकते है ताकि जो भी आपके विडिओ को पसंद करता है वो एक बार आपके द्वारा दिया गया लिंक को खोलकर जरूर देखेगा, इस तरह से आप और भी कई काम कर सकते हैं और पैसे बना सकते हैं।
दोस्तों एक बात और जब आपके पास Audience (जनता) रहेगा अन्य तो आपके पास एक अलग ही पावर रहेगा आप सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि हर वो चीज उससे पा सकते हैं जो आप चाहते हैं, अब शायद आप समझ गए होंगे कि जनता का कितना पावर होता है, लेकिन आपको इसमें एक चीज का खास ध्यान रखना है जो जनता आपको उपर लेके जा सकती है वो आपको एक पल में नीचे भी गिर सकती है।
इन्हे भी देखें- Youtube Shorts वाइरल करने का 5 तरीका !
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको पसंद आया होगा इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताया कि "How to Create a New YouTube Channel in 2023 and Earn Money in Just 5 Min?" "5 मिनट में नया यूट्यूब चैनल बनाएं और पैसे कमाएं 2023 हिन्दी में !" और कैसे आप अपने मोबाईल फोन से ही एक नया youtube channel बना सकते हैं और उसे customize कर सकते हैं साथ ही आपको मैंने बताया कि आप कितनी आसानी से Youtube से पैसे कमा सकते हैं, बिना किसी इनवेस्टमेंट के तो आशा करते हैं आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा और आप यहाँ से कुछ न कुछ जरूर सीखे होंगे ।
इन्हे भी देखें-