एक छात्र को अपने पढाई के समय में पढाई के अलावा और कुछ करना उचित तो नहीं है मगर आजकल सभी अपने स्तर पर संघर्ष करते है। एक छात्र के अनेक जरूरतें हो सकती है, जिसके लिए वह अपने पिता-माता और घरवालों पर आश्रित रहता है, मगर कई बार पारिवारिक स्थिति इस प्रकार कि होती है कि छात्र अपने अभिभावकों को अतिरिक्त बोझ नहीं देना चाहते। यह एक प्रकार से छात्र की कम आयु में परिपक्वता हासिल करने जैसी है, और यह किसी भी कोने से बुरा नहीं है।
मेरी नजर में कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें कर के एक छात्र अल्पकालिक रूप से पैसे कमा सकता है, मैंने भी इन्हीं में से एक अपनाया था, जब मैं केवल 17 साल का था।
इनमे प्रमुख निम्न हैं:-
ट्यूशन:- आप क्लासेज दे सकते हैं। अगर आपने विषय जिसमें आपने पढ़ाई की है उसमें बेहतरीन योग्यता रखते हैं तो ट्यूशन दे कर अतिरिक्त आय कर सकते हैं।
- आप अंग्रेजी या कोई अन्य भाषा या विषय के जानकार हैं तो आप उनकी क्लासेज ले सकते हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
Online Survey - आप ऑनलाइन सर्वेक्षण में भाग ले कर भी अतिरिक्त धन कमा सकते हैं।
Investing in Mutual Fund : यह कम जोखिम भरा है क्योंकि यह भी अप्रत्यक्ष रूप से शेयर बाजार में हीं निवेश है मगर इसमें कुछ निवेश फिक्स्ड इनकम भी होते हैं।
Investing in RealEastate - रियल स्टेट में निवेश कर के आप कोई मकान या फ्लैट खरीद कर भाड़े पर लगा कर अच्छी रकम प्रति महीने कमा सकते हैं।
- अपने किसी मित्र के पूर्णकालिक व्यवसाय में निवेश: अगर आपका कोई मित्र किसी स्थापित व्यवसाय में है तो आप उनके साथ बात कर उनके व्यवसाय में निवेश कर सकते हैं मगर लाभ साझा करने की बात जरूर कर लें।
वैसे तो और बहुत सारे विकल्प हैं लेकिन यह आपके स्तर पर निर्भर करता है कि आप उन्हें करना चाहते हैं या नहीं, जैसे किसी होटल में पार्ट टाइम काम, कार ड्राइविंग, वेब डिज़ाइन सेवा, पुराने उपयोग किये सामान बेचना, ऑफिस की सफाई करना, या पेंट करना या किसी इवेंट पर खाना सप्लाई करना आदि।
ध्यान रखिये कि ऊपर सुझाये गए कुछ विकल्प सभी के लिए उपयुक्त नहीं हैं। इसलिए अपने रूचि और अपने सुगमता के अनुसार अपना विकल्प चुनिए।
ध्यान रखिये कि - एक बार पैसा आने लगता है तो यह बहुत आकर्षक लगता है और फिर कोई भी इसकी ओर खिंचा जाता है। आप एक छात्र हैं तो आपका पहला ध्यान केवल पढाई पर होना चाहिए। पैसा आपके लिए पहली प्राथमिकता नहीं बननी चाहिए, इसलिए पार्ट टाइम काम करते हुए अपने असली लक्ष्य को न भूलें और कोई भी फैंसला सोच समझ कर करें!!
शुरुवात केवल खर्च निकालने से ही होती है और फिर अंततः वही काम पूर्णकालिक अर्जन और जीवन का साधन बन जाता है। यह कालान्तर में आपके लिए कहीं से भी उचित नहीं है,
अनेक धन्यवाद!!!