8 हजार वाला फोन आपकी सभी जरूरतें पूरी कर सकता है यदि अपने फोन के लिए उपयोग सीमित है जैसे फोन लगाना उठाना व्हाट्सएप फेसबुक चलाना न्यूज चैनल और मनोरंजन के लिए मूवी देखना आदि पर 24 हजार तक जायेंगे तो बहुत सारे बदलाव आपको देखने को मिलेंगे जैसे -
आपका फोन बेहतर डिजाइन के साथ आएगा उसको बनाने के लिए उपयोग किए गए पार्ट उच्च गुणवाता के होंगे,
उसमें अच्छा प्रोसेसर होगा जिससे आपके सभी काम जल्दी हो पाएंगे-
उसमें कनेक्टिविटी के साधन ज्यादा होंगे जैसे 5g Dual बैंड वाईफाई ब्लूटूथ का नया संस्करण NFC DLNA आदि जैसे फोन को टीवी में देखना है या अपने टीवी को फोन से कंट्रोल करना है आप सभी कार्य आसानी से कर पाएंगे
उसमें बेहतर संग्रहण क्षमता होगी जिससे आप ज्यादा चीजे संग्रहित कर सकेंगे जैसे एप्लिकेशन फोटो मूवी दस्तावेज आदि
उसमें बेहतर चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी जो आपके फोन को जल्दी चार्ज करके ज्यादा उपयोग करने लायक बनाएगी
उसमें बेहतर कैमरा होगा जो दिन के साथ साथ कम रोशनी में में बेहतर परिणाम देगा
उसका टच स्क्रीन ज्यादा स्मूथ होगा और उसकी चमक सामान्य फोन से ज्यादा होगी जिसके कारण धूप में भी बेहतर दिखेगा
और भी ढेर सारे बदलाव आएंगे जिसमे एक है फोन कि सिक्योरिटी कम बजट वाले फोन में ब्रोटवेयर मालवेयर भरे पड़े होते हैं जिससे आपकी निजता को या आर्थिक जोखिम का खतरा हो सकता है
इसके अलावा अलग अलग ब्रांड्स अपने अपने फोन्स में अलग अलग तरह के फीचर फोन के मूल्य के साथ देते हैं जैसे काम वाले फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर नहीं मिलता वहीं कई फोन्स तो सस्ते मोबाइल में कैरियर एग्रीगेशन जैसे बेसिक फीचर भी नहीं देते
बाकी आज के परिवेश के हिसाब से देखा जाए तो जिसमें सभी फीचर उपलब्ध हों ऐसा अच्छा फोन लेने के लिए आपको 20 से 40 हजार तक के फोन में जाना चाहिए बाकी इसके उपर भी जाया जा सकता है बाकी सबके अलग अलग उपयोग हैं बहुत लंबा टॉपिक है मेरा खुद का मत यह है कि अपनी जरूरत के हिसाब से और जेब के वजन को देखकर मोबाइल फोन खरीदना चाहिए क्योंकि आज अगर आपके पास 1 रुपया भी नहीं है तो बजाज फिनसर्व जैसी कंपनियां आपको 1 लाख का फोन बिना कोई डाउनपेमेंट दिए खरीद सकते हैं बाकी तो जो है वो है ही सही