आजकल बाजार में बहुत सारे स्मार्टफोन आ चुके हैं, बहुत सारी नई नई फीचर्स के साथ, और जैसा की आपको पता है आजकल हमारे लिए स्मार्टफोन आज के युग में हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, ऐसे में हमें इसके बारे में अच्छे से पता होना बहुत जरूरी हो गया है, अब ऐसे में क्या होता है हम बहुत बार जाने अनजाने में ऐसा कुछ करते है जिससे हमारा फोन को Reset करना जरूरी हो जाता है और हमें उसके बारे में जानकारी ना होने के कारण उसे गलत तरीके से रीसेट ( Reset ) कर देते हैं जिससे हम अपना महत्वपूर्ण डाटा खो देते हैं,
तो इस समस्या का समाधान आपको आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे तो चलिए आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं कि कैसे आप अपने महंगे से महंगे फोन (Android or iPhone) को अच्छे से रीसेट कर सकते हैं ओर आपका Data भी लॉस्ट ना हो ओर आपका फोन भी सुरक्षित रहे.
स्मार्टफोन Reset करने के तरीके -
सामान्यतः स्मार्टफोन को रीसेट करने के दो तरीके होते हैं -
1. Factory Reset
2. Hard Reset
Factory Reset कैसे करें ?
यहां हम आपको सभी एंड्रॉयड फोन के Reset करने के तरीके की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही आईफोन में आप कैसे सेटिंग को रीसेट कर सकते हैं आपको इस पोस्ट में यह जानकारी मिलेगी, चलिए तरीका जानते हैं -
iPhone के Reset करने के तरीके -
इस फोन में आपको सबसे पहले सेटिंग्स पर जाना होगा फिर General Management पर टैप करना होगा, इसके बाद Reset के ऑप्शन पर टैप करना होगा, फिर Reset Network Settings को चुनना होगा,इसमें भी आपको सबसे पहले सेटिंग्स पर जाना होगा, फिर आपको System पर जाकर Reset विकल्प पर जाना होगा, इसके बाद Reset WiFi, mobile & Bluetooth पर टैप करें, फिर Reset Settings पर टैप करें,सबसे पहले आपको सेटिंग्स पर जाना होगा, फिर General पर जाना होगा, इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Transfer or Reset iPhone पर टैप करें, फिर Reset पर टैप करें, इसके बाद Reset Network Settings पर टैप करें, फिर पासकोड डालें और आपके फोन की सेटिंग्स रीसेट हो जाएंगी,
साथ ही आपको बात दें की iPhone को Hard Reset करने का कोई उपाय नहीं है, हाँ अप उसे इस ऐप से क्लीन कर सकते हैं - DrFone Download Now !
DrFone ऐप क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं ?
Android के Factory Reset करने के तरीके -
अगर आपका एंड्राइड मोबाइल अनलॉक नहीं हो रहा है तो आपको अपने Android Device को Factory Reset करना होगा. इससे मोबाइल का लॉक भी टूट जाता है और मोबाइल भी बुल्कुल नए की तरह काम करने लगता है.
एंड्रॉयड मोबाईल को फैक्ट्री रीसेट करने के लिए आपको सबसे पहले आपको एंड्रॉयड के settings में जाना है उसके बाद आपको Additional settings में जाना होगा वहाँ पर आपको Backup and Reset का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है और आपको यह निर्धारित करना है की आपको किस तरह का Reset करना चाहते हैं जहां पर आपको Full Reset पर क्लिक करना है, और आपको अपने फोन का स्क्रीन लॉक का पासवर्ड डालना है जिसके बाद आयपक फोन Reset होना स्टार्ट हो जाएगा,
Android के Hard Reset करने के तरीके -
दोस्तों हमें अपने एंड्रॉयड फोन को Hard Reset करने कि जरूरत तब पड़ती है जब हमें अपने फोन का पासवर्ड नहीं पता होता है, या फिर किसी वजह से हम उसे भूल जाते हैं फिर हमें जरूरत होती है उसे Hard Reset करने का, तो वही हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड फोन को Hard Reset कर सकते हैं -
इस बारे में मैंने अपने इस वेबसाईट www.smartpku.in पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया है जिसे आप चाहे तो उसे यहाँ पर क्लिक कर के देख सकते हैं -
अपने Android फोन को Hard Reset कैसे करें ?