आजकल डिजिटल जमाना है और जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि आजकल लोग घरबैठे सबकुछ देख सकते हैं तो इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप अपने कंप्युटर के स्क्रीन को रिकार्ड कर के रख सकते हैं या किसी को भेज सकते हैं साथ ही अगर आप Youtube पर विडिओ बनाते हैं और आप अपने विडिओ में अपने कंप्युटर स्क्रीन को दिखाना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्यूंकी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप अपने कंप्युटर स्क्रीन को आसानी से रिकार्ड कर सकते हैं ( How to Record Screen in Windows 10 )
सबसे पहले आपको यह बात देते हैं कि कंप्युटर या लैपटॉप में स्क्रीन रिकॉर्डिंग होता कैसे है ? दोस्तों जब भी हम अपने कंप्युटर में अपने किसी भी Open Window को रिकार्ड करने कि कोशिश करते हैं तो अगर हमारा Windows पुराना है तो हमें किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का मदद लेना पड़ता है, लेकिन अगर आपका Windows 10 से उपेर का कोई वर्ज़न है तो आप उसमें सिर्फ एक शॉर्टकट से अपने कंप्युटर या लैपटॉप का स्क्रीन रिकार्ड कर सकते हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में दोनों प्रोसेस को बताएंगे साथ ही हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने कंप्युटर या लैपटॉप से लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) कर सकते हैं?,
पीसी में स्क्रीन रिकार्ड करने का Shortcut
अपने पीसी या लैपटॉप के कीबोर्ड में Windows + ALT + R दबाते ही बिना किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर के ही आपके पीसी का स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी, और साथ में आपके स्क्रीन में एक पॉप अप विंडोज़ भी Open हो जाएगी जिसमें स्क्रीन रिकॉर्डिंग टाइम देखेगी, और वहाँ पर आपको रिकॉर्डिंग स्टॉप (STOP) और माइक (Mic) को Mute और Unmute का भी ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप काभी भी अपने स्क्रीन रिकॉर्डिंग को स्टॉप (STOP) कर सकते हैं और जहां जरूरत हो वहाँ म्यूट (Mute) भी कर सकते है।
रिकॉर्डिंग पूरा होने के बाद जब आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग (Screen Recording) स्टॉप करते है तो वह रिकॉर्डिंग आपके कंप्युटर में सेव हो जाता है, जिसे आप Windows + ALT + G प्रेस कर के देख सकते हैं, आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा -
इसके बाद आपको See my captures पर क्लिक करना है जहां आपको सारे स्क्रीन रेकॉर्डिंग्स मिल जाएंगे,
इस मेनू से आप अपने स्क्रीन रिकॉर्डिंग को कंट्रोल कर सकते हो ।
PC में स्क्रीन रेकॉर्ड करने वाला सॉफ्टवेयर कौन सा है ?
वैसे तो पीसी में स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर आपको ,ईल जाएंगे लेकिन आज हम आपको जिसके बारे में बताने वाले है उसकी मदद से आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ साथ लाइव स्ट्रीमिंग भी कर पाएंगे, इस सॉफ्टवेयर का नाम है "OBS Studio Screen Recorder" जिसे पीसी या लैपटॉप का स्क्रीन रिकार्ड करने वाला सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर माना जाता है, जो कि Free और Open Source Screen Recording Software है और यह सॉफ्टवेयर काफी यूजर फ़्रेंडली भी है, इसे आप Windows, MacOSऔर Linus ऑपरेटिंग सिस्टम में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप इसे OBS के
ऑफिसियल वेबसाईट (www.obsproject.com) से जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, इस सॉफ्टवेयर के विवरण कुछ इस प्रकार हैं -
Software Name - OBS Studio
File Size - 117 MB
Operating System - Windows, MacOS and Linus
Version - 29.0 and Above
Supported windows - Windows 8,9,10 & 11
Software Type - Video and Recording
अपने कंप्युटर में OBS Studio का इस्तेमाल कैसे करें
दोस्तों OBS Studio सॉफ्टवेयर को आप अपने कंप्युटर और लैपटॉप दोनों में कर सकते हैं यह विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इसका इस्तेमाल आप अपने कंप्युटर या लैपटॉप के स्क्रीन को रिकार्ड करने और किसी भी सोशल मीडिया प्लेट फ़ॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) करने के लिए कर सकते हैं, वैसे यह एक फ्री सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है, इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ पर क्लिक कर के OB Studio सॉफ्टवेयर को अपने पीसी या लैपटॉप में डाउनलोड कर लेना है, उसके बाद आपको अपने पीसी में इसे इंस्टॉल करना होगा अगर आप अपने कंप्युटर में किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना नहीं जानते हैं तो यहाँ पर क्लिक कर के सिख सकते हैं,
जब आपका सॉफ्टवेयर आपके कंप्युटर में पूरी तरह से इंस्टॉल हो जाता है फिर आपको उसे ओपन कर लेना है कुछ इस प्रकार से-
OBS Studio को ओपन करने के बाद Output सेक्शन में आपको उस फ़ोल्डर को सलेक्ट कर लेना है जहां पर आप अपने रेकॉर्डिंग्स को रखना चाहते हैं, फिर Ok पर क्लिक करें !
अब यहाँ पर आको Source में + के आइकान पर क्लिक करना है और कोई एक रिकॉर्डिंग सोर्स ऐड कर लेना है,
- Display Capture- अगर आप अपने कंप्युटर में पूरा स्क्रीन को रिकार्ड करना चाहते हैं तो इसे सलेक्ट करें !
- Game Capture - अगर आप सिर्फ अपने Game Window को ही रिकार्ड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस गेम को बैकग्राउंड में चलाना है और फिर उसको मिनीमाइज़ कर देना है,
फिर Game Capture सलेक्ट कर के Mode में Capture Specific Window को सलेक्ट करें और Window में Game जो बैकग्राउंड में चल रहा है, उसको सलेक्ट कर के Ok कर देना है,
Window Capture - अगर आप किसी Specific Window/Specific Software को ही Capture करना चाहते हैं तो पहले उस Software को Open करना है, जैसे अगर आप Chrome को रिकार्ड करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उस ब्राउजर को Open करें उसके बाद उसे मिनीमाइज़ करें और उसे यहाँ पर Windows Capture ऑप्शन को सलेक्ट करें,
फिर आपको Recording Source में Chrome Browser को सलेक्ट करना है और Ok पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपको Start Recording फिर आपका पीसी में Screen Recording स्टार्ट हो जाएगा-
अब अगर आप Screen Recording बंद करना चाहते हैं तो Stop Recording पर क्लिक करना है और फिर उसके बाद आपका रिकॉर्डिंग उसी फ़ोल्डर में Save हो जाएगी जिसे आपने Output के Setting में सलेक्ट किया था।
Conclusion
दोस्तों मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया है कि "कंप्यूटर में स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें" या "How to Record Screen in Windows 10" और उम्मीद करते हैं आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिल होगा अगर आप और किसी चीज के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें बताएं, हम आपके लिए हमेशा उपलब्ध है - smartpku143@gmail.com पर, धन्यवाद