हर Recharge में कैशबैक कैसे जीतें ? Online Prepaid Recharge कैसे करें ? Har Recharge me Cashback ?
जब से हमारे देश में UPI का प्रचालन हुआ है शायद ही कोई दुसरे से रिचार्ज (Online Prepaid Recharge) करवाता होगा आजकल सभी के फ़ोन में ही UPI जैसी सुविधा मिल जाती है जिससे कोई भी आसानी से कही भी पैसा भेज सकता है,प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज कर सकता है, बिजली,पानी,इलेक्ट्रिसिटी और गैस का बिल भी आसानी से चुटकियों में अपने फ़ोन से कर सकता है, जब ये सुविधा आई थी तब तो सब ठीक था हमें अच्छा खासा कैशबैक भी मिल जाता था जिससे हमें आदत लग गयी घर बैठे बिल पे और Online Prepaid Recharge करने की लेकिन जैसे ही हमलोग इसके आदि हुए इनके भाव धीरे धीरे बढ़ने लगे जहाँ पहले हमें 10 रूपए भेजने पर 200 का Cashback मिल जाता था वहीँ अब हमें कैशबैक के नाम पर ad दिखा दिया जाता है और जहाँ हमें रिचार्ज करने पर 100 % तक Cashback मिल जाता था उसे जगह पर हमसे हर रिचार्ज पर टैक्स के नाम पर 2 रुपया अधिक ले लिया जाता है, अब मानते हैं की हर चीज का रेवोलुशन आता है लेकिन इतना भी नहीं, लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि आप Online Prepaid Recharge कर भी पैसे काम सकते हैं,चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप Online Prepaid Recharge अपने फोन से ही कर सकते हैं -
दोस्तों आपको बात दें कि पहले आपको हर App से कैशबैक मिलता था लेकिन आजकल हर App से आपको कैशबैक नहीं मिलता है, लेकिन आज भी कई ऐसे Apps है जिससे आप अच्छा खास कैशबैक जीत सकते हैं, तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से वही बताने वाले हैं-
देखो अब कुछ Apps हैं जो अपना नखरा दिखा रहे हैं, और कुछ कुछ हैं जो अभी भी ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं लेकिन उनपर कोई ध्यान ही नहीं देता है, जो आजके समय पर भी अच्छा खासा Cashback दे रहा है पहले जितना तो नहीं लेकिन दे रहे हैं, तो चलिए आज के पोस्ट में हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे Apps के बारे में जो आपको अच्छा खासा कैशबैक देंगे और आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लेंगे और इस पोस्ट में आप जानेंगे की हर Recharge में कैशबैक कैसे ले सकते हैं, और उसके लिए आपको कौन से App से Online Prepaid Recharge करना चाहिए
Amazon Pay से कैशबैक कैसे जीतें ?
तो सबसे पहले हमलोग बात करेंगे Amazon Pay की जो अभी भी Online Prepaid Recharge करने पर कैशबैक दे रहे हैं, Amazon Pay के इतना Cashback देने के पीछे का कारन है कि इसे हाल ही में Amazon ने लॉन्च किया है और अभी इसका मोटिवे है अपना User Base बनाना इसलिए ये अपने users से बिना कोई चार्ज लिए उसे अच्छा सेवा देने का कोशिश कर रहा है कुछ दिन पहले इसमें एक बग चल रहा था लेकिन अभी सब ठीक है और अच्छा सर्विस दे रहा है, सबसे जायदा यह अपने नए Users पर धयान दे रहा है इसलिए अगर आप इसे अभी ज्वाइन करते हो तो आपको 75 रूपए का instant कैशबैक भी दे रहा है और हर रिचार्ज पर 50 % तक cashback भी दे रहा है, और अभी Amazon Pay अपने नए ग्राहकों को फर्स्ट UPI Transaction करने पर 30 रुपय का Instant कैशबैक दे रहा है, और पहली बार अकाउंट ट्रान्सफर करने पर 20 रुपय का Instant Cashback भी देता है और उसके बाद आपको तरह तरह का शौपिंग ऑफर , रीडीम कोड Purchase ऑफर, और अलग अलग तरह का ऑफर कंपनी के तरफ से मिलते रहता है, अभी के समय पर देखा जाए तो Amazon Pay सबसे जायदा Cashback देने वाला UPI App है जो हमसे किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं वसूलता है, इसकी मदद से आप मोबाइल रिचार्ज,बिजली बिल भुगतान, गैस बिल, पोस्टपेड, इत्यादि में अपना पेमेंट कर के कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं,
Amazon Pay से पैसा कैसे कमाएं ?
Phonepe के टैक्स से कैसे बचें ?
PhonePe अभी सबसे बड़ा UPI मोबाइल ऐप बन गया है, शायद इसलिए इसके नखरे भी धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं, जहां दूसरा ऐप मोबाइल रिचार्ज करने पर कैशबैक देता है वहीं Phonepe हमसे हर एक रिचार्ज में 1% टैक्स लेता है, जो को अभी तो कोई भी ऐप नही ले रहा था, अगर आपने भी कभी Phonepe से रिचार्ज किया होगा तो कभी न कभी टैक्स जरूर दिया होगा, अगर आप Phonepe के इस टैक्स से बचने वाले हैं तो आपको आपको इसका कोई दूसरा ऑल्टरनेटिव ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे Google pay, Paytm, Amazon pay, Mobikwik इत्यादि..
जो की Jio Recharge, Airtel Recharge, VI recharge या फिर और भी कई ऑपरेटर का रिचार्ज करने पर आपसे किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं वसूलता है बल्कि इसके बदले आपको कुछ कैशबैक भी मिलता है, लेकिन हर App में आपको ये नहीं मिलता है।
Phonepe से पैसा कैसे कमाएं ?
Recharge करने के लिए सबसे अच्छा App कौन सा है ?
अगर आप जायदा रिचार्ज करते हैं आपको PayTm का इस्तेमाल।करना चाहिए लेकिन अगर आप थोड़ा बहुत रिचार्ज करते हैं तो आपके लिए Google Pay सबसे अच्छा है इसमें आपको 10 से 50 रुपए तक कैशबैक मिल जाता है, आप चाहे तो अपने ऑपरेटर का App भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो की सबसे सुरक्षित है और कभी रिचार्ज फंसता नहीं है, जैसे जिओ के लिए "My Jio App", Airtel के लिए "Airtel Thanks App" और भी कई अलग अलग ऑपरेटर के लिए अलग अलग App आपको PlayStore पर उपलब्ध मिलेंगे, जिसके मदद से आप काभी भी अपने फोन से Jio Recharge, Airtel Recharge, VI recharge, Bsnl Recharge, fasTag Recharge, या फिर और भी कई ऑपरेटर का रिचार्ज कर सकते हैं और इसमें आपको अच्छा खास कैशबैक भी मिल जाता है,
Mobikwik से रिचार्ज कैसे करें
अब अगर बात किया जाए कैशबैक का तो इसमें Mobikwik भी बहुत आगे है, शायद ही आप इस ऐप को जानते होंगे, अगर नहीं जानते हैं तो यहां पर क्लिक कर के Mobikwik क्या है के बारे में जान सकते हैं,
दोस्तों Mobikwik भी एक अच्छा ऑप्शन है रिचार्ज कर के कैशबैक अर्न करने का क्योंकि अधिकतर लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं वैसे ये भी एक यूपीआई बेस्ड प्लेटफार्म है जिसके मदद से आप आसानी से पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और भी कई सारी सुविधाएं इसमें उपलब्ध हैं, अगर आप इस ऐप को मोबाइल रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल।करेंगे तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है, क्योंकि इसमें मिलता है आपको SuperCoins का ऑप्शन जिसके मदद से आप अपने जीते हुए Supercoins को रिडीम कर के अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं, अगर आप जानना चाहते हैं की Mobikwik से SuperCoins कैसे जीतें तो यहां पर क्लिक करें !
Google Pay से पैसा कैसे कमाएं ?
Conclusion
तो दोस्तों मैंने आज आपको इस आर्टिकल में बताया है कि "हर Recharge में कैशबैक कैसे जीतें ?" और अगर आप हर रिचार्ज से कुछ न कुछ कैशबैक जितना चाहते हैं तो आपको इनमें से किसी एक App का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आप अधिक से अधिक कैशबैक जीत पाएं, आपको और भी ऐसी कई जानकारी हमारे इस वेबसाईट में मिल जाएगी तो उसे भी देख सकते हैं।
अगर आप रिचार्ज का एजेंसी लेना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें