आज हम आपको इस ब्लॉग में बताने जा रहे हैं कि आजकल का सबसे पोपुलर ऐप Truecaller कैसे आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है, हम आज आपको वो पूरी जानकारी देंगे जिससे आप इसनाइप से होने वाले खतरे (प्राइवसी के खतरे) से बच सकते हैं,
आज के युग में Truecaller का प्रयोग अधिकांश लोग करते है, हो सकता है आप भी करते होंगे, बस अपनी एक छोटी सी सुविधा के लिए कि आप इसकी मदद से अनजाने नंबर से आने वाले फोन या संदेश का पता लगा सकते है कि ये किस महाशय का नंबर है,
Truecaller इस्तेमाल करने से हमें क्या नुकसान हो सकते हैं ? |
अब बात करें तो True caller एक बड़े काम की एप्लीकेशन लगती है, क्यूंकी इसकी मदद से आप कोई भी नंबर टाइप करो और पता लगा लो कि यह किसका नंबर है, किसी भी आदमी का पूरा नाम, पता, ईमेल आइडी सबकुछ आपके सामने आ जाती है,
लेकिन क्या आपने कभी सोच है कि Truecaller को कैसे पता कि कौन सा नंबर किस महाशय का है ?
चलिए अब आपको समझाते हैं कि-
Truecaller काम कैसे करता है- जैसे ही आप Truecaller को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो वह आपसे कांटेक्ट की Permission मांगता है, और जैसे ही आप उसे यह Permission देते है वैसे ही Truecaller के पास यह अधिकार चल जाता है कि वो हमारे द्वारा बनाए गए सारे संपर्क को देख सके, ऐसे में उसके पास यह अधिकार चल गया कि Truecaller आपके सारे कांटेक्ट के साथ कुछ भी करत सकता हैं और अब कोई और किसी ऐसे नंबर को सर्च करेगा जो कि आपके कांटेक्ट में था तो अब Truecaller क्या करेगा आपने उस नंबर जो जिस नाम से सेव किया है उसको वह किसी अनजान आदमी को बता देगा, अब ऐसे में आपके privacy का खतरा बढ़ जाता है।
अब आप कहेंगे कि -
Truecaller तो बड़े काम की चीज है इसमें खतरा किस बात का ?
लेकिन जरा रुकिए Truecaller आपसे आपके कांटेक्ट की ही नहीं बल्कि कुछ और परमिशन मांगता है जिससे आपको आगे चलकर परेशानी हो सकती है।
यहां देखिए Contacts के अलावा Camera , Location , Microphone, Phone , Message , Storage इतनी सारी Permission आपसे Truecaller मांगता हैं और यह सारी Permissions देते ही TrueCaller के पास आपकी फोन कॉल्स, आप किस से बातें करते हैं, क्या बातें करते हैं, कहां रहते हैं, सारी जानकारियां Truecaller के पास चली जाती है जिससे वह इन जानकारियों को बाजार में बेच सकता है।
आपके पास आने वाले सारे मैसेज जिनमें बैंक से संबंधित ओटीपी भी हो सकता हैं वो सारे मैसेज Truecaller देख रहा है।
अब आप सोच सकते हैं कि Truecaller हमारी प्राइवेसी के लिए कितना नुकसानदायक है, यहां आपके थोड़े से फायदे के लिए आपकी अमूल्य जानकारियां अपने पास रख लेता है, तो आप एक बार Truecaller का इस्तेमाल करने से पहले जरूर सोच लीजिएगा।
जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उसे इस विषय में जानकारी मिले !
धन्यवाद,
मोबाइल फोन को हैक होने से कैसे बचाएं?
अगर फोन पानी में गिर जाए तो सबसे पहले क्या करना चाहिए?
2024 में मोबाइल से दिन के ₹500 कैसे कमाए जा सकते हैं ?