आजकल के ईएमआई के जमाने में हर कोई एक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहता है ताकि उसे किसी भी समान को ईएमआई पर आसानी से खरीद सके इसलिए आज हम आपसे सामने लेके आए हैं "Credit Card Kaise Banwaye" ताकि आप यह जान सकते हैं कि कैसे आप घरबैठे "Online Credit Card" बानवा सकते हैं,
एक बैंक में तो लगभग सभी का खाता (Account) होगा, और आपको उस अकाउंट के साथ आपको एक एटीएम कार्ड भी जरूर मिला होगा, वैसे तो बैंक से हमें की तरह के कार्ड दिए जाते हैं जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं, तो चलिए उसी के बारे में जानकारी प्राप्त करते है हमारे इस ब्लॉग से -
वैसे तो ATM Card के बारे में तो अधिकतर लोग जानते हैं लेकिन Credit Card को लेकर हमेशा कन्फ्यूज़ रहते है कि आखिर "Credit Card Kya Hota Hai" और "Credit Card Ka Istemal kaise karte hain?" आज हम इन दोनों के बारे में डीटेल में जानेंगे साथ ही आपको बताएंगे कि कोई भी बैंक अपने खाताधारक को क्रेडिट कार्ड देने से पहले ऐसे कौन कौन से नियम और शर्त रखते हैं जिसे न मानने पर बैंक उसे Credit Card देने से मना करत देता है।
तो आपको जानकारी दे दें कि Credit Card से घर बैठे Online लोन भी ले सकते हैं, इसमें आपको प्रधानमंत्री लोन योजना जैसे कई योजनाएं मदद भी करती है, अब ऐसे में अगर आप घर बैठे कोई छोटा मोटा बिजनस भी शुरू करना कहते हैं तो ऐसे कंपनियां आपको लोन देती है जैसे phonepe, Google Pay, और भी कई कंपनियां है जो आपको मदद करती है, आजकल Phonepe और Google Pay भी Online Loan Provide करने लगी है, अब अगर आप Credit Card लेना कहते हियाँ तो उसके बारे में आपको पूरी जानकारी प्राप्त करना होगा आपकी आपको Credit Card के फायदे और नुकसान के बारे में अच्छी तरह से पता होन चाहिए, जो आज हम आपक इस ब्लॉग के माध्यम से देने वाले हैं,
तो सबसे पहले हमलोग जानते हैं कि -
Credit Card क्या है ? (What is Credit Card)
जो Credit Card हमें बैंक द्वारा दिया जाता है वो एक तरह का Plastic Money Card होता है जो बिल्कुल बैंक से मिलने वाली एटीएम कार्ड कि तरह होता है बस इसका उपयोग अलग है, Credit Card से आप अनलाइन शॉपिंग, अनलाइन ट्रैन्सैक्शन के अलावा और भी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे - Emi Payment, Cash Withdrawal,EMI पर Online Shopping आदि करत सकते हैं,
Credit Card में बैंक जो पैसे उधार देती है उसका एक सीमा (Limit) ते होता है, जो हमारे monthly Income के हिस्साब से होता है, जो पैसा (Credit Limit) आपको बैंक देती है उसे इस्तेमाल करने के बाद आपको बैंक के द्वारा तय कि गई तारीख पर चुकाना पड़ता है, अगर आप उस पैसे को इस्तेमाल करने के बाद नहीं चुका पाते हैं तो उस स्तिथि में बैंक आपको भारी भरकम ब्याज भी लेती है जिसे आपको चुकाना पड़ता है, और वो रकम आपको बैंक को intrest सहित देना पड़ता है।
अब अगर आपको लगता है कि आप बैंक से Credit Card लेने के काबिल हैं तभी आपको लेना चाहिए, तभी आप बैंक से मिले Credit Card का लाभ ले पाएंगे अन्यथा आपको यह महंगा पड़ सकता है, बहुत ससरे लोग बैंक से Credit Card तो ले लेते हैं लेकिन उन्हे यह पता नहीं होता है कि इसके इतने फायदे और नुकसान भी हैं, और बहुत सारे ऐसे फायदे भी है जो आपको बैंक नहीं बताते हैं लेकिन इन सब चीजों को आपको खुद से जानना पड़ेगा जो आपको इस ब्लॉग में आज हम बताने वाले हैं।
क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits of Credit Card)
तो चलिए अब हम जानते हैं कि Credit Card इस्तेमाल करने से आपको कौन कौन से फायदे मिलते है, ताकि आप अपने बैंक से मिले Credit Card का पूरा लाभ ले सकें-
1. Credit Card कि मदद से आप किस भी समान को आसान किश्तों (EMI) पर खरीद सकते हैं, इसके मदद से आप किसी भी सामान को ऑनलाइन या ऑफलाइन बिना किसी Documentation के अपने Credit Card के माध्यम से Finance करवा सकते हैं जिसका भुगतान आपको किश्तों में हर महीने जमा करना होगा या फिर हर महीने आपके कहते से पैसे अपने आप कट जाएगा जिससे आपको उसे चुकाने में जायद भारी नहीं लगेगा।
2. Credit Card का सबसे बड़ा फायदा ये है कि जब भी आप कोई सामान अनलाइन खरीदते है तो आपको शॉपिंग करते समय बाद Discount (छूट) मिलता है, वह ऑफर के हिसाब से राहत है जिस सामान में जैसा ऑफर होता है उसमें आपको उतना जेदा छूट आसानी से मिल जाता है। इससे आप सामानों को काम दाम में खरीद करत उसे पूरे दामों में बेचकर पैसे भी कमा सकते है।
3. Credit Card का एक फायदा यह भी है कि आपको पैसे खर्च करने से पहले पैसा जमा करना नहीं पड़ता है, अगर आप एक Credit Card धारक है तो आप किसी भी सामान को पहले खरीद सकते है जिसका भुगतां आपको बाद में किश्तों के रूप में करना होता है।
4. Credit Card कि मदद से आप अपना Civil Score भी बढ़ सकते है, जब भी आप Credit Card से कोई सामान खरीदते है और उसका भुगतान टाइम से करते है तो बैंक कि नजर में आपका छवि बेहतर हो जाता है, जिससे आपका Civil Score तो बढ़त ही है साथ में आप बैंक से कभी भी बाद अमाउन्ट में लोन भी प्राप्त करत सकते हैं।
Credit Card के नुकसान ( Loss of Credit Card)
1. जब भी आप किसी भी बैंक से Credit Card बनवाते हैं उस समय आपको वादा किया जाता है कि आपके Credit Card से आप 0% (No Cost EMI) में सामान ले सकते हैं, लेकिन No Cost EMI के कुछ नियम और शर्तें होती है जिसका पालन न करने पर आपसे Credit Card के हर खरीददारी पर आपसे 10 से 20% तक का ब्याज लिया जा सकता है, जिसे आपको बैंक कभी नहीं बताता है ।
2. जिस प्रकार कोई Current Account में Minimum Balance निर्धारित राहत है जिसे मैन्टेन न रखने पर बैंक मिनिमम बैलन्स मैंटनेंस चार्ज के बारे में बताने के लिए मैसेज भेजता है ताकि आप उसमें बैलन्स डाले और उसके लगने वाले शुल्क से बच जाए लेकिन credit Card में ऐसा नहीं होता है, इसमें बैंक के तरफ से आपको कोई भी मेससगवे प्राप्त नहीं होगा और आपको पता नहीं चलेगा कि कब मेरा EMI काटने वाला हाइओ और कितना काटने वाला है, क्यूंकी बैंक चाहता है कि आप वो गलती करें और बैंक आपसे उसका भारी भरकम शुल्क अदा करे !
3. Credit Card का इस्तेमाल करने पर आपको हर शॉपिंग में कुछ न कुछ पॉइंट्स मिलते है जिसका इस्तेमाल करके आप Cashback प्राप्त करत सकते है, लेकिन ये बात आपको बैंक वाला आपको कभी नहीं बताएगा, इससे जब आप उस पॉइंट के बारे में अनजान होते हो और उसका लाभ नहीं उठा पाते हो और यह पॉइंट्स कुछ ही दिनों में Expire हो जाता है, तो ऐसे में बैंक का पैसा बच जाता है और बैंक का लाभ होता है।
क्रेडिट कार्ड बनवाने में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for Applying Credit Card)
- अच्छा सिविल स्कोर (Good Civil Score)
- बैंक स्टैट्मन्ट (Bank Statement)
- मोबाईल नंबर (Mobile Number)
- कम्प्लीट अड्रेस (Complete Address)
- जॉब सर्टिफिकेट (Job Certificate/ Sallary Slip)
- फोटो (Passport Size Photograph)
Credit Card कैसे बनाएं | Credit Card Kaise Banaye ?
यहाँ पर आपको Step by Step 4 तरीके बताऊँगा जिससे आप आसानी से क्रेडिट कार्ड अप्लाइ करत सकते हैं, तो चलिए देखते है -
1. Credit Card Online Apply कैसे करें ?
आज के समय में सभी बैंक (प्राइवेट और सरकारी ) अपने अपने वेबसाईट पर क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन आवेदन करने का सुविधा उपलब्ध है, अब आपका खाता जिस भी बैंक में है उस बैंक का अफिशल वेबसाईट में जाकर Online Credit Card ke liye Apply कर देना है, जिसके कुछ ही दिनों बाद आपको उस बैंक से कॉल आएगा जिसमें आसे कुछ निजी जानकारियाँ मांगेगा जिसे देने के बाद आप आसानी से अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है,
2. Credit Card Offline Apply कैसे करें ?
अगर आप ऑनलाइन अप्लाइ करने में असमर्थ हैं तो आप सीधे बैंक में जाकर Credit Card Seller या फिर Credit Card Agent से मिलकर उससे अपने क्रेडिट कार्ड बनवाने के संबंध में बात करत सकते हैं, उसके बाद आपको वह कई प्लान दिखाएगा जिसमें से आपको अपने अनुसार प्लान को चुनने के बाद आपको एक क्रेडिट कार्ड बनाने का एक फोरम मिलरगा जिसे भरकर आपको बैंक में जमा करना होगा, अब अगर आप उस बैंक के नियम और शर्त को मंजूरी देते हैं तो क्रेडिट कार्ड 15 दिनों में आपका घर पहुँच जाएगा उसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करत सकते हैं।
3. All Bank Credit Card Customer Care Number
यहाँ पर मैं आपको कुछ नामी बाँकों के क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर दे रहा हूँ जिसमें कॉल करके आप क्रेडिट कार्ड के बारे में आवश्यक जानकारी ले सकते हैं -
SBI CREDIT CARD - 1860 180 1290
HDFC CREDIT CARD - 61606161 / 6160616
ICICI CREDIT CARD - 1860 120 7777
RBL BANK CREDIT CARD - 022 6263 7777
AXIS BANK CREDIT CARD - 1-860-500-5555
KOTAK MAHINDRA BANK - 1860 266 2666
! DISCLAIMER !
बैंक या फाइनैन्स कॉम्पनी के नियम व शर्तों को अच्छी तरह से समझ करत ही हस्ताक्षर करें !
अगर समझ में न आए तो बैंक कर्मचारी से इसके विषय में जानकी प्राप्त करत लें !
यदि आप संतुष्ट नहीं है तो अपने बैंक शाखा के मैनेजर या उच्च अधिकारी से संपर्क कर लें !
इन सभी बातों का पालन न करने पर आपको परेशानी का शामन करना पड़ सकता है और आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है, कृपया इन सब चीजों में सावधानी बरतें !
इसे भी पढ़ें - Civil Score कैसे बढ़ाएं ? (How to Increase Civil Score)