इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे "google adsense account kaise banaye" और आपको कई चीजों के बारे में जानकारी देंगे कि आपको कब Google Adsense का Account बनाना चाहिए, तो चलिए जानते हैं -
अपने YouTube चैनल के लिए Google AdSense कैसे बनाएं ?
STEP 4 - इसके बाद आपको नीचे दिए गए ऑप्शन में पहले ऑप्शन को चुनना है और Save And Continue पर क्लिक कर देना है, (जैसा की आप नीचे देख सकते हैं)
Google AdSense क्या है ?
Google Adsense गूगल का एक प्रोडक्ट है और यह एक फ्री एडवरटाइजिंग साइट है जिसके मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो या वेबसाइट के पेजों पर एड्स चलाकर पैसे कमा कमा सकते हैं, Google Adsence दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद advertising कंपनी है आपको लगभग हर किसी के ब्लॉग या वेबसाइट में Google Adsense का एड देखने को मिलेगा, आपको Google Adsense Account का जरूरत तभी पड़ेगी जब आपका एक यूट्यूब चैनल हो या फिर आपका एक वेबसाइट हो, ताकि आप Adsense के मदद से अपने ब्लॉग पर एड्स चला सके और उससे आपका रेवेन्यू जेनरेट हो, ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं,
अपने YouTube चैनल के लिए Google AdSense कैसे बनाएं ?
तो आपको बात दें कि YouTube चैनल और वेबसाईट के लिए एक ही Adsense अकाउंट होता है बस फरक इतना होता है कि दोनों के लिए आपको अलग अलग तरीके से अप्लाइ करना होता है जो आपको आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं, तो सबसे पहले हम आपको अपने वेबसाईट के लिए आपको क्या क्या सेटिंग करना है ये हम बताएंगे फिर आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए भी एक Adsense Account बना सकते हैं।
क्या यूट्यूब और वेबसाईट के लिए अलग अलग Adsense Account बनाना होगा ?
तो इसका उत्तर है नहीं, आपको अपने वेबसाईट और अपने यूट्यूब चैनल के लिए अलग अलग Adsense Account का जरूरत नहीं है, एक ही adsense Account से आप दोनों को कनेक्ट कर सकते हैं, दोनों का अर्निंग आपको एक साथ एक समय पर दिखाई देगा और दोनों अकाउंट का पेमेंट आपको एक साथ आपके कहते में आएगा।
Google AdSense का Account हमें कब बनाना चाहिए ?
वेसे तो इसका कोई केरेटेरिया नहीं है लेकिन अगर आपके पास एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है जिसमें 1000 सब्सक्राइबर है और आपके यूट्यूब विडियो को पिछले 365 दिनों में 4000 घंटों तक देखा गया (Watchtime) हो गया हो तो आपको गूगल Adsense में अपना Account बना लेना चाहिए जिससे आप अपना यूट्यूब चैनल या वेबसाइट के पेज पर एड्स चला सकें ताकि आप अपने YouTube Channel या Website को Monetize कर सकें और इससे आपका इनकम हो सके,
अब बहुत सारे लोगों के मन में एक सवाल होता है कि "मेरा एक वेबसाईट हैं तो हमें Adsense में आपना Account कब बनाना चाहिए ?" अब जानकारी के लिए आपको बात दें कि वेबसाईट में कोई केरेटेरिया नहीं होता है आप 10 पोस्ट पर भी Google AdSense का अप्रूवल ले सकते हैं अगर आपका कंटेन्ट अच्छा हो तो कोई भी आपका वेबसाईट पर आकार आपका कंटेन्ट देखेगा और Google भी आपके आर्टिकल को रैंक करेगा ताकि आपके पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा रीच आए और आपका इंकम भी ज्यादा होगा, तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने वेबसाईट में पोस्ट लिखने का और अच्छी अच्छी कॉन्टेनट्स देने पर फोकस करें, क्यूंकी अगर आपका पोस्ट अच्छा नहीं होगा तो न ही लोग आपके पोस्ट को पढ़ेंगे और ना ही आपके वेबसाईट पर ट्राफिक आएगा, अगर आप शुरुवात में लो वैल्यू कंटेन्ट लिखते हैं तो आपको गूगल भी अप्रूवल नहीं देगा आपके वेबसाईट पर ads चलाने के लिए मतलब आपका Adsense अकाउंट बनाकर कोई फायदा नहीं होने वाला है।
Google AdSense अकाउंट बनाने के लिए क्या जरूरी है ?
दोस्तों Google Adsense में अकाउंट बनाने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो है एक Google Account यानी Gmail, आपके पास Gmail Account होने आवश्यक है तभी आप एक Google Adsense Account बना पाएंगे, साथ ही अगर आपके पास एक Youtube Channel या वेबसाइट है तभी आपको Google Adsense Account बनाना चाहिए नहीं तो आपके लिए यह कोई काम का नहीं होने वाला है।
साथ ही जब आपके Adsense Account में 10 डॉलर हो जाएंगे तो आपका अड्रेस वेरीफिकेशन के गूगल एक पिन भी भेजता है तभी आप अपने Adsense Account में अपने बैंक खाते को जोड़ सकते हैं। तो उसके साथ आपको अपना PAN Card (Permanent Account Number) का भी डिटेल्स देना पड़ता है तो वो Document में आपके लिए आवश्यक है तो उसका भी होना जरूरी है,
Google AdSense में अपना Account कैसे बनाएं ?
अगर आपने ऊपर बताए गए सारे चीजों को समझ लिया है तो अब बारी आता है Google Adsense में अपना अकाउंट बनाने का तो चलिए आपको बताते हैं कि "Google Adsense में अकाउंट कैसे बनाएं ?"
Google Adsense में अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे बटीए गए Steps को सावधानी से फॉलो करना है-
STEP 1. सबसे पहले आपको Google Adsense के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है - https://adsense.google.com/start/
STEP 2. उसके बाद आपको Sign in या Get Started पर क्लिक करना है (अगर आप पहली बार अपना अकाउंट बना रहे हैं तो Get Started पर क्लिक करें ) आगे आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं -
अगर आप Sign in पर क्लिक करते हैं तो आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा -
जहां पर आपको अपना जीमेल अकाउंट डालकर लॉगइन कर लेना है, अगर आपको जीमेल अकाउंट बनाना सीखना है तो यह पर क्लिक कर के सिख सकते हैं।
लॉगइन करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा -
जिसमें आपसे गूगल के कुछ Terms&Condition को Accept करना है और CONTINUE TO ADSENSE पर क्लिक कर देना है,
STEP 3. इसके बाद आप सीधे Sign Up पेज पर चले जाएंगे जिसमें आपको अपना वेबसाईट का नाम और अपना गमिल आईडी डालना है (जैसा की नीचे दिखाया गया है)
STEP 4 - इसके बाद आपको नीचे दिए गए ऑप्शन में पहले ऑप्शन को चुनना है और Save And Continue पर क्लिक कर देना है, (जैसा की आप नीचे देख सकते हैं)
यहाँ पर आप सारी जानकारी मिल जाएगू जिसे आप देख सकते हैं जैसे की आज की कमाई, बीते कल की कमाई, पिछले7 दिन की कमाई और कुल कमाई के साथ साथ सभी चीजों की जानकारी आपको यहाँ से आपको मिल जाएगा, अब आपको अपने वेबसाईट या यूट्यूब चैनल को इससे जोड़ना है (इसमें कनेक्ट करना है) तभी Google Adsense आपके यूट्यूब चैनल के विडिओ या वेबसाईट के पेज पर Ads दिखाएगा जिससे आपका अर्निंग होगा और आप उस अर्निंग को अपने इस Adsense Account के Dashboard पर देख पाएंगे,
यहाँ आपका Adsence Account बनकर तैयार है-
अब अगर आपको अपने Adsense Account में अपना वेबसाईट या यूट्यूब चैनल को जोड़ना है तो यहाँ पर क्लिक करके सिख सकते हैं कि कैसे आप अपने Adsense Account में अपने वेबसाईट को जोड़ सकते है।