आजकल स्मार्ट फोन का उपयोग हर कोई कर रहा है। और आज के युग में स्मार्ट फोन सबकी जरूरत बनाता जा रहा है। बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई स्मार्ट फोन का इस्तेमाल का रहा है।
ऐसे समय में हमे ये डर बना रहता है कि स्मार्ट फोन कही हैक ना हो जाए या हमारी निजी जानकारी कही चोरी ना हो जाए या किसी गलत हाथों में ना पड़ जाए।
इस तरह का डर लगा रहना लाजमी है। क्योंकि कोई नही चाहेगा कि उनके साथ कुछ ऐसा गलत हो। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि हम सुरक्षित रहें और कुछ कुछ उपायों को जाने जिससे हम हैक होने से बचे रहें।
बुरा ना माने पर एक बात सच है कि " स्मार्ट फोन तो हर कोई चला रहा है पर हर कोई स्मार्ट नही होता "।
चलिए अब उन उपायों को जानते है जिससे हैक होने से खुद को और दुसरो को भी हैक होने से बचाया जा सके।
आजकल हर कोई व्हाट्सएप चला रहा है और ये बहुत ही लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। अब ऐप कहेंगे कि भला व्हाट्सएप से किस तरह हैक हो सकते है। चलिए जरा देख लेते है।
व्हाट्सएप पर बहुत सारे मैसेज आते रहते है। और आपने अगर कोई व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन किया है तो उसमे भी बहुत सारे मैसेज आते रहेंगे। तो…उसमें बहुत सारे वेबलिंक/ इंटरनेटलिंक यूआरएल आते है जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके फोन ब्राउजर में वो लिंक खुल जायेगा । अगर आपने इतना कर दिया तो समझो हैक हो गए।
तो बेहतर होगा कि ऐसा सोच समझ कर करे। मैं ये नही कहता कि सभी लिंक ऐसे होते हैं पर आपको सावधान रहना चाहिए। त्योहारों की ऐसे में ऐसे लिंक ज्यादा फॉरवर्ड होते रहते हैं। हो सकता है आपने भी कभी कोई लिंक फॉरवर्ड कर दिया ऐसा ही।
अनजान ऐप डाउनलोड करना
बहुत सारे मेल्शियस ऐप और अनजान ऐप होते है जो आप उन्हे डाउनलोड कर के इस्तेमाल करते है। जब आप उन ऐप को इंस्टॉल करते है वे ऐप अलग अलग तरह के परमिशन मांगते है और आप अक्सर उन ऐप को परमिशन दे भी देते है बिना कुछ सोचे समझे जैसे की कैमरा, स्टोरेज, कॉन्टैक्ट, माइक्रोफोन परमिशन और भी बहुत कुछ। जब की उन ऐप को काम करने के लिए ऐसा परमिशन चहिए भी नही होता है फिर भी ऐप इस तरह के बहुत सारे परमिशन मांग लेते है।
अनजान यक्ति या किसी दोस्त या फैमिली मेंबर के हाथ में फोन देना ।
सच कहूं तो 30 सेकंड्स काफी है आपके फोन को हैक करने के लिए। इतनी देर में ( 30 सेकेंड्स) आपके फोन में एक ऐप डाउनलोड करके के उसे इंस्टॉल करके और उस ऐप को हाइड किया जा सकता है। तो अगली बार सावधान रहें ।
पब्लिक इंटरनेट / फ्री वाईफाई / रेलवे वाईफाई का इस्तेमाल
अगर पब्लिक इंटरनेट का इस्तेमाल करके लेने देने करना खतरे से खाली नही है। और हैकर इस बात को अच्छे से जानते है कि लोग फ्री के इंटरनेट के पीछे भागते हैं। लेकिन शायद आपको इस बात का अंदाज नहीं होगा कि कई ऐसे फ्री वाईफाई भी होते हैं जिसे कनेक्ट करने के बाद विक्टिम द्वारा आपका फोन हैक कर लिया जा सकता है, और ये को बड़ी बात नहीं है, इसमें जैसे ही आप उस वाईफाई से कनेक्ट होते हो आपको डाटा शेयर होन शुरू हो जाता है इसके कुछ ही पल बाद आपके फोन का कंट्रोल किसी और के हाथ में आसानी से जा सकता है, तो अगली बार जब भी आपको फ्री वाईफाई मिले आप सतर्क रहें, और फ्री के चीजों से बचें,
धन्यवाद !