भाई एक हफ्ते में 1 लाख तो नसीब से ही मिल सकते है 1 लाख 1 हप्ते में कमाना मुस्किल है, में ये नही कह रहा कि आप एक हफ्ते में 100000 नही कमा सकते बल्कि आज लोग ऑनलाइन एक - एक दिन के 1 लाख रु कमा रहे है वो भी घर बैठे, जिसमें उन्हे न कोई Hardwork करना पड़ रहा है, और न ही कोई प्रोडक्ट बेचना पड़ रहा है, ओर सबसे जरूरी बात ये है कि उन्होंने इसके लिए कोई इनवेस्टमेंट भी नहीं किए हैं, तो आज हम आपके साथ वही शेयर करने वाले हैं कि कैसे आप घर बैठे पैसे काम सकते हैं वो भी अनलाइन -
आप 1 हफ्ते में 1लाख कैसे कमा सकते है ?
देखो आपको ऑनलाइन 1 लाख कमाने के लिए पहले 100rs से स्टार्ट करना होगा, उसके लिए आप कोई भी ऑनलाइन अर्निग का एक बेस्ट प्लेटफार्म ढुंडे जैसे के Youtube, Blogging, Instagram,Facebook, Freelancing आदि कोई काम जिसमें आज के दिन में आपको स्कोप दिखाई दे रहा है, और आप उसमें अपना फ्यूचर कि कल्पना कर प रहे हों वैसा कोई भी प्लेटफ़ॉर्म आप चुन सकते हैं, चलिए आपको रास्ता बताते हैं , और साथ ही बताते हैं कि आप कैसे ये चीजें अपने अनुसार कर सकते हैं -
प्लेटफ़ॉर्म चुनने के बाद सबसे पहले आपको उस प्लेटफार्म के बारे में फुल नॉलेज लेना होगा और फिर उस प्लेटफार्म पर धीरे धीरे काम स्टार्ट करना होगा, और एक बात कि आपको कभी हार या निराश नहीं होना है, फिर जब आप एक बार उस प्लेटफार्म पर पैसे कमाना स्टार्ट कर दिया तो आप थोड़े ही समय में आप अपना लक्ष्य पूरा कर सकते है और आगे बढ़ सकता हैं, लेकिन याद रहे आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा, क्यूंकी अनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको पैशन्स कि जरूरत पड़ती है,
कौन कौन से प्लेटफार्म है जहां से आप काम स्टार्ट कर सकते है ?
Youtube
Affiliate marketing
Blogging
इन 5 जगह के अलावा भी कई ऐसी जगह है जहां से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, और ऑनलाइन अर्निग की एक सबसे अच्छी बात ये है कि जिस तरह आप Job करने से सीमित कमाई कर सकते है और अपने सिटी में बिज़नस करने के लिए आपको टाइम और इन्वेस्टमेंट चाहिए होगा, लिकन ऑनलाइन अर्निग में कम Investment और कम टाइम में आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते है, और नोकरी छुटने का दर और सिटी में बिज़नस करने का रिस्क लॉस का रिस्क रहता है लेकिन ऑनलाइन में कोई लॉस नही होता, अगर एक बार आप ऑनलाइन बिज़नस में आगया तो आप का स्कोप अभी बहुत ज्यादा है क्यूंकी अभी जमाना ऑनलाइन का है और लोग ऑनलाइन से जुड़ते ही जा रहे है ना कि कम हो रहे हैं। जब कोरोना महामारी आई तो जॉब और बिज़नस बंद होगया था लेकिन वही ऑनलाइन का जमाना ज्यादा ही आगे चला गया, जिसका असर आपको आज भी देखने को मिल रहा होगा
कौन -कौन से प्लेटफार्म पे क्या क्या स्कोप है?
Youtube
Youtube पे आप वीडियो बना कर पैसे कमा सकते है । सबसे पहले आपको यूट्यूब पे कोई एक टॉपिक पे यूट्यूब चैनल बनाइए और फिर उस यूट्यूब चैनल पर आप वीडियो अपलोड करना चालू करे जैसे जैसे वीडियो अपलोड होगे वैसे वैसे आपके व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ेंगे और जैसे ही आप के 1000 सब्सक्राइनर होगे और 4000 घंटे पूरे होंगे तम आप एडसेंस का अप्रूवल ले सकते है और फिर अप्रूवल मिलने के बाद आपके वीडियो पर ads लगाना शुरू होंगे और आपकी कमी भी चालू हो जाएंगी
Blogging
Blogging करने के 2 तरीके है एक फ्री जो आप ब्लॉगर पर कर सकते है जहा आपको ज्यादा महंत करनी होगी और रिजल्ट आपको धीरे धीरे मिलना
दूसरा तरीका paid है जहा आपको वर्डप्रेस पे कोईभी होस्टिंग साइट पे आपको होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी जोकि 3000 से स्टार्ट होगी
अब आप कोभी जगह पर कोईभी एक टॉपिक पकड़ ले और उसपे आर्टिकल लिखना स्टार्ट करदे फिर जैसे ही आपका ब्लॉग 1 महीने पुराना और 30 – 40 आर्टिकल लिखने के बाद आप एडसेंस का अप्रूवल ले सकते है और फिर आप अपनी कमाई स्टार्ट कर सकते है
नोट : ब्लॉगिंग करना बिहार ही मुस्कील है यहापेर आपको कई सारी बातों का ध्यान देना पड़ता है
Facebook or Instagram
Facebook or Instagram दोनों प्लेटफार्म एक जैसे ही है यह पर आप अपना पेज बनाकर उसमे रील डालनी पड़ती है और जैसे ही आप लगातार रील डालते रहते है तो 1–2 रील वायरल हो जाएगी और रील वायरल होने के बाद आपकी हर रील अच्छी पीक पकड़ेगी और आपके फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे जब आपके 10k फॉलोअर्स हो जाएंगे तो आप स्टोरी प्रमोशन और ब्रांड स्पॉन्सरसिप भी मिलना स्टार्ट हो जायेगा और आप के जब 100k से उपर फॉलोअर्स हो जाए तो आप अपनी वैल्यू प्रोवाइड कर सकते हो जैसे के इंस्टाग्राम में फॉलोअर कैसे बढ़ाएं और इसका आप हाई चार्ज कर सकते हो ।
Affiliate marketing
Affiliate marketing मेरा लास्ट टॉपिक है अब आप सोचेंगे के affiliate marketing मेरा लास्ट टॉपिक क्यूं है ? क्यूं की मेभी affilate marketing ही करता हु और अच्छा पैसा भी कमा लेता हु
Affiliate marketing क्या है ?
Affiliate marketing यानी कोई दूसरे की चीज या प्रोडेक्ट बेचकर उसका कमीसन लेना । जैसे की एमेजॉन पर कोई लैपटॉप आप दूसरे को सजेस करते हो और वो आपकी एक स्पेसफिक लिंक से वो लैपटॉप लेता है तो आपको उसमे से 2 या 3% कमीसन मिलेगा ।
अब आप ये सोचेंगे के लैपटॉप 30k या 40k का मिलेगा उसमे से 400 या 500 रुपिए का कमीसन मिलनेगा लिकन ये तो एक उदाहरण है affiliate marketing की दुनिया बिहार बड़ी है कई वेबसाइट अपने प्रोडक्स सेल करने का 50%–60% कमीसन मिलता है और गोभी 100$ से 200$ डॉलर तक और कई ऑफर में तो आपको बिहार ज्यादा कमीसन मिलता है जिसे आप एक या दो सेल में आप महीने का खर्चा निकल सकते हो ।
Affiliate marketing करे कैसे ?
Affiliate marketing करने के लिए आपको सीखना पड़ता है और सही तरीके से सीखना पड़ता है क्यूं की यह आपको क्लाइंट दूसरे देश के होते है और उनको सेल के लिए कनविंश करना पड़ता है और सेल क्लोज करनी पड़ती है क्लाइंट कहा से मिलेंगे सब कुछ आपको सीखना पड़ेगा और मेने भी सुरु सुरु में affiliate marketing सीखने के लिए एक कोर्स लिया था ।
Affiliate marketing कहा से सीखे ?
Affiliate Marketing सीखने के लिए आपको में अपना वाल एक बेस्ट कोर्स सुझाव करता हूँ जो कि एक जाने माने affiliate marketer उमर कुरेशी का है, जो कि महीने के Affiliate Ma rkiting से 4–5 लाख कमाते है और उनके साथ 2–3 लोग और भी है जो आपको प्रॉपर सिखाएंगे की Affiliate Marketing कैसे स्टार्ट करे। इस कोर्स का नाम The Digital Achiver Club हैं ।